ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday 22 December 2023

2023।9,10,11,12 - शीतकालीन अवकाश गृहकार्य। Winter break holiday homework। Annual Exam Preparation Based। Revision Plan Included KVS CBSE

 केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर

शीतक़ालीन अवकाश गृहकार्यKVS New Logo: Kendriya Vidyalaya Sangathan gets a new logo - Library - Kendriya  Vidyalaya Kanjikode - Books are just the beginning!logo.jpg


हिंदी :- 9,10,11,12

शीतकालीन अवकाश गृहकार्य - 2023-24

कक्षा - नौवीं (हिंदी) 


  1. पाठ्यक्रम से कोई दो दोहे या दो सवैये या एक दोहा और एक सवैया याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । 


  1. कोई एक लघुकथा लिखें।( सौ शब्द )

          


  1. पुस्तक और आप (विद्यार्थी) में संवाद लिखिए । (अस्सी शब्द) 


      4. किताबों की उपयोगिता और महत्त्व के विषय में बताते हुए दिल्ली में बसे अपने मित्र को पत्र लिखिए । 

(सौ शब्द) 


      

      5.  आपको प्राचार्य जी से दो दिन का अवकाश चाहिए । एक प्रार्थना-पत्र लिखिए और इस yesghanshyamg@gmail.com मेल आईडी पर प्रेषित करें। (सौ शब्दों में) 


6. कोई एक सूचना लिखें । (अस्सी शब्द) 


7. इनकी परिभाषा तथा एक-एक उदाहरण लिखिए :— (क) उपसर्ग, (ख) प्रत्यय , (ग) समास , (घ) वाक्य, (ड़) अलंकार 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम दो बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। कक्षा-परख भी होगा। 


9. ‘नवीं कक्षा का विद्यार्थी होने के नाते मैं अपने माता-पिता के लिए क्या कर सकता हूँ!? कैसे उनको ख़ुशियाँ दे सकता हूँ!?’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । (सौ शब्द) 


10. पाठ्यक्रम के सभी पाठों (क्षितिज-कृतिका दोनों) के नाम तथा उनके लेखक/कवियों के नाम लिखिए। साथ ही क्षितिज के प्रत्येक पाठ से एक-एक बहुविकल्पी प्रश्न बनाएँ और कृतिका के प्रत्येक पाठ से कोई भी एक प्रश्न-उत्तर लिखकर लाएँ। 


11. पोर्टफोलियो, कक्षाकार्य-गृहकार्य नोट बुक, श्रवण-वाचन कौशल, कला समेकित परियोजना, उत्तराखंड के स्वतंत्रता-संग्राम-सेनानी परियोजना से सम्बंधित जो भी कुछ बाक़ी रह गया है, वो सब अब आते ही जाँचें जाएँगे। यह सारा पुराना कार्य है, अधिकतर विद्यार्थियों का पूर्ण है। जिनका पूर्ण नहीं है , वे अवश्य ही पूर्ण कर लीजिए। इन्हीं के आधार पर आपको 15 अंक (पोर्टफ़ोलियो, श्रवण-वाचन कौशल, बहुविध आकलन)  दिए जाएँगे। 


          आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 


विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी


🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒




शीतकालीन अवकाश गृहकार्य - 2023-24

कक्षा - दसवीं

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

शीतकालीन अवकाश गृहकार्य 2023-24

विषय - हिंदी 

कक्षा - दसवीं 


  1. पाठ्यक्रम से कोई दो चौपाई या दो दोहे-पद या एक दोहा और एक चौपाई याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । 


  1. कोई एक शुभकामना संदेश लिखें। ( चालीस शब्द )

          

  1. कोई एक विज्ञापन तैयार कीजिए जैसा आपको कक्षा में सिखाया गया है । (चालीस शब्द) 


      4. किसी भी बैंक के मैनेजर को एक औपचारिक ई-मेल भेजें, इसका विषय आप कुछ भी ले सकते हैं। यह yesghanshyamg@gmail.com पर प्रेषित करें।(80 शब्द) 


      

      5. आपको केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर  में हिंदी-अध्यापक की नौकरी पानी है। अतः विद्यालय के प्राचार्य को नौकरी हेतु आवेदन-पत्र लिखें। इसमें आपका स्ववृत्त (biodata) होना अति आवश्यक है। यह भी आप yesghanshyamg@gmail.com इस मेल आईडी पर प्रेषित करें। (80 शब्द) 


6. अपने छोटे भाई को पढ़ाई और सत्संगति का महत्त्व बताते हुए अनौपचारिक-पत्र लिखिए।(सौ शब्द) 


7. इनकी परिभाषा तथा एक-एक उदाहरण लिखिए। साथ ही प्रत्येक से दो-दो बहुविकल्पी प्रश्न भी तैयार करें :— (क) सरल, संयुक्त, मिश्र वाक्य, वाक्य-परिवर्तन (ख) कर्मवाच्य-कतृवाच्य-भाववाच्य, वाच्य परिवर्तन  , (ग) पद-परिचय, संज्ञा-सर्वनाम-विशेषण-क्रिया-क्रियाविशेषण-सम्बंधबोधक-समुच्चयबोधक-विस्मयादिबोधक-निपात, (घ) श्लेष-उत्प्रेक्षा-अतिशयोक्ति-मानवीकरण अलंकार 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम दो बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। कक्षा-परख भी होगा। 


9. ‘दसवीं कक्षा का विद्यार्थी होने के नाते मैं अपने माता-पिता के लिए क्या कर सकता हूँ!? कैसे उनको ख़ुशियाँ दे सकता हूँ!?’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । (सौ शब्द) 


10. पाठ्यक्रम के सभी पाठों (क्षितिज-कृतिका दोनों) के नाम तथा उनके लेखक/कवियों के नाम लिखिए। साथ ही क्षितिज के प्रत्येक पाठ से एक-एक बहुविकल्पी प्रश्न बनाएँ और कृतिका के प्रत्येक पाठ से कोई भी एक वर्णनात्मक प्रश्न-उत्तर लिखकर लाएँ। 


11. पोर्टफोलियो, कक्षाकार्य-गृहकार्य नोट बुक, श्रवण-वाचन कौशल, कला समेकित परियोजना, उत्तराखंड के स्वतंत्रता-संग्राम-सेनानी परियोजना से सम्बंधित जो भी कुछ बाक़ी रह गया है, वो सब अब आते ही जाँचें जाएँगे। यह सारा पुराना कार्य है, अधिकतर विद्यार्थियों का पूर्ण है। जिनका पूर्ण नहीं है , वे अवश्य ही पूर्ण कर लीजिए। इन्हीं के आधार पर आपको 15 अंक (पोर्टफ़ोलियो, श्रवण-वाचन कौशल, बहुविध आकलन)  दिए जाएँगे। 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒




अभ्यास भाग


प्रश्न 1– व्याकरण से सम्बंधित भाग का अभ्यास लिखकर करें। 

प्रश्न 2–  क्षितिज पुस्तक के समस्त पाठों का अभ्यास कीजिए अर्थात्  केवल पढ़ें बस । हिंदी पढ़ने से ही याद हो जाती है ।

प्रश्न 3–  कृतिका के समस्त पाठों का अभ्यास कीजिए अर्थात्  केवल पढ़ें बस । हिंदी पढ़ने से ही याद हो जाती है। 




 

शीतकालीन अवकाश गृहकार्य - 2023-24

कक्षा – ग्यारहवीं


१. ‘अभिव्यक्ति और माध्यम’ पुस्तक के पाठ संख्या 1,2 से तीन-तीन बहुविकल्पी प्रश्न और उत्तर लिखने। साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें। 


२. वितान के पाठों से चार-चार बहुविकल्पी प्रश्न लिखने। साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें और प्रत्येक पाठ का नाम व लेखक का नाम भी लिखें। 


३. आरोह के गद्य खंड के प्रत्येक पाठ से एक-एक बहुविकल्पी प्रश्न लिखें । साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें और प्रत्येक पाठ का नाम व लेखक का नाम भी लिखें। 


४.. आरोह के पद्य खंड के प्रत्येक पाठ से एक-एक बहुविकल्पी प्रश्न लिखें । साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें और प्रत्येक पाठ का नाम व लेखक का नाम भी लिखें। 


५. अभिव्यक्ति और माध्यम से पाठ 1,2,9,10,14,15,16 से एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न लिखें । 


६. श्रवण-वाचन-परियोजना कार्य की अपनी तैयारियाँ पूर्ण रखें। जिनकी भी परियोजना अभी तक भी पूरी नहीं हो पाई, विद्यालय खुलते ही, निर्धारित प्रारूप में अपनी परियोजना अवश्य जमा करें। 

७ अपने केवल पाँच दिनों की डायरी लिखें।



कक्षा-बारहवीं(शीतकालीन अवकाश-गृहकार्य) 2023-24

विषय- हिन्दी

१. ‘अभिव्यक्ति और माध्यम’ पुस्तक के पाठ संख्या 3, 4 और 5 से तीन-तीन बहुविकल्पी प्रश्न और उत्तर लिखने। साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें। 


२. वितान के ‘अतीत में दबे पाँव’ , ‘जूझ’,  ‘सिल्वर वैडिंग’ पाठ से चार-चार बहुविकल्पी प्रश्न लिखने। साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें और प्रत्येक पाठ का नाम व लेखक का नाम भी लिखें। 


३. आरोह के गद्य खंड के प्रत्येक पाठ से एक-एक बहुविकल्पी प्रश्न लिखें । साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें और प्रत्येक पाठ का नाम व लेखक का नाम भी लिखें। 


४.. आरोह के पद्य खंड के प्रत्येक पाठ से एक-एक बहुविकल्पी प्रश्न लिखें । साथ ही एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न भी लिखें और प्रत्येक पाठ का नाम व लेखक का नाम भी लिखें। 


५. अभिव्यक्ति और माध्यम से पाठ ग्यारह, बारह , तेरह से एक-एक वर्णनात्मक प्रश्न लिखें । कहानी का नाट्य रूपांतरणकरते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें ? रेडियो नाटक की विशेषताएँ लिखें। 


६. श्रवण-वाचन-परियोजना कार्य की अपनी तैयारियाँ पूर्ण रखें। जिनकी भी परियोजना अभी तक भी पूरी नहीं हो पाई, विद्यालय खुलते ही, निर्धारित प्रारूप में अपनी परियोजना अवश्य जमा करें। 



अभ्यास भाग


प्रश्न 1– जनसंचार से सम्बंधित भाग (पाठ- 3,4,5, 11,12,13) का अभ्यास कीजिए ।

प्रश्न 2– वितान पुस्तक के समस्त पाठों (सिल्वर वैडिंग, जूझ, अतीत में दबे पाँव) का अभ्यास कीजिए ।

प्रश्न 3– आरोह के समस्त पाठों का अभ्यास कीजिए । 



Saturday 16 December 2023

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मनाई गई केवीएस की हीरक जयंती KVS FOUNDATION DAY । 60th । समाचार पत्र हेतु प्रतिवेदन । Report।News

 





केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में साठवाँ केन्द्रीय विद्यालय स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन  


केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मनाई गई केवीएस की हीरक जयंती




           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 60वें स्थापना-दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि, बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय गोपेश्वर की प्राचार्या डॉ. ममता कपरवाण और विद्यालय प्राचार्य श्री पराग ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा प्रियांशी व अनिशा बिष्ट द्वारा किया गया। 


          साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन के साठवें स्थापना-दिवस अर्थात् हीरक जयंती की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान थे।

      

          इस अवसर पर नितिन सर, मनोज सर, मनीष सर, आशीष सर, पूजा मैम, पिंकी मैम, अनुपमा मैम, अमित सर, घनश्याम सर, रवि सर, पूनम मैम, सविता मैम, किशन सर, बीरेन्द्र सर, प्रभात सर, सुचेता मैम श्रद्धा मैम, अजय सर सहित काफ़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे। 


           कार्यक्रमों में गढ़वाली लोक नृत्य, ‘भारतीय भाषा उत्सव’ के अंर्तगत गढ़वाली नाटिका ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, केवीएस गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा’, हिंदी-शिक्षक श्री घनश्याम द्वारा केंद्रीय विद्यालय महिमा-गीत विरचित ‘हम केवी के विद्यार्थी’, और भाषण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इन सभी की मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यालय के अदिति, आभा, अनन्या, ख़ुशी, आकांशा, रिया, अक्षा, प्राची, साक्षी, रियांशी, श्रीजल, स्नेहा, निशा, गुनी, हिमानी, अंशिका, साँची, आरुषि, सृष्टि, अवनि द्वारा की गई। प्राचार्य श्री पराग ने कहा कि वर्ष 2010 में स्थापना से लेकर आज तक केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर निरंतर प्रगति-पथ पर अग्रसर है और अभी बहुत प्रगति-सौपान तय करने बाक़ी हैं तथा  सभी उपस्थित महानुभावों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में हम केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर को चमोली जनपद के श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेते हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकगण को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।             

          

धन्यवाद-ज्ञापन जीव-विज्ञान शिक्षक श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। 


     


2023 इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड से सम्मानित हुए केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के अध्यापक घनश्याम

 









2023 इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड से सम्मानित हुए केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के अध्यापक घनश्याम



             केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षक श्री घनश्याम को स्टूडेंट चॉइस के अंतर्गत इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड से विभूषित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर ओसवाल समूह ने सम्पूर्ण देश के सभी विद्यालयों , महाविद्यालयों , विश्वविद्यालयों व अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं हेतु एक सर्वेक्षण आयोजित किया था, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षक को इनक्रेडिबल टीचर अवार्ड हेतु नामित करना था। देशभर से कुल 76000 से ज़्यादा नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से देशभर से 14000 शिक्षकों का नाम था। इनमें से देशभर से पचास अध्यापकों को यह पुरस्कार दिया गया है। विद्यालय प्राचार्य श्री पराग द्वारा हिंदी-शिक्षक श्री घनश्याम को आज 15/12/2023 को केवीएस के साठवें स्थापना दिवस के सुअवसर पर यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्राचार्य महोदय ने अध्यापक को बधाइयाँ देने के साथ ही उन्हें निरंतर जीवन में उन्नति करते रहने की शुभकामनाएँभी दीं। 


        श्री घनश्याम का चर्चित ब्लॉग ghanshyamsharmahindi.

blogspot और एक यूट्यूब चैनल THE GHANSHYAM SHARMA CHANNEL है, जिनके माध्यम से वो शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। इनके अतिरिक्त उनकी कविताएँ , कहानियाँ भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं और इनसे प्रेरित इनके विद्यार्थी भी कविताएँ लिखते और छपते रहते हैं। 


            स्नेही विद्यार्थियों , आदरणीय अभिभावकों और सभी शुभचिंतकों के सहृदयी सहयोग से मिलने वाले इस अवार्ड को उन्होंने इन सभी  को समर्पित किया और सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ही देश का सच्चा धन हैं, वास्तविक भविष्य और भविष्य निर्माता हैं। आज के विद्यार्थी ही कल देश को अग्रणी देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर सकते हैं बशर्ते उन्हें आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कार भी, तकनीक के साथ नवाचार भी, पल-पल परिवर्तित , उन्नति को प्राप्त होते जाते संसार के साथ क़दमताल करने हेतु न केवल प्रेरित किया जाए बल्कि आवश्यकता पड़ते ही उनका सहयोग भी किया जाए और स्वयं भी नवाचार करते रहना चाहिए, अपडेट रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली राशि पाँच हज़ार रुपए को गोपेश्वर वृद्धाश्रम में परोपकरार्थ प्रदान की। गत वर्ष उन्होंने पुरस्कार स्वरूप प्राप्त राशि पाँच हज़ार उन्होंने विद्यार्थियों हेतु एनसीईआरटी की पुस्तकें ख़रीदने तथा ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित करने में व्यय की थी ताकि पुस्तकों के न होने से कोई छात्र पढ़ाई से वंचित न हो। भविष्य में ज़रूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पुस्तक प्रदान करने वाला एनजीओ बनाने का विचार भी उन्होंने व्यक्त किया। इससे पूर्व भी चैरिटी और समाजसेवा के कार्यों में हिस्सा लेने वाले श्री घनश्याम ने पीएम केयर फ़ंड में पचास हज़ार रुपये की धनराशि कोरोना राहत के लिए दे चुके हैं और देशहित इन कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। 


              अध्यापक घनश्याम पिछले तेरह-चौदह वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान देते आ रहे हैं और बहुत से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आए हैं। इससे पूर्व वे हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा के कई विद्यालयों, महाविद्यालयों , कोचिंग्स में भी कुशलतापूर्वक अध्यापन कर चुके हैं।  इनमें प्रमुख हैं आरके बिरला स्कूल पिलानी, किशोरी इंटरनेशनल स्कूल चिरावा, सेठ मोतीलाल कॉलेज झुँझुनू, इंद्रमणि मंडेलिया कॉलेज पिलानी, नवोदय विद्यालय मयूरभंज ओडिशा, केंद्रीय विद्यालय भुबनेश्वर क्रमांक - 4 ओडिशा और अभी केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर। इस अवार्ड हेतु ओसवाल समूह ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को अपने-अपने शिक्षक को नामित करने हेतु कहा था। इतने सारे विद्यालयों में पढ़ा चुके शिक्षक घनश्याम के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने नामित कर उन्हें पुरस्कार दिलवा दिया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए सर ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही अपना देश फिर से विश्वगुरु होगा, शीघ्र ही हम नालंदा - तक्षशिला का इतिहास दोहराएँगे। 




हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...