ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday 30 April 2020

दसवीं - 80 अंक preboard

केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग
पेरियाडिक परीक्षा तृतीय
(कक्षा दसवीं हिन्दी)
सत्र 2017-18
समय: 3:15 घंटा                                   पूर्णांक -80 
सामान्य निर्देश-
1. इस प्रश्न पत्र के चार खंड हैं- क ,,ग एवं घ 
2. सभी खंडो के प्रश्नो का उत्तर देना अनिवार्य है।
3. यथासंभव प्रत्येक खंड के उत्तर क्रमानुसार दीजिए ।
खंड 
अपठित बोध
1. निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए -                     8 
भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र मे विश्व में अपना विशिष्ट स्थान है।अंतरिक्ष कार्यक्रमों का सूत्रधार भारत मे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) है जिसकी स्थापना 1969 मे हुई। इसका मुख्यालय बंगलूरु है तथा वर्तमान मे श्री राधा कृष्णन इसके अध्यक्ष है । इसके पहले अध्यक्ष विक्रम साराभाई थे ।विक्रम साराभाई ने कृत्रिम उपग्रहों की महत्ता को अनुभव करते हुए परमाणु ऊर्जा विभाग की देख-रेख मे अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र की स्थापना कृत्रिम उपग्रह के प्रक्षेपण हेतु की । वर्ष 1962 मे अंतरिक्ष कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के साथ ही भारत मे राकेट प्रक्षेपण केंद्र स्थापित किया गया।1969 मे इसरो की स्थापना हुई और 1972 मे केंद्र सरकार ने अंतरिक्ष अनुसंधान विभाग को परमाणु ऊर्जा विभाग से स्वतंत्र कर दिया । 19 अप्रैल 1976 को प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट के प्रक्षेपण के साथ ही भारत अंतरिक्ष मे उपग्रह प्रक्षेपण करने वाले देशो मे शामिल हो गया ।
     भारत की प्रारम्भिक राकेट निर्माण तकनीक काफी हद तक इंग्लैंड और रूस जैसी थी,परंतु शीघ्र ही भारत ने दहन ईंधन का प्रयोग करने वाली राकेट प्रणाली विकसित की जो रोहणी उपग्रहों की कड़ी मे प्रक्षेपित करने हेतु विकसित की गई थी। 1970 से 1980 के दशक मे भारत ने संचार एवं दूरसंचार की आवश्यकताओं का अनुमान लगते हुए रूस की मदद से आर्यभट्ट का सफल प्रक्षेपण किया और तत्पश्यात 1979 मे प्रायोगिक उपग्रह भाष्कर -1 का प्रक्षेपण किया गया ।इसरो से अबतक लगभग 100 से अधिक कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपित और अपनी कक्षा मे सफलता पूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं । 101वें मिशन के रूप मे जी सेट 10 का प्रक्षेपण किया गया है जो अबतक का सबसे भारी उपग्रह है उपग्रह प्रक्षेपण के क्षेत्र मे भारत ना केवल आत्म निर्भर है,अपितु अन्य कई देशों के उपग्रहों को भी अंतरिक्ष मे स्थापित कर भारी विदेशी मुद्रा का अर्जन भी कर रहा है ।
1. भारत मे अंतरिक्ष कार्यक्रमों का सूत्रधार कौन है तथा इसकी स्थापना कब हुई?  2
2. परमाणु ऊर्जा विभाग की देख रेख मे अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था तथा इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?      2
3. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या था तथा इसका प्रक्षेपण कब किया गया?  2
4. भारत ने कौन सी राकेट प्रणाली विकसित की ?        
5. 101वें मिशन के रूप मे किसका प्रक्षेपण किया गया ?     1
       प्रश्न 2. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए -                   7 
प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ ?
सात साल की बच्ची का पिता तो है 
सामने गियर से ऊपर 
हुक से लटका रखी है 
काँच की चार गुलाबी चूड़ियाँ।
बस की रफ़्तार के मुताबिक 
हिलती रहती हैं,
झुककर मैंने पूछ लिया ,
खा गया मानो झटका ।
अधेड़ उम्र का मुच्छ्ड़ रोबीला चेहरा 
आहिस्ता से बोला-हाँ  साss 
लाख कहता हूँ नहीं मानती है मुनिया 
1. बच्ची का पिता तो है- पंक्ति का क्या आशय है ? 2
2. बच्ची ने चूड़िया क्यों टाँग रखी होंगी। 2 
3. लाख कहता हूँ नहीं मानती है मुनिया- पंक्ति का क्या भाव है?1
4. काँच की चार गुलाबी चूड़ियाँ मे रेखांकित पद क्या है ? 1 
5. ड्राइवर झटका क्यों खा गया? 1

खण्ड  ख
(व्यावहारिक व्याकरण) 
प्रश्न 3. निर्देशानुसार उत्तर दीजिए   1*3=3 
1. जब नेता जी ने भाषण समाप्त किया तब सबलोग चले गए ।(सरल वाक्य मे बदलिए)
2. तुम्हारे कहने पर सबलोग मान गए । (संयुक्त वाक्य मे बदलिए)
3. जब उसने श्रम नहीं किया तब वह परीक्षा मे फेल हो गया। (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
प्रश्न 4 . निर्देशानुसार उत्तर दीजिए   1*4=4 
1. प्रेमचंद्र ने गोदान उपन्यास लिखा। (कर्मवाच्य मे बदलिए)
2. पक्षियों से उड़ा जाता है । (कर्तृवाच्य मे बदलिए)
3. मैं चलता हूँ ।(भाव वाच्य मे बदलिए)
4. अनिल द्वारा बस से बाजार जाया जाता है ।( वाक्य मे प्रयुक्त वाच्य का नाम लिखिए)
प्रश्न 5. निम्नलिखित वाक्यों मे रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए -  1*4 = 4 
1. बीरबल अकबर के मंत्री थे ।
2. घर मे कौन रहता है ?
3. फल खाओ और स्वस्थ रहो ।
4. वाह! आज तो मजा आ गया ।
प्रश्न 6. काव्यान्श मे निहित रस पहचा कर लिखिए  1* 4= 4  
क. कौरवो का श्राद्ध करने के लिए 
  या कि रोने को चिता के सामने 
  शेष अब  है रह गया कोई नहीं,
  एक वृद्धा एक अंधे के सिवा 
ख. हास्य रस का एक उदाहरण दीजिए ।
ग. श्रृंगार रस का स्थायी भाव लिखिए ।
घ. उत्साह किस रस का स्थायी भाव है?
खण्ड 
प्रश्न 7. निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए 2+2+1=5 
 वही पुराना बाला जी का मंदिर जहाँ बिस्मिल्ला खाँ को नौबत खाने रियाज के लिए जाना पड़ता है । मगर एक रास्ता है बाला जी मंदिर जाने का। यह रास्ता रसूलन बाई और बतुलन बाई के यहाँ से होकर जाता है। इस रास्ते से अमीरुद्दीन को जाना अच्छा लगता है । इस रास्ते पर न जाने कितने तरह के बोल बनाव कभी ठुमरी, कभी टप्पे, कभी दादरा के मार्फत ड्योढ़ी तक पंहुचते रहते हैं । रसूलन और बतूलन जब गाती हैं तब अमीरुद्दीन को खुशी मिलती है । अपने ढेरों साक्षात्कारों मे बिस्मिल्ला खाँ साहब ने स्वीकार किया है की उन्हे अपने जीवन के आरंभिक दिनों मे संगीत के प्रति आसक्ति इन्ही गायिका बहनो को सुनकर मिली है ।
1. बिस्मिल्ला खाँ कौन थे? बाला जी मंदिर से उनका क्या संबंध है ?
2. रसूलन बाई और बतूलन बाई के यहाँ से होकर बाला जी के मंदिर जाना बिस्मिल्ला खाँ को क्यों अच्छा लगता था?
3. रियाज से क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 8. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर संक्षेप मे दीजिए- 2*4= 8 
1. लेखक ने फादर बुल्के को मानवीय करुणा की दिव्य चमक क्यों कहा है?
2. काशी मे हो रहे कौन से परिवर्तन बिस्मिल्ला खाँ को व्यथित करते थे?
3. लेखिका मन्नू भण्डारी की अपनी पिता से वैचारिक टकराहट को अपने शब्दों मे लिखिए।
4. स्त्रियों को पढ़ाने से अनर्थ होते हैं कुतर्क वादियों की इस दलील का खण्डन द्विवेदी जी ने कैसे किया है ? अपने शब्दों मे लिखिए ।
प्रश्न 9. निम्नलिखित काव्यान्श को पढ़कर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए   2+2+1=5 
 यश है या न वैभव है , मान है न सरमाया,
 जितना ही दौड़ा तू , उतना ही भरमाया ।
 प्रभुता का शरण बिम्ब केवल मृगतृष्णा है 
 हर चन्द्रिका मे छिपी एक रात कृष्णा है ।
 जो है यथार्थ कठिन उसका कर तू पूजन ।
 छाया मत छूना 
 मन होगा दुख दूना।
1. मृगतृष्णा से क्या अभिप्राय है,यहाँ मृगतृष्णा किसे कहा गया है ?
2. हर चन्द्रिका मे छिपी एक रात कृष्णा है इस पंक्ति से कवि किस तथ्य से अवगत कराना चाहता है?
3. छाया से कवि का क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न 10. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर संक्षेप मे दीजिए  2*4= 8 
1. परशुराम के स्वभाव की विशेषताएँ क्या हैं?
2. कन्यादान कविता मे वस्त्र एवं आभूषणो को शाब्दिक भ्रम क्यों कहा गया है ?
3. संगतकार की आवाज मे एक हिचक क्यों सुनाई देती है ?
4. बच्चे की मुस्कान एवं एक बड़े व्यक्ति की मुस्कान मे क्या अन्तर है?
प्रश्न 11. एही ठाइयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! का प्रतिकार्थ समझाइए -4 
खण्ड  घ
प्रश्न 12. किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर लगभग 250 शब्दों का निबंध लिखिए  10  
1. स्त्री शिक्षा का महत्व 
• शिक्षा की समान आवश्यकता 
• प्राचीन काल मे शिक्षा 
• वर्तमान स्थिति तथा समाधान 
• उपसंहार
2. बढ़ती महँगाई बेहाल जनता 
• महँगाई से त्रस्त व्यक्ति 
• महँगाई के बढ़ाने के कारण 
• महँगाई रोकने के उपाय 
• उपसंहार
3. जल-संकट 
• जल का महत्व 
• जल संकट के कारण एवं निवारण 
• उपसंहार 
प्रश्न 13. अपने विद्यालय मे सम्पन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम का विवरण देते हुए किसी  समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।
अथवा 
अनजाने मे हुई भूल के लिए पिता जी से क्षमा मागते हुए एक पत्र लिखिए । 5 
प्रश्न 14. अपने विद्यालय मे छात्रों के प्रवेश हेतु एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए । 5 
*****************---------------------------*****************

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...