ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday, 12 March 2020

150th Gandhiji Jayanti - swadeshi tour report

150 वीं गांधीजी की जयंती के उपलक्ष्य में  "स्वदेशी-भ्रमण"

           संगठन के पत्र क्रमांक     F.11029/16/2016/KVS(HQ)/Acad./Misc.Ministry/7649-7673. DATE 27/01/2020 के निर्देशानुसार गांधीजी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी वस्तुओं और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -4 ,भुवनेश्वर के विद्यार्थी और अध्यापकगण ने उत्साहपूर्वक  “स्वदेशी-भ्रमण” में भाग लिया ।   
                  प्रातः 7:30 बजे सभी विद्यालय में उपस्थित हुए और जलपान- ग्रहण किया । तत्पश्चात प्राचार्या श्रीमती अनीता दाश मैम ने सभी को यात्रा में बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी दी और मंगलमय यात्रा का आशीर्वाद देते हुए विदा किया । 
                  इस शैक्षिक और स्वदेशी भ्रमण का पहला पड़ाव कलाभूमि था , जहाँ सभी ने स्थानीय वस्तुओं को क़रीब से देखा और जाना । इस दरमियान विद्यार्थी काफ़ी उत्साहित नज़र आए । वो हर जानकारी को अपनी डायरी में स्टोर कर रहे थे और उत्सुक आँखों से मर्तबानों ,मटकों , कृषि-उपकरणों , भित्ति-चित्रों , दरियों , चक्कियों , कपड़ों आदि को देख रहे थे । यहाँ से छात्रों ने बहुत सा ज्ञान अर्जित किया । इसी तरह स्टेट म्यूज़ियम में भी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था । अंतिम पड़ाव धौलिगिरी था । सबने अपनी थकान मिटाई और वापस विद्यालय आ गए । 
                   इस “स्वदेशी-भ्रमण “ में   कक्षा तीसरी से नवीं तक के 528 विद्यार्थियों ने प्रसन्नतापूर्वक भाग लिया ।
                श्री अरबिंद साहू और श्रीमती सुचरिता पुरोहित ने संयोजक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन भली प्रकार से किया । श्रीमती ए . मीराबाई मैम ने एक कुशल संरक्षिका और मार्गदर्शिका के रूप में “स्वदेशी - भ्रमण दल “ का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया ।


No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...