केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 कलाइकुंडा
मासिक परीक्षा- 3
2019-20
हिन्दी
कक्षा – दसवीं
समय:तीन घंटेपूर्णांक:80
निर्देश: इस प्रश्न पत्र के चार खंड हैं
सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य हैं
खण्ड-’क’
1) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर छांटकर लिखिए :-2+2+2+2=8
डॉक्टर साहब की मोटर चली गई । बूढ़ा कई मिनट तक मूर्ति की भाँति निश्चल खड़ा रहा । संसार में ऐसे मनुष्य भी होते हैं ,जो अपने आमोद - प्रमोद के आगे किसी की जान की परवाह नहीं करते , शायद इसका उसे अब भी विश्वास न आता था । सभ्य संसार इतना निर्मम इतना कठोर है , इसका ऐसा मर्मभेदी अनुभव अब तक उसे न हुआ था। वह उन पुराने ज़माने जीवों में था,जो लगी आग को बुझाने,मुर्दे को कंधा देने , किसी के छ्प्पर को उठाने और किसी कलह को शांत करने के लिए सदैव तैयार रहते थे । जब तक बूढ़े को मोटर दिखाई दी, वह खड़ा टकटकी लगाए ताकता रहा । शायद उसे अब भी डॉक्टर साहब के लौट आने की आशा थी। फिर उसने कहारों से अपने बीमार बेटे की डोली उठाने को कहा । चारों ओर से निराश होकर वह डॉक्टर के पास आया था । यहाँ से निराश होकर फिर वह किसी दूसरे डॉक्टर के पास नहीं गया । किस्मत ठोक ली।
(1) बूढ़े को क्या विश्वास नहीं आता था ?
(2) बूढ़ा इतनी देर तक मोटर क्यों देखता रहा ?
(3) वह फिर किसी और डॉक्टर के पास क्यों नही गया ?
(4) ‘किस्मत ठोकना’ मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य प्रयोग कीजिये ?
प्रश्न २:- निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-7
यदि फूल नहीं बो सकते तो काँटे कम-से-कम मत बोओ !
है अगम चेतना की घाटी, कमजोर बड़ा मानव का मन
ममता की शीतल छाया में, होता कटुता का स्वयं शमन|
ज्वालाएँ जब घुल जाती हैं, खुल-खुल जाते हैं मुंदे नयन
हो कर निर्मलता में प्रशांत, बहता प्राणों का क्षुब्ध पवन |
संकट में यदि मुसका न सको, भय से कातर मत रोओ
यदि फूल नहीं बो सकते तो, काँटे कम-से-कम मत बोओ |
(क) ‘फूल बोने’ और ‘काँटे बोने’ का प्रतीकार्थ क्या है ? १
(ख) मन किन स्थितियों में अशांत होता है और कैसी स्थितियाँ उसे शांत कर देती हैं ? 2
(ग) संकट आ पड़ने पर मनुष्य का व्यवहार कैसा होना चाहिए और क्यों ? 2
(घ) मन में कटुता कैसे आती है और वह कैसे दूर हो जाती है ? 2
खण्ड - ख
3) निर्देशानुसार उत्तर दीजिए :-1*5=5
क) वाक्य –भेद बताइए -अ- यदि वर्षा होती तो फ़सल अच्छी होती ।
ब- यहां पहले मेरा खेत था परंतु अब यहां विद्यालय बन गया है ।
ख- ) रेखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए-
अ- महेश बोला कि मैं कल केरल जा रहा हूं ।
ब- जो वीर और साहसी होते हैं वे अपने प्राणों की भी चिंता नहीं करते।
स- बच्चे वैसे करते हैं जैसे उन्हें सिखाया जाता है ।
4) निर्देशानुसार उत्तर दीजिए :-1*5=5
क) मैने गाना गाया । (कर्मवाच्य में बदलें)
ख) मैं अब चल नहीं पाता । (भाववाच्य में बदलें)
ग) बच्चा रोता है । (वाच्य-भेद )
घ) प्रात: होते ही पक्षी कलरव करने लगे । (संयुक्त वाक्य )
ड ) सूर्योदय हुआ और ओस की बूंदें गायब हो गईं । (सरल वाक्य )
5) निर्देशानुसार पद –परिचय दीजिए :-1*5=5
क- रमेश दसवीं कक्षा में पढ़ता है । (दसवीं)
ख- यतीन ने निबंध लिखा । (निबंध)
ग) मोहिनी मेरे घर धीरे –धीरे आई ।( धीरे –धीरे)
घ) अहा! कितना सुंदर फूल है । ( अहा )
(ड) आज भी भारत में अनेक अभिमन्यु हैं ।(अभिमन्यु )
खण्ड - ग
6) निम्नलिखित पठितगदयांशकोध्यानपूर्वक पढ़करनीचेदिएगएप्रश्नोंके सही उत्तर छांटकर लिखिए:-2+2+1=5
जन्मी तो मध्य प्रदेश के भानपुरा गांव में थी, लेकिन मेरी यादों का सिलसिला शुरू होता है अजमेर के ब्रम्हपुरी मोहल्ले के उस दो मंजिला मकान से, जिस की ऊपरी मंजिल में पिताजी का साम्राज्य था, जहां वे निहायत अव्यवस्थित ढंग से फैली पुस्तकों पत्रिकाओं और अखबारों के बीच या तो कुछ पढ़ते रहते थे या फिर' डिक्टेशन' देते रहते थे। नीचे हम सभी भाई बहनों के साथ रहती थी हमारी बेपढी़ लिखी व्यक्तित्व विहीन माँ..... सवेरे से शाम तक हम सब की इच्छाओं और पिताजी की आज्ञाओं का पालन करने के लिए सदैव तत्पर। अजमेर से पहले पिताजी इंदौर में थे जहां उनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी, सम्मान था,नाम था। कांग्रेस के साथ-साथ वे समाज सुधार के कामों से भी जुड़े हुए थे।
शिक्षा के वे केवल उपदेश ही नहीं देते थे, बल्कि उन दिनों अाठ- आठ, दस- दस विद्यार्थियों को अपने घर रखकर पढ़ाया है जिनमें से कई तो बाद में ऊंचे ऊंचे ओहदों पर पहुंचे ।
ये उनकी खुशहाली के दिन थे और उन दिनों उनकी दरियादिली के चर्चे भी कम नहीं थे। एक ओर वे बेहद कोमल और संवेदनशील व्यक्ति थे तो दूसरी अोर बेहद क्रोधी और अहंवादी।
१. अपने घर परिवार के बारे में बचपन की कौन-कौन सी यादें लेखिका के साथ हैं?
२. इंदौर में लेखिका के पिता के खुशहाली भरे दिनों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए?
३. लेखिका की माता का व्यक्तित्व उसके पिता के व्यक्तित्व से किस तरह अलग था?
7) निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही चार प्रश्नों उत्तर दीजिए। 2+2+2+2=8
(क) 'मन्नू भंडारी की मां त्याग और धैर्य की पराकाष्ठा थी - फिर भी लेखिका के लिए आदर्श ना बन सकी ।'- क्यों ?
(ख) बिस्मिल्लाह खां को शहनाई की मंगल ध्वनि का नायक क्यों कहा गया है ?
(ग) लेखक ने फादर बुल्के को 'मानवीय करुणा की दिव्य चमक' क्यों कहा है?
(घ) 'फादर को याद करना एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा है'-- आशय स्पष्ट कीजिए ?
(ड) 'मेरे मालिक सुर बख्श दे । सुर में वह तासीर पैदा कर कि आंखों से सच्चे मोती की तरह अनगढ़ आंसू निकल आएं ।' -- आशय स्पष्ट कीजिए ।
(च) 'लखनवी अंदाज' पाठ में नवाब साहब के माध्यम से नवाबी परंपरा पर व्यंग्य है । स्पष्ट कीजिए ।
8) निम्नलिखित पद्यांश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-2+2+1 =5
हरि हैं राजनीति पढ़ी आए।
समुझि बात कहत मधुकर के ,समाचार सब पाए।
इक अति चतुर हुते पहिलैे ही, अब गुरु ग्रंथ पढ़ाए।
बड़ी बुद्धि जानी जो उनकी, जोग-संदेस पठआए ।
ऊधौ भले लोग आगे के, पर हित दोलत धाए ।
अब अपनै मन फेर पाइहैं, चलत जु हुते चुराए ।
ते क्यों अनीति करैं आपुन, जे और अनीति छुड़ाए ।
राज धर्म तौ यहै ‘सूर’, जो प्रजा न जाहिं सताए ।।
(क) गोपियां कृष्ण पर क्या आरोप लगा रही है और क्यों?
(ख) ‘ऊधौ भले लोग आगे के, पर हित दोलत धाए।’ इस पंक्ति का क्या अर्थ है ?
(ग) गोपियां श्री कृष्ण को राजा के क्या कर्तव्य याद दिलाती हैं ?
9) निम्नलिखित प्रश्नों में किन्हीं चार के उत्तर (४०-६० शब्दों में) दीजिए :- (प्रश्न एक अनिवार्य है) 2+2+2+2=8
(क) बालक की दंतुरित मुस्कान के प्रभावों का वर्णन कीजिए ?
(ख) ‘गाधिसुनु कह ह्रदय हसि मुनिहि हरियरे सूझ।
अयमय खांड़ न ऊखमय अजहुँ न बूझ अबूझ ।।’ ?
प्रस्तुत पंक्तियों का काव्य-सौंदर्य लिखिए ?
(ग) सूरदास के भ्रमरगीत का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए ?
(च) कविता का शीर्षक उत्साह क्यों रखा गया है ?
10)निम्नलिखित में से किसी दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए? 2*2=4
10)निम्नलिखित में से किसी दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए? 2*2=4
१. झिलमिलाते सितारों की रोशनी में नहाया गंतोक लेखिका को किस तरह सम्मोहित कर रहा था?
२. गंतोक को मेहनतकश बादशाहों का शहर क्यों कहा गया है?
३. आपके विचार से भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाता है?
४. जॉर्ज पंचम की नाक लगने वाली खबर के दिन अखबार चुप क्यों थे ?
खण्ड घ
11)अपने कार्यक्रम के द्वारा अंधविश्वासों और रूढ़िवादी विचारधारा का प्रचार करने वाले ‘क ख ग’ चैनल के बारे में अपनी राय व्यक्त करते हुए किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए। (5)
अथवा
आप अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी बहन के विवाहोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित कीजिए l 5
12) दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर निम्नलिखित में से किसी एक पर निबंध लिखिए : (10)
(क) वैश्विक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) :
i) भूमिका
ii) कारण
iii) दुष्प्रभाव
iv) समाधान
v) उपसंहार
(ख) वन रहेंगे , हम रहेंगे :
i) भूमिका : प्रकृति जीवनदायिनी
ii) वनों का महत्व
iii) जल संतुलन में सहायक
iv) प्रदूषण पर नियंत्रण
v) जीवों का संरक्षण
vi) उपसंहार : वन संरक्षण की आवश्यकता
(ग) बढ़ती तकनीक : सुविधा या समस्या
i) भूमिका :तकनीक क्या है ?
ii) भिन्न क्षेत्रों में भिन्न तकनीकों से प्राप्त सुविधाएँ
iii) समस्याएँ :
अथवा
आपके पिताजी ने शहर के केंद्र स्थल में एक रेस्तरां (भोजनालय) खोला है इसके लिए 25 से 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए? 5
No comments:
Post a Comment