ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday 13 May 2024

प्रेस विज्ञप्ति। समाचार । 2024 परिणाम। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के दसवीं , बारहवीं (कला) और बारहवीं (विज्ञान ) का परिणाम रहा शत प्रतिशत










 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के दसवीं , बारहवीं (कला) और बारहवीं (विज्ञान ) का  परिणाम रहा शत प्रतिशत




          सीबीएसई द्वारा कक्षा बारहवीं और कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 13 मई को घोषित हुआ, जिसमें गोपेश्वर शहर के प्रतिष्ठित केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर का परीक्षा - परिणाम शत प्रतिशत रहा । विज्ञान संकाय का यह पहला ही बैच था और प्रथम बैच ने ही शत-प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम दिया। कक्षा में छात्र आदित्य फर्स्वाण प्रथम, छात्रा दिव्या द्वितीय एवं छात्रा कृष्णा तृतीय रहे। वहीं कला संकाय में क्रमशः गुंजन , मनीषा एवं अंशिका प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय रहे। वहीं दसवीं कक्षा में अक्षत भट्ट, साक्षी सती और आँचल राणा क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय रहे। 


        साथ ही सभी परीक्षार्थी बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं।विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ।  इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री पराग ने सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों और अध्यापकों को बधाइयाँ दीं। साथ ही उन्होंने आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए सबको प्रेरित किया । 


         दसवीं के परिणामों के बाद संगठन के नियमानुसार ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान और कला संकाय हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है । शिक्षा के क्षेत्र में गोपेश्वर क़स्बे का यह विद्यालय नित नई उपलब्धियाँ अपने खाते में दर्ज करवाता जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...