ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 9 September 2020

नवाचार , के वि एस : कॉविड-19 कार्य

 




केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यालयी शिक्षा के सम्बंध में निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत उठाए गए क़दम (सामूहिक /व्यक्तिगत ) :—


  1.  भारतीयता की भावना से सम्बंधित :— १. केंद्रीय विद्यालयों ने ‘ एक भारत : श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों के मध्य देशप्रेम की भावना का संचार करने सम्बंधी कई कार्यक्रम किए ।

           २. एक दूसरे राज्य  को जानने , वहाँ की संस्कृति से परिचित होने , एक दूसरे का सम्मान करने आदि के लिए पेरिंग स्टेट्स का मॉडल काफ़ी कामयाब रहा ।

          ३. बच्चों से घर से ही देशभक्ति सम्बंधी लेख , वीडियो आदि बनवाए गए । 

 

  1. हिंदी शब्दावली :— १. इसके लिए बच्चों से सुलेख लिखवाये गए । २. गूगल फ़ॉर्म से भी हिंदी शब्दावली सम्बंधित प्रश्नमाला तैयार की गई ।


  1. राजभाषा के प्रगामी प्रयोग :— १. इसके लिए यूनिकोड का उपयोग समझाया गया । २. भविष्य में हिंदी राजभाषा से होने वाले लाभों सम्बंधित लेख लिखे गए । 


  1. कॉविड -19 एवं लॉकडाउन के परिदृश्य में उठाए गए नवाचारी क़दम :— १. ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए संगठन के हर अध्यापक ने ऑनलाइन शिक्षा सम्बंधी हर ऐप्लिकेशन /सॉफ़्ट्वेर के विषय में जानकारी प्राप्त की और अच्छे से इन परिस्थितियों को संभाल लिया ।२. विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला , कविता -कहानी लेखन , शैक्षिक वीडियो का निर्माण आदि कार्यों द्वारा ऐसे माहौल में समय का सदुपयोग करने के साथ ही शिक्षा कार्य में कोई भी रुकावट नहीं आने दी । ३. कई यू-ट्यूब चैनल अस्तित्व में आए , जिन्होंने शिक्षा के गंगा का प्रवाह और भी तेज़ किया । ४. कई अध्यापकगण ने अपने ऐप्स भी बनाए और शिक्षा का प्रसार अपने चरम तक पहुँचाने की हर कोशिश की आर  सफल भी हुए।



  1. तत्संबंधित अन्य उत्कृष्ट कार्य :—  १. बच्चों ने अपनी रचनायें न केवल लिखी अपितु राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रों -पत्रिकाओं में में प्रकाशित भी करवाई । उनकी रचनात्मकता चरम पर थी इस समय में । २. सारे सह-शैक्षिक कार्य भी इस दौरान अनवरत ऑनलाइन चलते रहे ।

1 comment:

  1. धन्यवाद सर, यह बहुत अच्छा लिखा है

    ReplyDelete

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...