ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday, 3 November 2022

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के छात्र ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन (समाचार पत्र हेतु)

 







केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के छात्र ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन


केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत तायक्वांडोे की अण्डर -14 (छात्र) प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के कक्षा 6वीं के छात्र श्रेय किमाठी ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल देहरादून संभाग, बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड का नाम किया रोशन । 


​श्रेय किमोठी दिनांक 12/10/2022 को राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए गोपेश्वर से आगरा के लिए रवाना हुआ। आगरा संभाग में 51वीं राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तायक्वांडोे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहाँ देश भर के विभिन्न संभागों के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में श्रेय किमोठी ने मुम्बई संभाग, हैदराबाद संभाग व गुवाहाटी संभाग के प्रतिभागियों को बड़े अंतर से पराजित करते हुए स्पर्धा में अपनी शानदार जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मे श्रेय ने चंडीगढ़ संभाग के प्रतिभागी को पराजित किया। दिनांक 18/10/2022 को हुए फाइनल मुकाबले में श्रेय ने आगरा संभाग को पराजित करते हुए ज्यों ही स्वर्ण पदक हासिल किया, वैसे ही उसने इतिहास रच दिया , क्योंकि एक छोटे-से पहाड़ी शहर गोपेश्वर , जहाँ सुविधाएँ सीमित ही हैं, से आकर विद्यार्थी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मज़बूत दस्तक जो दी है। 


साथ ही आपको बताते चलें कि इससे पूर्व रुड़की में श्रेय किमोठी ने संभाग स्तर पर स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर के लिए योग्यता हासिल की थी। 


​विद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने विद्यार्थी को पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया व सभी विद्यार्थियों को उससे प्रेरणा लने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...