केंद्रीय विद्यालय, बेंगडूबी
आवधिक परीक्षा -02 सत्र 2019-20
कक्षा 11 समय-2:00 घंटे विषय- हिन्दी अंक - 50
खंड ‘क’
1. अपठित गदयांशो को पढ़कर निम्न प्रश्नों केउत्तर लिखिए | 1x5=5 अंक
सामाजिक समानता का अभिप्राय है कि सामाजिक क्षेत्र में जाति धर्म व्यवसाय रंग आदि के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए सबको समान समझा जाए और सबको समान सुविधाएं दी जाएं हमारे देश में सामाजिक समानता का अभाव है जाति प्रथा के कारण करोड़ों व्यक्ति समाज में अछूत के रूप में रहते हैं उन्हें समाज से बहिष्कृत समझा जाता है और सामाजिक अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है हमारी समाज में लड़कियों के साथ भी भेदभाव बढ़ता जाता है माता-पिता भी उन्हें वे सुविधाएं नहीं देते जो वे अपने लड़के को देते हैं इस प्रकार की असमानता से बहुत सी लड़कियों का शारीरिक और मानसिक विकास सुचारू रूप से नहीं हो पाता इससे समाज की उन्नति में बाधा पड़ती है इस प्रकार की समानता का दूर होना आवश्यक है नागरिक समता का अर्थ है कि राज्य में नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हो कानून और न्यायालयों में गरीब अमीर और ऊंच-नीच का कोई भेद न किया जाए ठंड से कोई अपराधी बच ना सके उसी प्रकार राज्य के प्रत्येक नागरिक को राज्य कार्य में समान रूप से भाग लेने का मत देने का सरकारी नौकरी प्राप्त करने का तथा राज्य की ऊंची से ऊंची पद को अपनी योग्यता के बल पर प्राप्त करने का अधिकार राजनीतिक समानता का द्योतक है।
प्रश्न :
क- सामाजिक समानता से क्या अभिप्राय है?
ख- हमारे देश में सामाजिक असमानता किस रूप में है?
ग- नागरिक समानता से क्या अभिप्राय है?
घ- लड़कियों का शारीरिक और मानसिक विकास सुचारू रूप से क्यों नहीं हो पाता?
च- राजनीतिक समानता किसे कहते हैं?
2-निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए 1x5=5 अंक
जब तक साथ एक भी दम हो, हो अवशिष्ट एक भी धड़कन
रखो आत्म गौरव से ऊंची पलकें, ऊंचा सिर, ऊंचा मन
एक बूंद भी रक्त शेष हो, जब तक तन में है शत्रुंजय
दीन वचन मुख से न ऊंचारो ,मानो नहीं मृत्यु का भी भय
निर्भय स्वागत करो मृत्यु का, मृत्यु एक है विश्राम- स्थल
जीव जहां से फिर चलता है, धारण कर नव जीवन –संबल
मृत्यु एक सरिता है जिसमें, श्रम से कातर जीव नहा कर
फिर नूतन धारण करता है, काया रूपी वस्त्र बहाकर
प्रश्न-
क- कवि मृत्यु का स्वागत करने के लिए क्यों कहता है?
ख- इस कविता में किस प्रकार का जीवन जीने की प्रेरणा दी गई है ?
ग-मृत्यु को सरिता क्यों कहा गया है ?
घ-शत्रुंजय का क्या अर्थ है ?
च-इस कविता का शीर्षक लिखिए |
खंड ख
3- निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो के उत्तर लिखिए- 2*3=6 अंक
क-माली और चपरासी ने पेड़ के नीचे दबा आदमी देखकर उसकी सहायता क्यों नहीं की? वे अपने अधिकारियों को बताने क्यों चल दिए?
ख-रजनी के चरित्र की विशेषताएं लिखिए।
ग- आखरी शेर में गुलमोहर की चर्चा हुई है। क्या उसका आशय एक खास तरह के फूलदार वृक्ष से है या उसमें कोई सांकेतिक अर्थ निहित है ? समझा कर लिखें।
4-- निम्नलिखित में से किसी एक पर निबंध लिखें जो कि डेढ़ सौ शब्दों का हो- 5 अंक
1- मेरे सपनों का भारत
ख-जातिवाद और सांप्रदायिकता
ग-प्रदूषण की समस्या
घ-मोबाइल से लाभ एवं हानि
खंड ग
5- निंलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 2*3=6 अंक
हे भूख! मत मचल,
प्यास! तड़प मत
हे नींद मत सता
क्रोध! मचा मत उथल पुथल
हे मोह! पास अपने ढील
लोभ! मत ललचा
हे मद ! मत कर मदहोश
ईर्ष्या ! जला मत
ओ चराचर ! मत चूक अवसर
आई हूं संदेश लेकर चन्नमल्लिकार्जुन का
क-कवयित्री भूख प्यास क्रोध मोह आदि से क्या प्रार्थना करती है और क्यों ?
ख-कवयित्री किस अवसर से न चूकने की प्रेरणा देती है?
ग-कवयित्री किसके प्रति समर्पित है
6-गद्यांश के आधार पर उत्तर दीजिए 2x5=10 अंक
दूसरे दिन माली ने चपरासी को बताया चपरासी ने क्लर्क को क्लर्क ने हेड क्लर्क को| थोड़ी ही देर में सेक्रेटेरियट में अफवाह फ़ैल गई थी दबा हुआ आदमी शायर है |बस फिर क्या था लोगों का झुंड का झुंड शायर को देखने के लिए उमड पड़ा इसकी चर्चा शहर में भी फैल गई और शाम तक गली गली से शायर जमां होने शुरु हो गए| सेक्रेटेरियट का लॉन भांति-भांति के कवियों से भर गया और दबे हुए आदमी के चारों ओर कवि सम्मेलन का सा वातावरण उत्पन्न हो गया| सेक्रेटेरियट के कई क्लर्क और अंडर सेक्रेटरी तक जिन्हें साहित्य और कविता से लगाव था ,रुक गए| कुछ शायर दबे हुए आदमी को अपनी कविताएं और दोहे सुनाने लगे |कई क्लर्क उसको अपनी कविता पर आलोचना करने को मजबूर करने लगे।
1- इस गद्यांश के मूल पाठ तथा लेखक का नाम लिखिए|
2- माली को कैसे पता चला कि पेड़ के नीचे दबा हुआ आदमी शायर है ?
3- शायर के दबने का समाचार सुनकर सचिवालय में कैसा दृश्य उपस्थित हो गया?
4- इस वर्णन के आधार पर कवियों के व्यवहार पर टिप्पणी कीजि|
5- इस गद्यांश का व्यंग्य स्पष्ट कीजिए
7- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 2*4=08 अंक
क-वॉच डॉग पत्रकारिता किसे कहते हैं ?
ख-पेज तीन पत्रकारिता किसे कहते हैं ?
ग-विशेष सी कृत पत्रकारिता किसे कहते हैं ?
घ-पीत पत्रकारिता किसे कहते हैं?
8- कोलगेट मंजन नामक कंपनी में फील्ड एजेंट पद के लिए मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखिए तथा अपना स्ववृत्त भी तैयार कीजिए। 5 अंक
No comments:
Post a Comment