ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday, 24 February 2022

केंद्रीय विद्यालयों में उपकरण / सामग्री आदि की समयसीमा (उम्र) 👏👏 साभार प्राप्त 👏👏

 




नोट :— यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है, कृपया अपने स्तर पर भी एक बार जाँच लें । 


Period of effective life of assets :— Click here for PDF

Tuesday, 22 February 2022

विश्व चिंतन-दिवस पर गोपेश्वर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का प्रयास (प्रतिवेदन) समाचार-पत्र हेतु

 





विश्व चिंतन-दिवस पर  गोपेश्वर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का प्रयास 

     

     



  केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 22 फरवरी 2022 को विश्व चिंतन -दिवस बड़े हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने लॉर्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी पॉवेल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । मंच-संचालन विज्ञान शिक्षक श्री आजाद सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक श्री अजय कुमार  के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि लार्ड बेडेन पॉवेल लेडी पॉवेल के जन्मदिवस को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाते हैं। प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती प्रिया के निर्देशन में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सर्वधर्म-प्रार्थना कर पूरे विद्यालय को एकता के सूत्र में बांधा। प्राचार्य के निर्देशन एवं विज्ञान शिक्षक श्री आजाद सिंह के नेतृत्व में ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ़्री कैंपेन’ की शुरुआत की गई तथा विद्यालय परिसर के चारों ओर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्र कर विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय में ही इकोब्रिक्स बनाई गई। विद्यार्थियों ने कैम्पेन से सम्बंधित पोस्टर बनाकर बैनर के साथ रैली निकाली। प्राथमिक शिक्षक श्री अजय ने विद्यार्थियों से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स से संबंधित नारे लगवाए। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नेहा सैंजवाल ने स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रतिज्ञा करवाई। प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने अपने संबोधन में व्यर्थ प्लास्टिक के उपयोग के विषय में अपने विचार साझा किए तथा गोपेश्वर को व हमारे आसपास के वातावरण को हम किस प्रकार प्लास्टिक फ्री जोन बना सकते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया।

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में दिखाई दी उत्तराखंड की लोक कला , संस्कृति एवं बोलियों की झलक (प्रतिवेदन) समाचार-पत्र हेतु

 





अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में दिखाई दी उत्तराखंड की लोक कला , संस्कृति एवं बोलियों की झलक


 


          केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 21 फरवरी 2022 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर जी के कर कमलों के द्वारा माँ शारदे के चरणों में दीप-प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई।    


          मंच-संचालन कक्षा नौवीं के छात्र आदित्य एवं छात्रा अदिति के द्वारा गढ़वाली भाषा में किया गया। विद्यार्थियों ने कुमाऊं, गढ़वाली बोलियों में कविता ,गीत गायन ,नाटक , प्रदर्शनी व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया ।  कक्षा बारहवीं के छात्र अमित फर्स्वाण, कक्षा आठवीं की छात्रा महक रावत, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अनामिका चंद्रा ने गढ़वाली बोलियों में गीत-गायन कर माहौल को सुरमय बना दिया। कक्षा नौवीं के छात्र प्रियांशु बिष्ट तथा समीर द्वारा गढ़वाली मातृभाषा में ‘बकरी खो जाने’  पर नाटक प्रस्तुत किया गया। गढ़वाली बोली में कक्षा पाँचवीं की छात्रा खुशी के द्वारा कोरोना के बारे में बताया गया। कक्षा आठवीं के छात्र अनुष्का भट्ट, अक्षत भट्ट, राशि असवाल, श्रेया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के ऊपर गढ़वाली भाषा में नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा लोककला एवं संस्कृति की झलक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। जिसमें कुमाऊं , टिहरी गढ़वाल, भोटिया, गढ़वाली वेशभूषा, उत्तराखंड के कृषि संबंधी उपकरण, रसोईघर, खानपान एवं पेंटिंग्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर लिया ।


       इसी अवसर पर जी बी पंत यूनीवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी , पंतनगर में आयोजित ‘ओरेटर ऑफ़ ज़ोन’ प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त बच्चों मनीषा बिष्ट तथा सौंदर्य को प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह प्रतियोगिता ज़ोनल लेवल की थी । छात्रा अदिति नेगी ने ज़िला खेल कार्यालय गोपेश्वर द्वारा 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित किया था । मातृभाषा दिवस के मौक़े पर उसे भी प्रमाण-पत्र और ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित गया।


       निर्णायक दल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तथा प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनय में कक्षा नवमी का छात्र प्रियांशु बिष्ट ने प्रथम तथा समीर ने द्वितीय स्थान, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा में प्रथम स्थान मनीषा बिष्ट तथा द्वितीय स्थान तानिया पाल , सर्वश्रेष्ठ वक्ता में 10वीं की छात्रा आदिति नेगी प्रथम स्थान , नवमी का छात्र आदित्य ने द्वितीय स्थान, सर्वश्रेष्ठ गायक में 12वीं के छात्र अमित फर्स्वाण ने प्रथम तथा पाँचवीं की छात्रा अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सर्वश्रेष्ठ चित्रकार में कक्षा 11वीं की छात्रा नेहा ने प्रथम तथा वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती किरण सिलोरी ने मातृभाषा के सम्मान के लिए अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि यदि मातृभाषा को बढ़ावा नहीं दिया गया तो कुछ बोलियाँ हमारे समाज से ही लुप्त हो जाएँगी ।


        भूगोल विषय के स्नातकोत्तर शिक्षक श्री सचिन सनवाल द्वारा मधुर स्वर में गढ़वाली मातृभाषा में शानदार गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -२०२० को अपने वक्तव्य में प्रमुखता से अभिव्यक्त किया । उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति मातृभाषा से ही हो सकती है। 400 भाषाएँ आज विलुप्ती की ओर जा रही हैं तथा इसको बचाने के उपाय साझा किए।  लोक संस्कृति को जानने का एक सबसे बड़ा तरीका हमारी मातृभाषा ही है। प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही दिए जाने पर बल दिया गया है । राष्ट्रगान गायन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। धन्यवाद-ज्ञापन कार्यानुभव शिक्षक श्री प्रदीप द्वारा किया गया ।

Friday, 18 February 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के विद्यार्थियों की रचनाओं का समाचार-पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशन : भाग-२

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के विद्यार्थियों की रचनाओं का समाचार-पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशन 

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के होनहार प्रतिभाशाली रचनात्मक विद्यार्थियों की सृजनात्मक शक्ति को समाचार-पत्र/पत्रिकाओं में स्थान मिलना गौरव की बात है। 

 इन्हीं में से कुछ विद्यार्थियों की सृजनशीलता का आपसे परिचय ... 













 

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की छात्रा मनीषा बिष्ट ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्य-स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया गोपेश्वर का नाम रोशन (Report) (समाचार-पत्र हेतु)





 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की छात्रा मनीषा बिष्ट ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्य-स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया गोपेश्वर का नाम रोशन




               उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रतिभावान छात्रा मनीषा बिष्ट ने द्वितीय स्थान हासिल कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण गोपेश्वर शहर को गौरवान्वित कर दिया । इस प्रतियोगिता का विषय था — “मेहनत से कतराती, नशे एवं साइबर अपराध की ओर जाती हुई युवा पीढ़ी।”  उल्लेखित स्थान अर्जित करने पर होनहार छात्रा को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया । 

          

               केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -२ , एचबीके , देहरादून द्वारा 47 विद्यालयों के मध्य ‘श्री गुरु तेग़बहादुर सिंह’ जी की जयंती पर आयोजित रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का लोहा सबसे मनवा लिया । यह प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग-स्तर पर आयोजित की गई थी।  इसमें विद्यालय के प्रियांशी डिमरी सातवीं, लक्ष्य किमोठी आठवीं, सान्वी कंडारी नवीं, प्राची कण्डेरी दसवीं , महक नेगी और मनीषा बिष्ट बारहवीं ने प्रथम दो सौ विद्यार्थियों  में अपनी जगह बनाई जबकि पचास हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था ।


              विद्यालय में आयोजित अभिभावक-अध्यापक बैठक के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफ़ी देकर पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही विद्यालय के विजनरी प्राचार्य ने बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब एक बार आप जीतना शुरू करते हैं , तो जल्दी ही ये आपकी आदत बन जाती है और फिर आप हर क्षेत्र में जीतते चलते हैं । इस तरह यदि आप बेस्ट हैं तो हर मामले में बेस्ट होते हैं । इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को लगातार अच्छा करने की प्रेरणा और सभी विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विद्यालय की तरफ़ से बधाइयाँ दीं । 

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ (Report) (समाचार-पत्र हेतु )





 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़


           स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 15 से 18 साल तक के 71 विद्यार्थियों को  कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ और तीन विद्यार्थियों को प्रथम डोज़ लगाई गई । कैम्प में विद्यार्थी व अभिभावक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए ।  स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मंजूरानी बिष्ट, शिवानी बिष्ट एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरोजिनी भंडारी ने बड़े ही व्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से बच्चों का टीकाकरण किया । साथ ही दोनों ने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीक़ों से भी अवगत कराया । 

            विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन-अनुसार इस टीकाकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

           विद्यालय के अध्यापक श्री हयात सिंह , श्री रवि परमार , श्रीमती प्रिया और श्री आशीष नेगी ने टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

          अभिभावकगण ने प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यालय द्वारा किए गए समुचित व सुरक्षित प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

        

            


महात्मा गांधी के अनमोल विचारों का साभार संकलन 👏👏

 




महात्मा गांधी के अनमोल विचारों का साभार  संकलन 👏👏








कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है।


खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, वह सामंजस्य में हों।


इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए, क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं, तो भी समुद्र गंदा हो जाता है।


कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो।


व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है, वह जो सोचता है, वह बन जाता है।


ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।



धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है।


गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में।


आप जो करते हैं वह नगण्य होगा, लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है।


हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा।


किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं।


कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है।


बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी।


पहले वह आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आप पर हसेंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जाएंगे।



जब मैं सूर्यास्त और चन्द्रमा के सौंदर्य की प्रशंसा करता हूँ, मेरी आत्मा इसके निर्माता के पूजा के लिए विस्तृत हो उठती है।


शक्ति दो प्रकार की होती है, एक उत्‍पन्‍न होता है दंड के डर से और एक प्यार से। प्यार की शक्ति हमेशा हज़ार गुना ज्यादा प्रभावी होता है।


हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें, पर हम उठ सकते हैं, लड़ाई से भागने से तो यह अच्छा ही है।


मैं हिंसा का कड़ा विरोध करता हूं, क्योंकि जब ऐसा दिखता है वह अच्छा कर रहा है, तब वह अच्छाई अस्थायी होती है और वहीं जो बुराई करती है वह स्थाई होती है।


एक देश की संस्कृति दिलों में और अपने लोगों की आत्मा में रहता है।

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। एक अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।


प्रार्थना सुबह की कुंजी और शाम का सौंदर्य है।


जीवन की गति बढ़ाने की अपेक्षा भी जीवन में बहुत कुछ है।


वहां न्याय के न्यायालयों की तुलना में एक उच्च न्यायालय है और जो कि अंतरात्मा की अदालत है।


मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन।



1 The weak can never forgive. Forgiveness is the attribute of the strong.


कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#2 Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.


खुशियाँ तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों। – महात्मा गांधी के अनमोल कथन Mahatma Gandhi)


#3 You must not lose faith in humanity. Humanity is an ocean; if a few drops of the ocean are dirty, the ocean does not become dirty.


आपको इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोडना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहाँ अगर कुछ बूँदें गंदी हो भी जाएँ तो भी समुद्र गंदा। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#4 Live as if you were to die tomorrow. Learn as if you were to live forever


कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#5 An eye for an eye only ends up making the whole world blind.


एक आँख के बदले आँख ही पूरी दुनिया को अँधा बना कर समाप्त होता है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#6 The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.


अपने आपको जीवन में ढूँढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


पढ़ें : महात्मा गांधी जीवनी


#7 First they ignore you, then they laugh at you, then they fight you, then you win.


पहले वह आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आपपे हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जायेंगे। – महात्मा गांधी के सुविचार Mahatma Gandhi)


#8 It is health that is real wealth and not pieces of gold and silver.


यह स्वास्थय ही है जो हमारा सही धन है, सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ नहीं। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#9 When I admire the wonders of a sunset or the beauty of the moon, my soul expands in the worship of the creator.


जब में सूर्यास्त और चन्द्रमा के सौंदर्य की प्रसंशा करता हूँ, मेरी आत्मा इसके निर्माता के पूजा के लिए विस्तृत हो उठती है। – महात्मा गांधी उद्धरण


#10 Where there is love there is life.


जहाँ प्रेम है वहीँ जीवन है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#11 Power is of two kinds. One is obtained by the fear of punishment and the other by acts of love. Power based on love is a thousand times more effective and permanent then the one derived from fear of punishment.


शक्ति दो प्रकार के होते हैं ! एक उत्तपन होता है दंड के डर से और एक प्यार से। प्यार की शक्ति हमेशा हज़ार गुना ज्यादा प्रभावी होता है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#12 We may stumble and fall but shall rise again; it should be enough if we did not run away from the battle.


हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं; लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#13 I object to violence because when it appears to do good, the good is only temporary; the evil it does is permanent.


में हिंसा का विरोध करता हूँ क्योंकि जब ऐसा दीखता है वह अच्छा कर रहा है तब वह अच्छाई अस्थाई होती है, और जो बुराई करती है वह स्थाई होती है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Quotes in Hindi)


और पढ़ें -  बेंजामिन फ्रैंकलिन के 50+ अनमोल कथन Benjamin Franklin Quotes in Hindi

#14 A nation’s culture resides in the hearts and in the soul of its people.


एक देश की संस्कृति दिलों में और अपने लोगों की आत्मा में रहता है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#15 Prayer is not asking. It is a longing of the soul. It is daily admission of one’s weakness. It is better in prayer to have a heart without words than words without a heart.


प्रार्थना पूछना नहीं है, यह तो आत्मा की लालसा है, यह दुर्बलता का दैनिक स्वीकारोक्ति है। प्रार्थना के समय दिल लगाना बिना वचन के वचन के साथं दिल ना होने से तो बेहतर है।  – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#16 Truth is one, paths are many.


सत्य एक है, मार्ग कई।- महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#17 If patience is worth anything, it must endure to the end of time. And a living faith will last in the midst of the blackest storm.


अगर धैर्य लायक कुछ भी है, तो कोई भी आखरी वक्त तक और अगर जिन्दा विश्वास एक काले घने तूफान में भी खड़े रहने की शक्ति रखता है।– महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#18 In doing something, do it with love or never do it at all.


कुछ करना है, प्यार से करें या तो ना करें – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#19 Strength does not come from physical capacity. It comes from an indomitable will.


शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। एक अदम्य इच्छा शक्ति से आता है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#20 Prayer is the key of the morning and the bolt of the evening.


प्रार्थना सुबह की कुंजी है और शाम का सोंदर्य। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Quotes in Hindi)


#21 There is more to life than increasing its speed.


जीवन की गति बढाने की अपेक्षा भी जीवन में बहुत कुछ है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#22 You can chain me, you can torture me, you can even destroy this body, but you will never imprison my mind.


तुम मुझे चैन में बांधो, या मेरे साथ यंत्रणा या अत्याचार करो, या मेरे पुरे शारीर को नष्ट कर दो, परन्तु तुम मेरे मन को कैद नहीं कर सकते। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#23 The greatness of a nation can be judged by the way its animals are treated. 


किसी भी राष्ट्र की महानता उस राष्ट्र के पशुओं के प्रति प्रेम और व्यव्हार से पता चलता है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#24 There is a higher court than courts of justice and that is the court of conscience. It supersedes all other courts. 


वहाँ न्याय के न्यायालयों की तुलना में एक उच्च न्यायालय है और जो कि अंतरात्मा की अदालत है। यह अन्य सभी अदालतों को प्रतिस्थापित करता है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Quotes in Hindi)


#25 My religion is based on truth and non-violence. Truth is my God. Non-violence is the means of realising Him.


मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#26 Non-violence is the greatest force at the disposal of mankind. It is mightier than the mightiest weapon of destruction devised by the ingenuity of man.


अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत है। यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi 2016)


#27 In a gentle way, you can shake the world.


एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#28 To believe in something, and not to live it, is dishonest.


किसी चीज पर विश्वास करना और उसे ना जीना बईमानी है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#29 What difference does it make to the dead, the orphans, and the homeless, whether the mad destruction is wrought under the name of totalitarianism or the holy name of liberty or democracy?


मृत, अनाथ, और बेघर को इससे क्या फर्क पड़ता है कि यह विनाश सर्वाधिकार है या फिर स्वतंत्रता या लोकतंत्र के पवित्र नाम पर लायी जाती है? – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#30 A man is but the product of his thoughts what he thinks, he becomes


मनुष्य अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi)


#31 If I had no sense of humor, I would long ago have committed suicide.


अगर मुझ में हास्य की भावना ना होती तो में कब का आत्महत्या कर चूका होता। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#32 Poverty is the worst form of violence.


गरीबी, हिंसा का सबसे बुरा रूप है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#33 Anger and intolerance are the enemies of correct understanding.


क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi)


और पढ़ें -  संघी मन्दिर का इतिहास और कहानी Sanghi Temple History Story in Hindi

#34 Religion is a matter of the heart. No physical inconvenience can warrant abandonment of one’s own religion.


धर्म दिल का विषय है। कोई शारीरिक असुविधा किसी के अपने धर्म का परित्याग आश्वासन नहीं देता। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#35 Man’s nature is not essentially evil. Brut nature has been known to yield to the influence of love. You must never despair of human nature.


मनुष्य की प्रकृति हमेशा बुरी नहीं होती। बुरा स्वाभाव उत्पन्न होता है प्यार की कमी से। अपने मानव स्वाभाव को कभी निराश नहीं करना चाहिए। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#36 Satisfaction lies in the effort, not in the attainment, full effort is full victory.


संतोष प्रयास में निहित है, ना ही प्राप्ति में, पूरा प्रयास ही पूर्ण विजय है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#37 Morality which depends upon the helplessness of a man or woman has not much to recommend it. Morality is rooted in the purity of our hearts.


एक आदमी या औरत की लाचारी पर निर्भर करता है कि नैतिकता सिफारिश करने के लिए काफी नहीं है। नैतिकता हमारे दिल की शुद्धता में निहित है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#38 The day the power of love overrules the love of power, the world will know peace.


जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#39 All the religions of the world, while they may differ in other respects, unitedly proclaim that nothing lives in this world but Truth.


इस दुनिया के सभी धर्म, वैसे तो अन्य बातों में सभी धर्म अलग-अलग हैं ! लेकिन अगर हम सोचें सच्चाई के सिवा इस दुनिया में कुछ नहीं है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#40 Truth never damages a cause that is just.


सत्य कभी भी क्षति नहीं करता ! सिर्फ यही एक कारण है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#41 Fear has its use but cowardice has none.


डर का उपयोग होता है, लेकिन कायरता का कुछ नहीं है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#42 There is no ‘way to peace,’ there is only ‘peace.


शांति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शांति है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#43 The good man is the friend of all living things.


अच्छा आदमी सभी जीवित चीजों का दोस्त है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#44 I look only to the good qualities of men. Not being faultless myself, I won’t presume to probe into the faults of others.


में सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूँ , ना की उनकी गलतियों को गिनता हूँ। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#45 Faith is not something to grasp, it is a state to grow into.


विश्वास कोई बटोरने की चीज नहीं है, यह तो विकसित करने की चीज है। – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)


#46 A coward is incapable of exhibiting love; it is the prerogative of the brave.


एक कायर प्रेम का प्रदर्शन करने के काबिल नहीं है; यह बहादुर का विशेषाधिकार है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#47 To give pleasure to a single heart by a single act is better than a thousand heads bowing in prayer.


एक अधिनियम के अनुसार एक भी दिल को खुशी देने के लिए प्रार्थना में झुकना एक हजार सिर से बेहतर है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#48 Each night, when I go to sleep, I die. And the next morning, when I wake up, I am reborn.


हर रात, जब मैं सोने जाता हूँ, मैं मर जाता हूँ और अगले दिन सुबह, जब मैं उठता हूँ, मेरा पुनर्जन्म होता है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#49 Hate the sin, love the sinner.


पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#50 It is any day better to stand erect with a broken and bandaged head then to crawl on one’s belly, in order to be able to save one’s head.


किसी के सर की रक्षा के लिए, किसी के कमर पर लटकने से तो अच्छा है, टूटे हुए सर के साथ खड़े रहें। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#51 Confession of errors is like a broom which sweeps away the dirt and leaves the surface brighter and clearer.


अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देता है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#52 An error does not become truth by reason of multiplied propagation, nor does truth become error because nobody sees it.


कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#53 God sometimes does try to the uttermost those whom he wishes to bless.


भगवान कभी कभी सम्पूर्ण रूप से मदद नहीं करते जिन्हें वे आशीर्वाद देने की छह रखते हैं। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


और पढ़ें -  जॉर्ज वाशिंगटन के 51 अनमोल कथन George Washington quotes in Hindi

#54 Non-violence requires a double faith, faith in God and also faith in man.


अहिंसा को दो प्रकार से विश्वास की जरूरत होती है, भगवन पर विश्वास और मनुष्य पर विश्वास। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#55 Purity of personal life is the one indispensable condition for building up a sound education.


निजी जीवन की पवित्रता एक ध्वनि शिक्षा के निर्माण के लिए एक अनिवार्य शर्त है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#56 The essence of all religions is one. Only their approaches are different.


सभी धर्मों का सार एक है। केवल उनके दृष्टिकोण अलग हैं। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#57 An ounce of practice is worth more than tons of preaching.


थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#58 Action expresses priorities.


प्रक्रिया प्राथमिकता व्यक्त करती है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#59 There is a sufficiency in the world for man’s need but not for man’s greed.


आदमी की जरूरत के लिए नहीं बल्कि आदमी के लालच के लिए दुनिया में एक निर्भरता है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#60 Silence is the strongest speech. Slowly and gradually the world will listen to you.


मौन सबसे सशक्त भाषण है, धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#61 The real ornament of woman is her character, her purity.


महिला का वास्तविक आभूषण उसका चरित्र, उसका पवित्रता है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#62 We may have our private opinions but why should they be a bar to the meeting of hearts?


हमारे निजी राय हो सकते हैं परन्तु वह दो दिलों के बिच आने का विषय क्यों बनें। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#63 Whatever you do may seem insignificant to you, but it is most important that you do it.


आप जो भी करते है आपको तुच्छ लग सकता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप कर सकते हैं। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi Quotes in Hindi )


#64 When I despair, I remember that all through history the way of truth and love have always won. There have been tyrants and murderers, and for a time, they can seem invincible, but in the end, they always fall. Think of it–always.


जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है। कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। इसके बारे में सोचो- हमेशा। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#65 God has no religion.


भगवान का कोई धर्म नहीं है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#66 Honest disagreement is often a good sign of progress.


ईमानदार असहमति अक्सर प्रगति का एक अच्छा संकेत है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#67 Even if you are a minority of one, the truth is the truth.


व्हाले ही आप एक अल्पसंख्यक हैं, सच तो सच ही है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#68 I will not let anyone walk through my mind with their dirty feet.


मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#69 What do I think of Western civilization? I think it would be a very good idea.


मैं पश्चिमी सभ्यता के बारे में क्या सोचता हूँ ? मैं सोचता हूँ यह बहुत ही अच्छा विचार है।


#70 I offer you peace. I offer you love. I offer you friendship. I see your beauty. I hear your need. I feel your feelings.


मैं तुम्हे शांति का प्रस्ताव देता हूँ। मैं तुम्हे प्रेम का प्रस्ताव देता हूँ। मैं तुम्हारी सुन्दरता देखता हूँ। मैं तुम्हारी आवश्यकता सुनता हूँ। मैं तुम्हारी भावना महसूस करता हूँ। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#71 I am prepared to die, but there is no cause for which I am prepared to kill.


मैं मरने  के लिए तैयार हूं, लेकिन यहाँ कोई कारण नहीं है जिसके लिए मैं मरने के लिए तैयार हूँ। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#72 What we are doing to the forests of the world is but a mirror reflection of what we are doing to ourselves and to one another.


हम जो दुनिया के जंगलों के साथ कर रहे हैं वो कुछ और नहीं बस उस चीज का प्रतिबिम्ब है जो हम अपने साथ और एक दूसरे के साथ कर रहे हैं। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#73 Healthy discontent is the prelude to progress.


स्वस्थ असंतोष प्रगति के लिए प्रस्तावना है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#74 Partition is bad. But whatever is past is past. We have only to look to the future.


विभाजन बुरा है। लेकिन जो कुछ अतीत है अतीत है। हम भविष्य की ओर देखने के लिए ही मजबूर है। – महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi)


#75 Morality is contraband in war.


नैतिकता युद्ध में वर्जित है। – महात्मा गांधी के विचार

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...