केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर
ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य - 2024-25
कक्षा - बारहवीं (हिंदी-कोर)
1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट ) (वाचन-कौशल अभ्यास)
2. ‘परीक्षा-तनाव के कारण व बचने के उपाय’ या ‘डिजिटल युग और मैं’ में से किसी एक विषय पर रचनात्मक लेख लिखिए। ( शब्द-सीमा 120 शब्द )
3. भक्तिन पाठ का नाट्य-रूपांतरण करें । ( शब्द सीमा 100 शब्द )
4. ‘अभिव्यक्ति और माध्यम’ पुस्तक से पाठ संख्या 3, 4, 5, 11, 12 और 13 से कोई दो-दो लघु-उत्तरात्मक प्रश्न और उत्तर करें।
5.. पाठ्य-पुस्तक में विद्यमान किसी भी कवि/लेखक पर परियोजना तैयार करें । (कवि/लेखक का परिचय, रचनाओं के नाम व रचनाओं का संक्षिप्त परिचय , पुरस्कार, आपका कवि /लेखक के बारे में विचार , उनकी रचना पर टिप्पणी और उन कवि /लेखक का काल्पनिक साक्षात्कार व अन्य यदि कुछ आपको उचित लगे ) (A4 साइज़ पेपर में) (कम-कम पच्चीस पृष्ठों में यह कार्य करें ।)
6. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे।
7.. कला समेकित परियोजना :— कर्नाटक का नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण संस्कृति एवं उनकी विशेषताएँ (पीपीटी व वीडियो) (Art Integrated Project)
8. विद्यालय पत्रिका हेतु अपनी लिखी हिंदी भाषा में रचनाएँ (कविता/कहानी/लेख आदि) अवश्य लेकर आएँ। ये रचनाएँ आपकी मौलिक होनी चाहिए। टाइप की हुई या हाथ से लिखी हो सकती हैं। किसी और लेखक/ कवि की कॉपी-पेस्ट रचनाएँ स्वीकार नहीं।
9. आरोह के गद्य-पद्य सभी पाठों से तीन-तीन बहुविकल्पीय प्रश्न बनाएँ।
आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें ।
बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा ।
विषयाध्यापक :—
घनश्याम
स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी
केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर
ग्रीष्मक़ालीन अवकाश गृहकार्य - 2024-25
कक्षा - दसवीं (हिंदी-अ)
1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट ) (वाचन-कौशल अभ्यास)
2. ‘पर्यावरण-संरक्षण’ पर या अपने द्वारा बनाई गई ‘पहाड़ी चॉकलेट’ पर विज्ञापन तैयार करें । (40 शब्द)
3. मित्र की नौकरी लगने पर उसे शुभकामना संदेश प्रेषित करें। ( 40 शब्द)
4. ‘भाग्य और पुरुषार्थ’ अथवा ‘एआई का बढ़ता वर्चस्व’ में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए । (120 शब्द)
5. क्षितिज के सभी पाठों से तीन-तीन बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर बनाएँ।
6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)
7. पाठ्य-पुस्तक में विद्यमान किसी भी कवि/लेखक पर परियोजना तैयार करें । (कवि/लेखक का परिचय, रचनाओं के नाम व रचनाओं का संक्षिप्त परिचय , पुरस्कार, आपका कवि /लेखक के बारे में विचार , उनकी रचना पर टिप्पणी और उन कवि /लेखक का काल्पनिक साक्षात्कार व अन्य यदि कुछ आपको उचित लगे ) (A4 साइज़ पेपर में) (कम-कम पच्चीस पृष्ठों में यह कार्य करें ।)
8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे।
9. चमोली ज़िले के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते हुए मुम्बई -स्थित अपने मित्र को पत्र लिखिए । (100 शब्द)
10. 80 शब्दों में उपलब्ध रिक्ति (राम पब्लिक स्कूल में हिंदी-अध्यापक के पद हेतु) के लिए एक स्ववृत्त (biodata) लिखिए और yesghanshyamg@gmail.com पर प्रेषित करिए। (mail करिए)
11. कला समेकित परियोजना :- कर्नाटक का जनजीवन, भाषाओं पर पीपीटी व वीडियो (Art Integrated Project)
12. विद्यालय पत्रिका हेतु अपनी लिखी हिंदी भाषा में रचनाएँ (कविता/कहानी/लेख आदि) अवश्य लेकर आएँ। ये रचनाएँ आपकी मौलिक होनी चाहिए। टाइप की हुई या हाथ से लिखी हो सकती हैं। किसी और लेखक/ कवि की कॉपी-पेस्ट रचनाएँ स्वीकार नहीं।
आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें ।
बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा ।
विषयाध्यापक :—
घनश्याम
स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी
केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर
ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य - 2024-25
कक्षा - नौवीं (हिंदी )
1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट )
2. कोई दो लघुकथा लिखें। ( शब्द-सीमा 100 शब्द )
(संकेत :— सांप और मोर, बद्रीनाथ यात्रा और रविता , मेरे दोस्त का टिफ़िन, समझदार बंदर आदि।)
3. पुस्तक और विद्यार्थी के मध्य संवाद लिखिए । (80 शब्द)
4. गोपेश्वर की सुंदरता के विषय में बताते हुए राजस्थान बसे अपने मित्र को पत्र लिखिए । साथ ही यह पत्र मेरी इस email id पर प्रेषित करें:- yesghanshyamg@gmail.com
5. क्षितिज के सभी पाठों से तीन-तीन बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर बनाएँ।
6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)
7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में)
8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे।
9. ‘मेरा लक्ष्य और उसे प्राप्त करने की योजना’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए ।
10. कला समेकित परियोजना :— कर्नाटक की परम्परा और रीति-रिवाज ( पीपीटी व वीडियो) (ART INTEGRATED PROJECT)
11. विद्यालय पत्रिका हेतु अपनी लिखी हिंदी भाषा में रचनाएँ (कविता/कहानी/लेख आदि) अवश्य लेकर आएँ। ये रचनाएँ आपकी मौलिक होनी चाहिए। टाइप की हुई या हाथ से लिखी हो सकती हैं। किसी और लेखक/ कवि की कॉपी-पेस्ट रचनाएँ स्वीकार नहीं।
आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें ।
बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा ।
विषयाध्यापक :—
घनश्याम
स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒
No comments:
Post a Comment