ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 4 May 2022

ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य - 2022-23 कक्षा-9,10,12 हिंदी

 

You tube लिंक










केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य 2022-23

विषय - हिंदी 

कक्षा - नवीं



  1. वाचन-कौशल :— पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट )


  1. लघुकथा लिखें :— समझदार बंदर या जादुई पेन या अन्य कोई (100 शब्द )

          

  1. संवाद (80 शब्द) :— पहाड़ और हवा या मोबाइलऔर ईयरप्लग या अन्य कोई ।


      4.  अपने मित्र के सत्संगति का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए । 


      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )





6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)


7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में) 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. ‘अनुशासन’ या ‘मोबाइल का ज़्यादा उपयोग’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । (120 शब्द) 


10. सूचना-लेखन :— ‘किसी का बैग खो गया’ विषय पर सूचना लिखें । (80 शब्द) 


11. औपचारिक मेल लिखें। (किसी भी कम्पनी के सीईओ या किसी कार्यालय के निदेशक को) 


12. कला समेकित परियोजना :— कर्नाटक की परम्परा और रीति-रिवाज ( पीपीटी व वीडियो) (ART INTEGRATED PROJECT) 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य 2022-23

विषय - हिंदी 

कक्षा - दसवीं



  1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट ) (वाचन-कौशल)


  1.  ‘बुरांश शीतल पेय’ पर या अपने द्वारा बनाई गई  ‘गोपीनाथ अगरबत्ती’’ पर विज्ञापन तैयार करें । (60 शब्द)


  1. फ़ुटबॉल मैच जीतने पर अपने मित्र को उसे बधाई संदेश प्रेषित करें। (60 शब्द) 


      4. ‘पहाड़ों का महत्त्व’ या ‘आज तकनीकी का ज्ञान कितना आवश्यक’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । 

      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )




6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)


7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में) 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. चमोली ज़िले के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते हुए मुम्बई -स्थित अपने मित्र को पत्र लिखिए । (100 शब्द) 


10. आपको किसी विद्यालय में हिंदी-अध्यापक की नौकरी पानी है। अतः विद्यालय के निदेशक को नौकरी हेतु आवेदन-पत्र लिखें। इसमें आपका स्ववृत्त (biodata) होना अति आवश्यक है। (80 शब्द) 


11.  किसी भी कम्पनी के सीईओ को औपचारिक ई-मेल भेजें, इसका विषय आप कुछ भी ले सकते हैं। (80 शब्द) 


12. कला समेकित परियोजना :- कर्नाटक का जनजीवन, भाषाओं पर पीपीटी व वीडियो (Art Integrated Project) 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य 2022-23

विषय - हिंदी 

कक्षा -  बारहवीं



  1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट ) (वाचन-कौशल अभ्यास) 


  1.  पहाड़ स्खलन/ भूस्खलन का आँखों देखा वर्णन करें। ( शब्द-सीमा 120 शब्द )

      

  1. भक्तिन पाठ का नाट्य-रूपांतरण करें । ( शब्द सीमा 60 शब्द )


      4.  ‘अभिव्यक्ति और माध्यम’ पुस्तक से पाठ संख्या 3, 4 और 5 से पाँच-पाँच प्रश्न और उत्तर करने ।

      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )





6. ‘परीक्षा-कक्ष’ या ‘ऑनलाइन शिक्षा’ विषय पर 150 शब्दों में फ़ीचर लिखिए । 


7.पाठ्य-पुस्तक में विद्यमान किसी भी कवि/लेखक पर परियोजना तैयार करें । (कवि/लेखक का परिचय, रचनाओं के नाम व रचनाओं का संक्षिप्त परिचय , पुरस्कार, आपका कवि /लेखक के बारे में विचार , उनकी रचना पर टिप्पणी और उन कवि /लेखक का काल्पनिक साक्षात्कार व अन्य यदि कुछ आपको उचित लगे ) (A4 साइज़ पेपर में) (कम-कम बीस पृष्ठों में यह कार्य करें ।)


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. रेडियो नाटक किसे कहते हैं? संक्षिप्त परिचय उदाहरण सहित । 


10.  कला समेकित परियोजना :— कर्नाटक नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण संस्कृति एवं उनकी विशेषताएँ (पीपीटी व वीडियो)  (Art Integrated Project) 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 


    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 

 

बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 


विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी





🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒








No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...