ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 27 February 2024

सेवा-निवृत्ति । Retirement । प्रशस्ति-पत्र । श्री सेंटू रॉय । पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक - 2, ईशापुर । K V NO. 2 , Ishapore

 



पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक२ ईशापुर

मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा

गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा

आपकी जगह चाहे जो भी आए

आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा

श्री सेंटू रॉय जी  ने 1 अगस्त 1990 को केंद्रीय विद्यालय शापुर में कार्यालय सहायक के रूप में  पद भार ग्रहण किया I  विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से स्थानांतरित होते हुए और सफलता की सीढ़ियाँ पार करते हुए, आप पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2  शापुर से दिनांक 29 फरवरी 2024 को कार्यालय सहायक के पद से सेवानिवृत हो रहे हैं Iआपने अपने 33 वर्ष 6  माह और 29 दिन के कार्यकाल में विद्यालयों को जो सेवाएं  प्रदान की हैं,उन्हें सदा स्मरण किया जाएगाI  विद्यालय के प्रत्येक कार्य में आपका योगदान अतुलनीय है  आपने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया है।

ईश्वर की  कृपा  से आपको अत्यंत सुशील अर्धांगिनी के साथ दो आज्ञाकारी बच्चे प्राप्त हुए हैं । आपका सुपुत्र एक प्रसिद्ध कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है  और आपकी सुपुत्री अभी अध्ययनरत हैI कार्यालयीन कर्मचारियों ,शिक्षकों व अधिकारियों के प्रति आपका मृदुल और सहयोगी स्वभाव सदा याद किया जाएगा I  विद्यालय परिवार ईश्वर से आपके  स्वस्थ, दीर्घायु और सुखद जीवन की मंगल कामना करते हैं।

समस्त विद्यालय परिवार

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 ईशापुर

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...