ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday 5 March 2021

Mapping of History of school etc.






 *केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर*


 *Following  activities are suggested for Mapping of History of the town/ locality/area/school*  :— 


*विषय-संवर्धन गतिविधियाँ :—*

(Subject Enrichment Activities) :—

(कक्षा :— सातवीं , ग्यारहवीं, बारहवीं) 

(सत्र :— 2020-21) 





*अर्धवार्षिक :—*


1. निबंध लेखन 

*विषय:— मेरा विद्यालय  और उसका आस-पास क्षेत्र : अतीत , वर्तमान और भविष्य*  (फ़ोटोज़ सहित 10 से ज़्यादा पृष्ठ ) 


2. स्वरचित कविता :— 

*विषय:— केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -4, भुवनेश्वर और मेरे अध्यापक*

(फ़ोटो सहित दस से ज़्यादा पृष्ठ ) 








*वार्षिक :—*


*1. विद्यालय की नींव की प्रथम ईंट से लेकर विद्यालय की शानदार बिल्डिंग का सफ़र आत्मकथात्मक शैली में। साथ ही इसमें नीलाद्रि विहार का भी वर्णन हो ( विद्यालय का इतिहास ) (परियोजना कार्य मयफोटोज , बीस से ज़्यादा पृष्ठ )*



*2. विद्यालय के पूर्व छात्रों , विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अर्जित उपलब्धियों को बीस से पच्चीस पृष्ठों में चित्रों से सुसज्जित करके परियोजना तैयार करनी ।*



नोट :— नयी शिक्षा नीति के अनुसार यह गतिविधि करवाई जा रही है। इसका उद्देश्य बच्चों द्वारा पूर्व छात्रों, अपने अध्यापकों , अपने विद्यालय व उसके अड़ोस-पड़ोस की उपलब्धियों और इतिहास को जानना है।





घनश्याम 

हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षक 

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...