ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 31 May 2022

भगवान जगन्नाथ व रथ-यात्रा (पुरी, ओडिशा) के विषय में लगभग सारी जानकारी 👏साभार प्राप्त👏

 



साभार संकलन 👏👏🙏👏👏


   ‘विवेक ज्योति’ - यह बहुत अच्छी पत्रिका है। इसमें भगवान जगन्नाथ , उनके आविर्भाव , परिवार , रथ-यात्रा आदि सभी का विस्तार से और प्रामाणिक वर्णन है। पत्रिका से आभार के साथ ग्रहण कर आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ। 


आप सभी का स्नेह , आशीर्वाद , समर्थन और साथ मिलता रहे ...

💐💐💐💐💐


लिंक :-   पत्रिका हेतु यहाँ क्लिक करें

Saturday, 28 May 2022

VICE PRINCIPAL।UPSC।DSSSB।Vacancy।EXP. letter।Age Relax. Letter।Attesting form 👏साभार प्राप्त👏




 साभार प्राप्त :— श्री कृष्ण कौशिक जी 👏👏


         यूपीएससी (डीएसएसएसबी) उप-प्राचार्य भरती सम्बंधी चार अति महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ इस पोस्ट में आपसे साझा किए जा रहे हैं। 

ये दस्तावेज़ हैं:—

१. विज्ञापन

२. अनुभव प्रमाण पत्र

३. आयुसीमा छूट प्रपत्र

४. स्वघोषणा (साक्ष्यांकन form)


लिंक द्वारा प्राप्त करें :—   सम्बंधित काग़ज़ात हेतु यहाँ क्लिक करें


👏👏🏆🥇🏆👏👏

संज्ञा।सर्वनाम।विशेषण।क्रिया पीपीटी/पीडीएफ़/docs PPT PDF साभार संकलन 👏👏

Youtube link प्रशंसा-पत्र: द्वारा विद्यार्थी  





व्याकरण 

कृपया यहाँ क्लिक करें :—

  * संज्ञा  :— संज्ञा पीपीटी/पीडीएफ़/docs

* सर्वनाम :— सर्वनाम पीपीटी/पीडीएफ़/docs

*विशेषण :— विशेषण पीपीटी/पीडीएफ़/docs

*क्रिया  :— क्रिया पीपीटी/पीडीएफ़/docs


नोट :—  इन सारी सामग्री को यहाँ उपलब्ध करवाने का उद्देश्य सम्मानित अध्यापकगण व विद्यार्थियों की शैक्षिक कार्यों में सहायता करना है। इस सामग्री से कोई भी आर्थिक लाभ कमाने का कोई भी मंतव्य नहीं है। शैक्षणिक कार्यों को सरल बनाना ही परम उद्देश्य है, ताकि देश, और तेज़ी से उन्नति करे और जल्दी ही फिर से हम विश्वगुरु बने । 

      जिन भी सम्मानित अध्यापकगण ने यह सामग्री बनाई है , उन सभी का हार्दिक-हार्दिक आभार 💐💐👏👏 । फिर भी किसी भी आदरणीय को  , किसी भी सामग्री के लिए आपत्ति हो तो कृपया 8278677890 पर परिचय के साथ Whatsapp करें । वह सामग्री हटा दी जाएगी ।  धन्यवाद । )  

Saturday, 21 May 2022

समय सबका आता हैं , बस संयम बनाये रखें 👏👏साभार संकलन 👏 motivation unlimited🤗





 समय सबका आता हैं , बस संयम बनाये रखें :-


साल 2004  दिनेश कार्तिक नामक युवा विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना डेब्यू किया । उनका क्रिकेट जीवन परवान चढ़ रहा था और सन 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली।


दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे । दिनेश रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी कर रहे थे । उनके खास दोस्त थे तमिलनाडु की टीम के ओपनर ,जो बाद में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने , मुरली विजय । 


तो एक दिन निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के इसी साथी खिलाड़ी मुरली विजय से हुई । मुरली विजय को निकिता भा गयी। भोले भाले दिनेश कार्तिक इस बात को महसूस नहीं कर पाए। निकिता और मुरली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया । दोनों खुलकर मिलने लगे। दिनेश कार्तिक के अलावा पूरी तमिलनाडु की टीम जानती थी की मुरली विजय अपने कप्तान दिनेश की पत्नी निकिता के साथ इश्क लड़ा रहे हैं । 


फिर आया वर्ष 2012 । निकिता प्रेगनेंट हो गई । लेकिन तभी उसने धमाका करते हुए का यह बच्चा मुरली विजय का है । दिनेश कार्तिक टूट गए । उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया । तलाक के अगले ही दिन निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली । और महज 3 महीने बाद उन्हें बच्चा हो गया।


दिनेश कार्तिक डिप्रेशन में चले गए। वह मानसिक तौर पर बीमार रहने लगे । वह अपनी पत्नी और दोस्त मुरली के इस धोखे को असानी से भूला नहीं पा रहे थे। वे शराबी हो गए। सुबह से लेकर शाम तक शराब पीने लगे। वे देवदास बन गए। उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया । रणजी ट्रॉफी में भी वे असफल हो रहे थे ।


तमिलनाडु की टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गयी। और मुरली विजय को नया कप्तान बना दिया गया।असफलता का दौर यहीं नहीं थमा , उन्हें आईपीएल में भी टीम में नहीं खिलाया गया। उन्होंने जिम जाना भी छोड़ दिया । अंत में दिनेश इतना हताश हो गए कि आत्महत्या कर लेने तक की बात करने लगे।   


तभी एक दिन जिम में उनके ट्रेनर उनके घर पहुंचे । उन्होंने दिनेश कार्तिक को बुरी अवस्था में पाया । उन्होंने कार्तिक को पकड़ा और सीधा जिम लेकर आ गए।कार्तिक ने मना किया लेकिन उनके ट्रेनर ने उनकी एक न सुनी । 


उसी जिम में भारतीय स्क्वैश की महिला चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी आती थी । जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की स्थिति देखी तो ट्रेनर के साथ उन्होंने भी दिनेश कार्तिक की काउंसलिंग शुरू कर दी ।


ट्रेनर और दीपिका के मेहनत रंग लाने लगी।  अब दिनेश कार्तिक सुधार की राह पर थे । उधर दूसरी ओर मुरली विजय का खेल निरंतर डाउन होता जा रहा था । इधर मुरली विजय को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। बाद में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।


दूसरी ओर दीपिका पल्लीकल के सहयोग से दिनेश कार्तिक नेट पर जोरदार अभ्यास करने लगे थे। इसका असर दिखने लगा और दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने लगे । शीघ्र ही उन्हें आईपीएल में भी चुन लिया गया और कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बना दिया गया । दीपिका पल्लीकल के वह बहुत नजदीक आ चुके थे । उन्होंने दीपिका से शादी कर ली ।


क्रिकेट की उम्र अनुसार दिनेश अब बूढ़ा चुके थे ।भारतीय क्रिकेट टीम में अब ऋषभ पंत का आगमन हो चुका था कार्तिक समझ गए कि अब उनका कैरियर समाप्त प्राय है । उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया । इधर उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल प्रेग्नेंट हुई और उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया । दीपिका का स्क्वाश खेलना भी रुक गया ।


दीपिका और दिनेश कार्तिक की इच्छा थी कि उनका चेन्नई के संभ्रांत इलाके पोएस गार्डन एक बंगला हो । 2021 में चेन्नई के इसी इलाके में एक महलनुमा घर को खरीदने का ऑफर उनके पास आया । दिनेश ने उसे खरीदने का फैसला कर लिया । सब आश्चर्य कर रहे थे कि जब दीपिका और दिनेश दोनों ही करीब करीब खेल की दुनिया से बाहर हो चुके हैं , तब इतना महंगा सौदा वे कैसे पूरा करेंगे ?


तभी दिनेश को सूचना मिली की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी उन्हें विकेटकीपर के रूप में वापस टीम में देखना चाह रहे हैं । 2022 का आईपीएल का ऑक्शन शुरू हुआ । लेकिन इस बार चेन्नई की जगह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें खरीद लिया । दिनेश की पत्नी दीपिका ने भी खेलना शुरू किया और अपनी जुड़वा बच्चों के जन्म के महज 6 महीने बाद उन्होंने स्क्वैश की वर्ल्ड चैंपियनशिप में , ग्लास्गो शहर में , मिक्स्ड डबल के साथ महिला युगल का खिताब जीत लिया ।  उनकी पार्टनर थी जोशना पुनप्पा।  


पत्नी की सफलता और नई टीम के साथ जोड़कर दिनेश कार्तिक में भी ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने 2022 के आईपीएल में कमाल दिखाना शुरू कर दिया । एक के बाद एक मैच जिताऊ पारियां खेली और उन्हें इस आईपीएल का सबसे बड़ा फिनिशर माने जाने लगा । अभी परसों ही हुए मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर तीन छक्कों की सहायता से 30 रन ठोक डाले । मैच समाप्ति पर जब दिनेश ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो विराट कोहली ने उन्हें झुककर सम्मान दिया । आज दिनेश कार्तिक भारतीय टी20 की टीम में आने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं।  37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक इस वर्ष के आईपीएल के सबसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं ।


उनकी यह सफलता की कहानी सभी को जाननी चाहिए। नीचे गिरकर उठना किसे कहते है यह कार्तिक का जीवन बताता है। सदैव संयम बनाये रखिये । परिस्थितियों से लड़ते रहिए । 

आप अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे।

Wednesday, 4 May 2022

ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य - 2022-23 कक्षा-9,10,12 हिंदी

 

You tube लिंक










केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य 2022-23

विषय - हिंदी 

कक्षा - नवीं



  1. वाचन-कौशल :— पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट )


  1. लघुकथा लिखें :— समझदार बंदर या जादुई पेन या अन्य कोई (100 शब्द )

          

  1. संवाद (80 शब्द) :— पहाड़ और हवा या मोबाइलऔर ईयरप्लग या अन्य कोई ।


      4.  अपने मित्र के सत्संगति का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए । 


      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )





6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)


7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में) 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. ‘अनुशासन’ या ‘मोबाइल का ज़्यादा उपयोग’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । (120 शब्द) 


10. सूचना-लेखन :— ‘किसी का बैग खो गया’ विषय पर सूचना लिखें । (80 शब्द) 


11. औपचारिक मेल लिखें। (किसी भी कम्पनी के सीईओ या किसी कार्यालय के निदेशक को) 


12. कला समेकित परियोजना :— कर्नाटक की परम्परा और रीति-रिवाज ( पीपीटी व वीडियो) (ART INTEGRATED PROJECT) 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य 2022-23

विषय - हिंदी 

कक्षा - दसवीं



  1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट ) (वाचन-कौशल)


  1.  ‘बुरांश शीतल पेय’ पर या अपने द्वारा बनाई गई  ‘गोपीनाथ अगरबत्ती’’ पर विज्ञापन तैयार करें । (60 शब्द)


  1. फ़ुटबॉल मैच जीतने पर अपने मित्र को उसे बधाई संदेश प्रेषित करें। (60 शब्द) 


      4. ‘पहाड़ों का महत्त्व’ या ‘आज तकनीकी का ज्ञान कितना आवश्यक’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । 

      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )




6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)


7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में) 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. चमोली ज़िले के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते हुए मुम्बई -स्थित अपने मित्र को पत्र लिखिए । (100 शब्द) 


10. आपको किसी विद्यालय में हिंदी-अध्यापक की नौकरी पानी है। अतः विद्यालय के निदेशक को नौकरी हेतु आवेदन-पत्र लिखें। इसमें आपका स्ववृत्त (biodata) होना अति आवश्यक है। (80 शब्द) 


11.  किसी भी कम्पनी के सीईओ को औपचारिक ई-मेल भेजें, इसका विषय आप कुछ भी ले सकते हैं। (80 शब्द) 


12. कला समेकित परियोजना :- कर्नाटक का जनजीवन, भाषाओं पर पीपीटी व वीडियो (Art Integrated Project) 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य 2022-23

विषय - हिंदी 

कक्षा -  बारहवीं



  1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट ) (वाचन-कौशल अभ्यास) 


  1.  पहाड़ स्खलन/ भूस्खलन का आँखों देखा वर्णन करें। ( शब्द-सीमा 120 शब्द )

      

  1. भक्तिन पाठ का नाट्य-रूपांतरण करें । ( शब्द सीमा 60 शब्द )


      4.  ‘अभिव्यक्ति और माध्यम’ पुस्तक से पाठ संख्या 3, 4 और 5 से पाँच-पाँच प्रश्न और उत्तर करने ।

      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )





6. ‘परीक्षा-कक्ष’ या ‘ऑनलाइन शिक्षा’ विषय पर 150 शब्दों में फ़ीचर लिखिए । 


7.पाठ्य-पुस्तक में विद्यमान किसी भी कवि/लेखक पर परियोजना तैयार करें । (कवि/लेखक का परिचय, रचनाओं के नाम व रचनाओं का संक्षिप्त परिचय , पुरस्कार, आपका कवि /लेखक के बारे में विचार , उनकी रचना पर टिप्पणी और उन कवि /लेखक का काल्पनिक साक्षात्कार व अन्य यदि कुछ आपको उचित लगे ) (A4 साइज़ पेपर में) (कम-कम बीस पृष्ठों में यह कार्य करें ।)


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. रेडियो नाटक किसे कहते हैं? संक्षिप्त परिचय उदाहरण सहित । 


10.  कला समेकित परियोजना :— कर्नाटक नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण संस्कृति एवं उनकी विशेषताएँ (पीपीटी व वीडियो)  (Art Integrated Project) 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 


    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 

 

बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 


विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी





🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒








हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...