ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Sunday 31 July 2022

संधि पीपीटी/पीडीएफ़ Sandhi PPT PDF साभार संकलन 👏👏

 




नोट :—  इन सारी सामग्री को यहाँ उपलब्ध करवाने का उद्देश्य सम्मानित अध्यापकगण व विद्यार्थियों की शैक्षिक कार्यों में सहायता करना है। इस सामग्री से कोई भी आर्थिक लाभ कमाने का कोई भी मंतव्य नहीं है। शैक्षणिक कार्यों को सरल बनाना ही परम उद्देश्य है, ताकि देश, और तेज़ी से उन्नति करे और जल्दी ही फिर से हम विश्वगुरु बने । 


      जिन भी सम्मानित अध्यापकगण ने यह सामग्री बनाई है , उन सभी का हार्दिक-हार्दिक आभार 💐💐👏👏 । फिर भी किसी भी आदरणीय को  , किसी भी सामग्री के लिए आपत्ति हो तो कृपया 8278677890 पर परिचय के साथ Whatsapp करें । वह सामग्री हटा दी जाएगी ।  धन्यवाद





✅🏆 संधि पीपीटी/पीडीएफ़

राजभाषा विभाग के कार्य Rajbhasha Vibhag ke kaary 👏साभार संकलन👏

 





🇮🇳➡️ राजभाषा विभाग के कार्य

भाषा संगम BHASHA SANGAM साभार संकलन 👏👏

 




🖼➡️  भाषा संगम की पीडीएफ़ हेतु यहाँ  Click करें। 

Friday 22 July 2022

कम अंक आना आपका भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता : सुपर मोटिवेशन : @घनश्याम शर्मा

 




कम अंक आना आपका भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता



            सीबीएसई ने दसवीं - बारहवीं के परीक्षा-परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुछ बच्चे बहुत अच्छे, कोई सबसे अच्छे तो कुछ बच्चे कुछ विषयों में सबसे अच्छे अंक लेकर आए हैं । उनके यहाँ अतीव ख़ुशी का माहौल है, होना भी चाहिए जी । इतनी बड़ी कामयाबी जो हासिल की है। 


          किंतु जिनके अच्छे अंक नहीं आए या जो इतने भी अंक न ला पाए कि अगली कक्षा में प्रोन्नत हो सकें , उनका क्या? क्या उन्हें हमेशा के लिए अपने आपको फ़ेल मान लेना चाहिए ? क्या वो किसी काम के नहीं ? क्या वो जीवन में कुछ नहीं कर पाएँगे ? ये सब जवाब ग़लत हैं मेरे दोस्त !


          ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो विद्यालयी जीवन में कुछ ख़ास नहीं कर पाए परंतु अपने जीवन में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि युगों-युगों तक कई युग उन्हें याद करके उनकी मिसालें दिया करेंगे । ... तात्पर्य है कि अंक न तो आपका वर्तमान ही और न भविष्य ही निर्धारित करते हैं। अंक महज इतना बताते हैं कि इस वर्ष आपने जो पढ़ा वो नहीं आया या आप किसी बीमारी की चपेट में थे या आपकी योजना सही नहीं थी या आपने शायद वैसी कोशिश नहीं की , जैसी आपको करनी चाहिए थी । ... और यदि इनमें से कोई भी या अन्य कोई भी कारण रहा हो ... कोई भी मतलब कोई भी तो ये इस बात का प्रमाण बिल्कुल नहीं है कि आप नाकरा हैं, अयोग्य हैं । बिल्कुल भी नहीं । आपको यदि रोना है रो लो। उदास होना है हो लो । ग़ुस्सा आ रहा है ख़ुद पर और खाना नहीं खाओगे मत खाओ। परिवार के सदस्य , पड़ौसी या अध्यापकगण डाँट मार रहे हैं तो चुपचाप सुन लो । परंतु मेरे दोस्तों , भारत के उज्ज्वल भविष्यों मेरा कहा सौ प्रतिशत सच है कि आप जीवन में महान कामों के लिए बने हो और एक छोटी-सी परीक्षा आपके बड़े से सपनों को चूर कभी नहीं कर सकती । 


        ऐसे हज़ारों उदाहरण हैं जब दसवीं- बारहवीं या कोई भी कक्षा  फ़ेल ने अपने जीवन में सैकड़ों बड़ी सफलताएँ पाईं। अभी एक पुस्तक आई थी ‘ट्वेल्थ फ़ेल’ जो कि आईएएस मनोज शर्मा की सच्ची कहानी है कि कैसे एक बारहवीं फ़ेल लड़का बाद में आईएएस जैसी संसार की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक पास करता है। 

 

         प्रिय विद्यार्थियों ! यह समय हार मानने का नहीं बल्कि हारों को हरा और डरों को डरा देने का है। 


        ऐसा एक भी क़दम जो आपके परिवार को तोड़ सकता है , बिल्कुल नहीं उठाना । आपकी माँ, पिता , भाई, बहन , अन्य परिवार जन , सबको अपार ख़ुशी देनी हैं। अभी तो बहुत सारे अवसर आने हैं बहुत कुछ पाने के लिए ... अपना लोहा मनवाने के लिए ... उत्सव मनाने के लिए ... मिठाइयाँ बँटवाने के लिए ... बस भींचकर अपनी मुट्ठियाँ , आँखों के आँसुओं को आँखों ही में ज्वाला बनाकर, धड़कनों के साथ स्वयं धड़ककर , लम्बी-लम्बी साँसे भरकर , दृढ़ संकल्पित होकर तैयार हो जाओ ख़ुशियों की बारिशों को ज़बरदस्ती अपनी माँ के आँचल में डालने के लिए... क्या अपने पिता के चेहरे पर नहीं देखना चाहते उल्लास का वो भाव , जो आपने किसी फ़िल्म में देखा होगा विजेता के पिता के चेहरे पर ... तो बस आज ही , आज क्या अभी  बना डालो एक नयी योजना जश्न की .. जीत की ... सपनों के सच होने की ... अपनों के ख़ुश होने की ... 


तो आपने कर दी ना तैयारी शुरू ...


हाँ बेटा, आप जीतने के लिए बने हो, जीने के लिए बने हो । अपने माता-पिता के सीने के लिए बने हो । 


जीतने वालों के शब्दकोश में बहाने नहीं होते 

उदासियों के लम्बे तराने नहीं होते 

वो तो ख़ुशी-ख़ुशी करते हैं अपने काम सब

हारों के उनके जीवन में ठिकाने नहीं होते 


जीवन सिर्फ़ पाने का नाम है, खोने का नहीं। हमने यहाँ सब कुछ पाया है। हम तो ख़ाली ही हाथ तो आए थे दोस्तों ...


आप निश्चित ही जीतेंगे 

जय माता की

जय बद्री-केदार 

जय जय 


::::— एक समर्पित अध्यापक का सभी विद्यार्थियों के नाम संदेश —:::



-

घनश्याम शर्मा 

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी 

(विद्यालय सह-शिक्षा गतिविधि प्रभारी ) 

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय के पास,

पठियाल धार,

गोपेश्वर,

ज़िला-चमोली

उत्तराखंड

पिन कोड :— 246401

मोब:- 8278677890

मेल :— jaimaranisati@gmail.com

समाचार : केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के बारहवीं के पहले ही बैच का परिणाम रहा शत प्रतिशत :

 











केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के बारहवीं के पहले ही बैच का परिणाम रहा शत प्रतिशत         

     सीबीएसई कक्षा बारह का परीक्षा परिणाम 22 जुलाई को घोषित हुआ, जिसमें गोपेश्वर शहर के प्रतिष्ठित केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर का परीक्षा - परिणाम शत प्रतिशत रहा । छात्रा महक नेगी ने 453 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा मनीषा बिष्ट ने 426 अंकों के साथ द्वितीय तथा छात्र आयुष नेगी ने 420 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया । साथ ही बारहवीं कक्षा के सभी परीक्षार्थी बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यह केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की बारहवीं कक्षा का पहला बैच था। इस पहले बैच का कोई भी परीक्षार्थी न तो फ़ेल हुआ और न ही पूरक परीक्षा योग्य । इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री पराग ने सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों और अध्यापकों को बधाइयाँ दीं। साथ ही उन्होंने आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए सबको प्रेरित किया । 


        इस वर्ष से केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विज्ञान संकाय का भी शुभारम्भ हो चुका है। दसवीं के परिणामों के बाद संगठन के नियमानुसार ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान और कला संकाय हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है । शिक्षा के क्षेत्र में गोपेश्वर क़स्बे का यह विद्यालय नित नई उपलब्धियाँ अपने खाते में दर्ज करवाता जा रहा है ।

Thursday 21 July 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते 28 मेडल : समाचार -पत्र हेतु

 




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते 28 मेडल




             केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित 51वीं संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर 28 मेडल झटककर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें से तीन स्वर्ण, चार रजत और इक्कीस कांस्यपदक हैं। साथ ही विद्यालय के समीर बिष्ट, श्रेय किमोठी, वर्षा फर्स्वाण, अनीषा पँवार का चयन केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु भी हुआ, वहीं प्रियांशु बिष्ट और नैना को स्टैंड बाई रखा गया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे उनकी मेहनत तथा उनके शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह का कुशल मार्गदर्शन रहा। 


             इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय में ख़ुशी का माहौल रहा। प्राचार्य श्री पराग ने विद्यालय पहुँचने पर सभी विजेताओं को बधाइयाँ दीं और जीत के सिलसिले को अनवरत जारी रखने को प्रेरित किया। मुख्यातिथि श्रीमती (डॉ. ) ममता कपरवाण , प्राचार्य बीएससी नर्सिंग कॉलेज ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों से व्यक्ति का न केवल शारीरिक विकास होता है अपितु मानसिक उन्नति और नेतृत्व कुशलता भी खेलों से पाई जा सकती है। उन्होंने सभी विजेता  विद्यार्थियों , प्रतिभागियों , उनके कोच श्री हयात सिंह , विद्यालय प्राचार्य तथा सम्पूर्ण केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के आशीर्वचन स्वरूप  बधाइयाँ दीं। 


             विद्यालय शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात को उनके कार्यों को देखते हुए प्राचार्य श्री पराग व मुख्यातिथि ने प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को भी पुरस्कारों से नवाज़ा गया । 


          कार्यक्रम का सफल-संचालन संस्कृत शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंघल ने किया। 

Saturday 9 July 2022

Art integrated project कला समेकित परियोजना Uttarakhand : Karnatka :— Kendriya Vidyalaya Gopeshwar : नवीं, दसवीं, बारहवीं

 

     





कला समेकित परियोजना (कर्नाटक) हेतु कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें :— 


🖼  नवीं

🖼  दसवीं

🖼  बारहवीं हिंदी

   केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, चमोली (उत्तराखंड)  के विद्यार्थियों द्वारा कला समेकित परियोजना (कर्नाटक) निर्माण। साधन/संसाधनों की यद्यपि कमी है, नेट ठीक नहीं, यंत्रों का अभाव, प्राकृतिक समस्याओं से दो-चार होना और अन्य भी बहुत तरह की बाधाओं को पार करते हुए यहाँ जीवन और पढ़ाई अग्रसर है। 


       विद्यार्थियों द्वारा एक प्रयास है । इस प्रयास में वे कितने सफल हुए, देखकर कृपया मार्गदर्शन करें। 

Tuesday 5 July 2022

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...