ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Sunday 29 August 2021

हिंदी-पखवाड़ा सम्बंधी कुछ नई गतिविधियाँ (सुझाव ) (साभार 👏👏)

 साभार 👏👏 - श्री शिवशंकर दीक्षित 







आप सभी विद्वानों को सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻🙏🏻

विषय- हिन्दी पखवाड़ा

आइए इस बार कुछ नया जोड़कर इस  हिन्दी पखवाड़े को और रुचिकर बनाते हैं।

यद्यपि आप सब हो सकता है इसमें से कुछ आयोजन पहले से कर रहे हों लेकिन फिर भी मैं अपने स्वविवेकानुसार कुछ विषय जोड़ रहा हूॅं।

१- हिन्दी में कमेंट्री वाचन किसी भी भारतीय खेल पर (क्रिकेट को छोड़कर) समय प्रति विद्यार्थी न्यूनतम तीन मिनट।

२- संवाद अभिनय की वीडियो विषय हृदय रोग पर (विषय विज्ञान से संबंधित है,

जिससे विद्यार्थी विज्ञान के शब्दों का हिंदी में अनुवाद कर सकें) केवल हिन्दी भाषा का ही प्रयोग करें अथवा क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग नहीं करना है। वीडियो न्यूनतम तीन मिनट की रहेगी। 

३- स्वरचित कविता लेखन विषय- मेरा देश भारत/मेरा प्रिय खेल/खिलाड़ी

४- वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय- आजादी के भारत की विश्व स्तरीय क्षमताएं 

५-प्रश्नोत्तरी में -भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएं।

६- निबंध लेखन में- कंप्यूटर में हिन्दी को टाइप करने के प्रमुख साफ्टवेयर/ हिन्दी भाषा के लिए कम्प्यूटर की उपयोगिता/ कम्प्यूटर के लिए हिन्दी की उपयोगिता।

७- गायन प्रतियोगिता में- स्थानीय गीत ही रखे जाएं । 

८- पत्र लेखन में- राष्ट्रपति/राज्यपाल के नाम एक पत्र

९- समाचार लेखन

इसके अतिरिक्त आप अपने स्तर पर भी कुछ कर सकते हैं।

इसमें भी कुछ सुधारात्मक सुझाव अवश्य दें।

आपका 

'शिव'🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Thursday 12 August 2021

*#टोक्यो_ओलम्पिक_की_2 महान_घटनाएं जो स्वर्णिम इतिहास बन गईं* (साभार 👏👏संकलन ) NEP 2020 यही सिखाना चाहती है ।






👏👏 साभार संकलन :— 

 *#टोक्यो_ओलम्पिक_की_2 महान_घटनाएं जो स्वर्णिम इतिहास बन गईं* 


            *पहली घटना*


*केनिया के सुप्रसिद्ध धावक अबेल मुताई आलंपिक प्रतियोगिता में अंतिम राउंड में दौडते वक्त अंतिम लाइन से कुछ मीटर ही दूर थे और उनके सभी प्रतिस्पर्धी पीछे थे।*


*अबेल ने स्वर्ण पदक लगभग जीत ही लिया था,,,*


*इतने में कुछ गलतफहमी के कारण वे अंतिम रेखा समझकर एक मिटर पहले ही रुक गए।*


*उनके पीछे आनेवाले #स्पेन के इव्हान_फर्नांडिस के ध्यान में आया कि अंतिम रेखा समझ नहीं आने की वजह से वह पहले ही रुक गए।*


*उसने चिल्लाकर अबेल को आगे जाने के लिए कहा लेकिन स्पेनिश नहीं समझने की वजह से वह नही हिला।*


*आखिर मे इव्हान ने उसे धकेल कर अंतिम रेखा तक पहूंचा दिया ।*


*इस कारण अबेल का प्रथम तथा इव्हान का दूसरा क्रमांक आया।*


*पत्रकारों ने इव्हान से पूछा तुमने ऐसा क्यों किया ?*


*मौका मिलने के बावजूद तुमने प्रथम क्रमांक क्यों गंवाया ?*


*इव्हान ने कहा "मेरा सपना है कि हम एक दिन ऐसी मानवजाति बनाएं जो एक दूसरे को मदद करेगी ना कि उसकी भूल से फायदा उठाएगी।*


*मैने प्रथम क्रमांक नहीं गंवाया।*


*पत्रकार ने फिर कहा लेकिन तुमने कीनियाई प्रतिस्पर्धी को धकेलकर आगे लाए ।* 


*इस पर इव्हान ने कहा "वह प्रथम था ही, यह प्रतियोगिता उसी की थी।"*


*पत्रकार ने फिर कहा " लेकिन तुम स्वर्ण पदक जीत सकते थे" "तुम समझते हो उस जीतने का क्या अर्थ होता।* 


*मेरे पदक को सम्मान मिलता ?*


*मेरी मां ने मुझे क्या कहा होता ?*


*संस्कार एक पीढी से दूसरी पीढी तक आगे जाते रहते है।*


*मैने अगली पीढी को क्या दिया होता ?*


*"दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है।"*


                *दूसरी घटना*


*टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की हाई जम्प फाइनल।*


*फाइनल में इटली के जियान मारको टेम्पबरी का सामना क़तर के मुताज़ इसा बर्शिम से हुआ।*


*दोनों ने 2.37 मीटर की छलांग लगाई और बराबरी पर रहे !*


*उसके बाद ओलंपिक अधिकारियों ने उनमें से प्रत्येक को तीन और प्रयास दिए,,,*


*लेकिन वे 2.37 मीटर से अधिक तक नहीं पहुंच पाए।*


*उन दोनों को एक और प्रयास दिया गया, लेकिन उसी वक़्त टाम्पबेरी पैर में गंभीर चोट के कारण अंतिम प्रयास से पीछे हट गए।* 


*ये वो क्षण था जब मुताज़ बरशिम के सामने कोई दूसरा विरोधी नहीं था औऱ उस पल वह आसानी से अकेले सोने को जीत सकते थे !*


*लेकिन बर्शिम के दिमाग में कुछ घूम रहा था औऱ फ़िर कुछ सोचकर उसने एक अधिकारी से पूछा,,,*


*"अगर मैं भी अंतिम प्रयास से पीछे हट जाऊं तो क्या हम दोनों के बीच गोल्ड मैडल साझा किया जा सकता है ?"*


*कुछ देर बाद एक आधिकारी जाँच कर पुष्टि करता है और कहता है "हाँ बेशक गोल्ड आप दोनों के बीच साझा किया जाएगा"।* 


*बर्शिम के पास और ज्यादा सोचने के लिए कुछ नहीं था ।*


*उसने आखिरी प्रयास से हटने की घोषणा की।*


*यह देख इटली का प्रतिद्वन्दी ताम्बरी दौड़ा और मुताज़ बरसीम को गले लगा कर चिल्लाया !*

*दोनों भावुक होकर रोने लगे।*


*लोगों ने जो देखा वह खेलों में प्यार का एक बड़ा हिस्सा था जो दिलों को छूता है।*


*यह अवर्णनीय खेल भावना को प्रकट करता है जो धर्मों, रंगों और सीमाओं को अप्रासंगिक बना देता है !!!*


*इंसान का किरदार किसी भी मैडल से बड़ा है ।*


*#टोक्यो ओलंपिक 2020*

Sunday 8 August 2021

आज़ादी का अमृत महोत्सव (राष्ट्रगान अपलोड ) NOTICE

 






केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर 

KENDRIYA VIDYALAYA NUMBER - 4, BHUBANESHWAR 



*आज़ादी का अमृत महोत्सव*

(*AZADI KA AMRUT MAHOTSAV*)



Dandi Yatra  (12 March ) की याद व स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य यह कार्यक्रम संचालित है।


 *इसके अंतर्गत अगले 75 सप्ताह तक यह उत्सव अनवरत जारी रहेगा ।*


   

इस शुभ अवसर पर अपने विद्यालय में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे :—


*Activity :—*

*राष्ट्र्गान (National Anthem) दी गई साइट (site) पर अपलोड करना ।*


Site :—  https://rashtragaan.in



*कौन-कौन participate करेंगे* :::—-   

:—  सभी विद्यार्थी , सम्मानित अभिभावकगण, आदरणीय शिक्षकगण।


*Last date :— 14 अगस्त*

*कृपया अभी से 

https://rashtragaan.in   SITE पर upload करना शुरू कर दीजिए और official group में इसकी सूचना दीजिए । साथ ही बच्चों व अभिभावकगण को भी प्रेरित करिए कृपया ।*





Note :— *कक्षा-अध्यापक कृपया अपनी-अपनी कक्षा से कुल विद्यार्थी (girls+boys) , कुल parents का record भी अपने पास रखें । 14/08/2021 को यह सारा record कृपया आप official group में डाल दें ताकि समय से RO/HEAD QUARTER को भेजा जा सके ।*



*किसी भी अन्य सूचना के लिए CCA incharge से समय रहते सम्पर्क करें ।*





CCA I/C 


(प्राचार्य मैम के आदेशानुसार पत्र जारी )

Online CCA Activity No. - 7,8 (KVS)

 









केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर 

KENDRIYA VIDYALAYA NUMBER - 4, BHUBANESHWAR 



*पाठ्य-सहगामी क्रियाकलाप* 

*CCA ACTIVITY NO - 7,8*



*मराठी गीत प्रतियोगिता (एकल)*



Topic/ theme :- *Patriotic/ folk song of Maharasthra*


*KVS द्वारा winners को national level का certificate मिलेगा और अन्य prizes भी ... विद्यालय स्तर पर भी आपको प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा ।*



Time :—  3  मिनट 

Category 1 :— 6th - 8th 

Category 2 :— 9th -12th 

Date :—  02/08/2021 (Monday)

Time :— (4:00 pm से प्रारम्भ )

Platform :- G-Suite 





Judges :— 1. 

2. 

3


Note 

:— बच्चों, सबसे पहले आपको वीडियो ऑन करके आदरणीया प्राचार्या महोदया से शुरू करके अपने अध्यापकगण , साथियों आदि को सम्बोधन करना है । फिर अपना नाम , कक्षा , विभाग , विद्यालय का नाम बोलेंगे । आपके गीत की भाषा मराठी होनी अनिवार्य है और अपना परिचय भी आप मराठी में देंगे तो सही रहेगा ।


अंक विभाजन :— 

१. सुर - 25

२. ताल और लय - 25

३. शब्द एवं भाव में सामंजस्य - 25

४. समग्र प्रभाव - 25

*कुल अंक - 100*



*ध्यान दें :— केवल मराठी भाषा में ही गीत गाना होगा।*

*कृपया विस्तृत जानकारी के लिए साथ दिए गए पत्रों का अवलोकन करें ।




Thank you

CCA I/C




Principal

Date Sheet PT - 1 , MT - 2 All classes KV NO 4, Bhubaneshwar




 

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...