सौजन्य से :— परी मैम
केन्द्रीय विद्यालय नं. 2, कटक
अर्धवार्षिक परीक्षा (2018-19)
कक्षा-सातवीं (VII)
विषय-हिन्दी
समय – 2 घंटे 30 मिनट पूर्णांक-80
खंड-क : अपठित बोध 15
1- अपठित गदयांश को पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 8
भारत में रहने वाले सभी पहले भारतीय है और बाद में हिन्दू या मुसलमान |हमारी जाति भारतीयता होनी चाहिए | ऐसा होने से बहुत से लाभ होंगे |पहला और सबसे अनिवार्य लाभ तो ये होगा कि समाज में हो रहे झगड़े समाप्त हो जाएंगे | सभी आपस में मेल-जोल से रहेंगे | जो समय लड़ाई-झगड़े में लगाया जाता है वह समय देश की उन्नति को दिया जा सकता है |देश के बाहर जाने पर हम भारतीय ही जाने जाते है न कि हिन्दू या मुस्लिम | सबको साथ मिलकर देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए |
क-भारत में रहने वालों की जाति क्या होनी चाहिए ? 2
ख-देश का विकास कैसे हो सकता है ? 2
ग-समाज में हो रहे झगड़े कब समाप्त हो सकते है ? 2
घ-‘भारतीय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ? 1
ड़-उपर्युक्त गदयांश से आपको क्या शिक्षा मिलती है ? 1
2-अपठित काव्यान्श को पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 7
वह पावस का प्रथम दिवस जब,
पहली बूँद धरा पर आई,
अंकुर फूट पड़ा धरती से,
नवजीवन की ले अँगड़ाई |
धरती के सूखे अधरों पर ,
गिरी बूँद अमृत-सी आकर |
वसुंधरा की रोमावलि-सी
हरी दूब पुलकी-मुसकाई |
क-वसुंधरा की रोमावलि किसे कहते है ? 2
ख-पदयांश में धरती का पर्यायवाची छाँट कर लिखों ? 2
ग-बूँद की तुलना किससे की गई है ? 1
घ-इन पंक्तियों में किस ऋतु का वर्णन है ? 1
ड़-पहली बूँद का धरती पर क्या प्रभाव पड़ा ? 1
(1)
खंड- ख (व्याकरण के सभी प्रश्न अनिवार्य ) 15
3- निम्न सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ---
क-द्वंद्व समास के चार उदाहरण लिखिए ? 2
ख-दस्तक देना , धावा बोलना, मुहाबरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग कीजिए ? 2
ग-आना प्रत्यय जोड़कर दो शब्द लिखिए ? 2
घ-हिन्दी के ‘नौ’ और दस’ शब्द से संख्यावाची शब्द बनाइए ? 2
ड़-अभि, परा, उपसर्ग से तीन-तीन उपसर्ग लिखिए ? 2
च-पृथ्वी, अमृत, से दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ? 2
छ-महेंद्र , वनौषधि, का संधि विच्छेद कीजिए ? 2
ज-कर, शब्द से दो अनेकार्थी शब्द लिखिए ? 1
खंड-ग (30)
4-पठित काव्यान्श को पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 5
कठपुतली
गुस्से से उबली
बोली-ये धागे
क्यों हैं मेरे पीछे-आगे ?
इन्हें तोड़ दो ;
मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो |
क-कवि और कविता का नाम लिखिए ? 1
ख-कठपुतली के आगे-पीछे क्या बँधा था ? 2
ग-कठपुतली क्या होना चाहती थी ? 2
5-किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए ? 3X2=6
क-हर तरह की सुख-सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहते ?
ख-पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहते हैं ?
ग-कठपुतली को गुस्सा क्यों आया ?
घ-शाम एक किसान कविता में किस ऋतु की शाम का वर्णन है ?
6-पठित गदयांश को पढ़कर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 5
चिड़िया ने कहा, “सेठ मुझे ड़र लगता है | माँ मेरी दूर है | रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी |” इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्स उसके देह को छू गया | वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उड़ी |नौकर के फैले हुए पंजे में आकर भी नहीं आ सकी | तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ !”
क-चिड़िया ने माधवदास से क्या कहा ? 1
ख-चिड़िया को क्या बोध हुआ ? 1
ग-चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था ? 1
घ-चिड़िया उड़ते हुए कहाँ पहुँची ? 1
ड़-चिड़िया क्यों सुबक रही थी ? 1
7-किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 4X2=8
क-दादा की मृत्यु के बाद के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गयी थी ? 2
ख-खिलौनेवाले के आने पर बच्चों की क्या प्रतिक्रिया होती थी ? 2
ग-पेट में कीड़े क्यों हो जाते है ? इनसे कैसे बचा जा सकता है ? 2
घ-नाटक में सबसे बुद्धिमान पात्र कौन लगा और क्यों ? 2
ड़-यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तों-चान ने अथक प्रयास क्यों किया ? 2
8-किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए ? 3X2=6
क-बकासुर क्या देखकर आश्चर्यचकित हो गया ? 2
ख-पांचाल नरेश द्रुपद की कन्या द्रौपदी के स्वयंबर कौन-कौन राजा आए थे ? 2
ग़-दुर्योधन के पक्ष में कौन-कौन महावीर थे ? 2
ग़-किसकी बात मानकर भीम जलाशय की ओर गए ? 2
खंड-घ 20
9-जुर्माना माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए ?
अथवा
चाचा जी द्वारा भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र लिखिए ? 5
10-चाक का ब्लैकबोर्ड से संवाद लिखिए ? 5
11-किसी एक विषय पर निबंध लिखिए ? 10
क-प्रात:काल का भ्रमण ख-ईद उल फ़ितर ग-रक्षाबंधन
Thank you very much sir for giving this valuable information
ReplyDelete