सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त महोदय,
केंद्रीय विद्यालय संगठन,
भुवनेश्वर संभाग।
विषय :- सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2019 का संक्षिप्त प्रतिवेदन
महोदय,
विनयपूर्ण निवेदन है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2019 विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। 28.10.2019 से 02.11.2019 तक इस सतर्कता सप्ताह के दौरान विद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनका विवरण अग्रलिखित है :-
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का आयोजन
विषय(थीम) :- ईमानदारी : एक जीवनशैली
#कार्यक्रम-सूची#
दिनांक कार्यक्रम
28.10.2019 प्रातः 11 बजे सभी द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा
30.10.2019 पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, नारा-लेखन
31.10.2019 वोकाथन, रैली (बैनर के साथ)
01.11.2019 हिंदी व अंग्रेज़ी निबंध (ईमानदारी : एक जीवनशैली)
02.11.2019 प्रार्थना-सभा में बच्चों द्वारा भाषण
सप्ताह के दौरान विद्यार्थी कई अन्य संस्थानों जैसे :- पावरग्रिड आदि में भी गए । बैनर, सोशलमीडिया, घोषणाओं के द्वारा जागरूकता का व्यापक प्रचार किया गया व ईमानदारी को अपने जीवन में अपनाने का अनुरोध सबसे किया गया। विद्यालय के चारों ओर रैली व नारों द्वारा लोगों में जागरूकता फैलायी गयी। जैविक खेती के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक श्री अजय सिंह राजपूत व उनकी टीम ने भी विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई ।
समन्वयक
श्री घनश्याम
प्राचार्य
(श्रीमती अनीता दाश)
No comments:
Post a Comment