ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Saturday 16 December 2023

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मनाई गई केवीएस की हीरक जयंती KVS FOUNDATION DAY । 60th । समाचार पत्र हेतु प्रतिवेदन । Report।News

 





केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में साठवाँ केन्द्रीय विद्यालय स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन  


केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मनाई गई केवीएस की हीरक जयंती




           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 60वें स्थापना-दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि, बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय गोपेश्वर की प्राचार्या डॉ. ममता कपरवाण और विद्यालय प्राचार्य श्री पराग ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा प्रियांशी व अनिशा बिष्ट द्वारा किया गया। 


          साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन के साठवें स्थापना-दिवस अर्थात् हीरक जयंती की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान थे।

      

          इस अवसर पर नितिन सर, मनोज सर, मनीष सर, आशीष सर, पूजा मैम, पिंकी मैम, अनुपमा मैम, अमित सर, घनश्याम सर, रवि सर, पूनम मैम, सविता मैम, किशन सर, बीरेन्द्र सर, प्रभात सर, सुचेता मैम श्रद्धा मैम, अजय सर सहित काफ़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे। 


           कार्यक्रमों में गढ़वाली लोक नृत्य, ‘भारतीय भाषा उत्सव’ के अंर्तगत गढ़वाली नाटिका ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, केवीएस गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा’, हिंदी-शिक्षक श्री घनश्याम द्वारा केंद्रीय विद्यालय महिमा-गीत विरचित ‘हम केवी के विद्यार्थी’, और भाषण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इन सभी की मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यालय के अदिति, आभा, अनन्या, ख़ुशी, आकांशा, रिया, अक्षा, प्राची, साक्षी, रियांशी, श्रीजल, स्नेहा, निशा, गुनी, हिमानी, अंशिका, साँची, आरुषि, सृष्टि, अवनि द्वारा की गई। प्राचार्य श्री पराग ने कहा कि वर्ष 2010 में स्थापना से लेकर आज तक केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर निरंतर प्रगति-पथ पर अग्रसर है और अभी बहुत प्रगति-सौपान तय करने बाक़ी हैं तथा  सभी उपस्थित महानुभावों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में हम केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर को चमोली जनपद के श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेते हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकगण को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।             

          

धन्यवाद-ज्ञापन जीव-विज्ञान शिक्षक श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। 


     


No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...