ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Saturday 30 September 2023

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में स्वच्छता ही सेवा - 2023 अभियान ( प्रतिवेदन) समाचार-पत्र हेतु











 










स्वच्छता ही सेवा - 2023




          केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में स्वच्छता ही सेवा - 2023 अभियान की जोर-शोर से शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमती (डॉ.) ममता कपरवाण , प्राचार्या , बीएससी कॉलेज , पथियालधार, गोपेश्वर एवं विद्यालय प्राचार्य श्री पराग द्वारा लाल-फ़ीता काटकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों , अध्यापकगण ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही सबने मिलकर स्वच्छता-शपथ भी ली। 


      मुख्यालय के पत्र-अनुसार केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने निम्नलिखित क्षेत्रों में ‘एक घंटा श्रमदान’ किया :—


पहाड़-क्षेत्र :—  केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के नज़दीक पहाड़ से पॉलीथिन आदि को हटाया गया। काफ़ी दिनों से इस पहाड़ी-क्षेत्र में बहुत-सी गंदगी एकत्र हो गई थी। विद्यार्थियों और अध्यापकगण ने मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया। इस क्षेत्र में बहुत सारे चीड़ के पेड़ हैं । 


कल्पेश्वर-महादेव मंदिर :— ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक - 58  के नज़दीक ही स्थित कल्पेश्वर-महादेव मंदिर में भी ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023’ के अंतर्गत विद्यालय द्वारा साफ़-सफ़ाई की गई। यहाँ पर झाड़ू लगाई, पॉलीथिन हटाई व अन्य प्रकार की गंदगी भी साफ़ की गई। 


     इन सभी गतिविधियों के फ़ोटोज़ , वीडियोज विद्यालय के सोश्यल मीडिया खातों पर अपलोड की गई। 


         ‘स्वच्छता ही सेवा - 2023’ के इस कार्यक्रम में श्रीमती हेम लता, सुश्री श्रद्धा, श्रीमती ममता, सुश्री सविता खंडूरी, श्री घनश्याम, श्री नितिन कुमार देवरानी, श्री संजय, श्री सुरेंद्र , श्री आशीष, श्री अंशुल, श्री अजय , श्री रवि, श्री प्रभात  श्री अनूप सहित काफ़ी अध्यापकगण ने अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करवाई और श्रमदान किया  । साथ ही लगभग सत्तर विद्यार्थियों ने श्रमदान किया।

Friday 29 September 2023

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी-पखवाड़ा 2023

 


































केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी-पखवाड़ा 2023


समापन समारोह में किया गया पुरस्कार वितरण 


विद्यार्थियों व अध्यापकगण ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ली राजभाषा प्रतिज्ञा 



केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में हिंदी-दिवस और हिंदी-पखवाड़ा मनाया गया। हिंदी-पखवाड़ा कार्यक्रम 14 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर तक हिंदी-अध्यापक व पखवाड़ा-कार्यक्रम प्रभारी श्री घनश्याम के प्रभारीत्व में सुचारु रूप से चलता रहा। इसके अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए :— 

सम्पूर्ण पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी भाषा में ही प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया । 

प्रार्थना-सभा में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को के.वि.सं. की आयुक्त महोदया, माननीय गृहमंत्री और गृहसचिव द्वारा प्रेषित राजभाषा के प्रयोग से सम्बंधित अपील एवं संदेश को पढ़कर सुनाया तथा सभी से राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग अपने दैनिक कार्यों में करने को आह्वान किया। 

विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिदिन विशिष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी भाषा एवं साहित्य से सबंधित रचनाएँ प्रस्तुत की गईं। साथ ही शिक्षकों द्वारा भी राजभाषा हिन्दी, हिंदी भाषा के विकास क्रम एवं साहित्य से सम्बंधित जानकारी प्रार्थना-सभा में विद्यार्थियों को दी गई।

विद्यालय में हिन्दी-पखवाड़े के अंतर्गत अधोलिखित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं :— 

भाषण-प्रतियोगिता

काव्य-पाठ प्रतियोगिता

हिंदी-सुलेख प्रतियोगिता

हिंदी-निबंध प्रतियोगिता

हिंदी-नारा-लेखन प्रतियोगिता 

हिंदी-साहित्यकारों के चित्र बनाओ प्रतियोगिता 

श्रुतलेख प्रतियोगिता

हिंदी-पुस्तक प्रदर्शनी

अध्यापकगण हेतु शुद्ध-शब्द लेखन प्रतियोगिता 

दिनांक 29-09-2023 को हिंदी-पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा दीप-प्रज्वलन कर हिंदी-पखवाड़ा-समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय प्राचार्य श्री पराग द्वारा इस समापन समारोह में हिंदी-पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्होंने हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता और वैज्ञानिकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें हमारे दैनिक सरकारी कार्यों में अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। श्री किशन राणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही हिंदी-पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हुआ।

Wednesday 13 September 2023

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर। हिंदी-पखवाड़ा का लगभग सबकुछ। पखवाड़ा कार्यक्रम। हिंदी दिवस। उद्घाटन । समापन। बैनर । word file । Editable ।Kendriya Vidyalaya Gopeshwar



➡️➡️ हिंदी-दिवस कविता-वाचन के वीडियो हेतु ➡️ अदिति की कविता के वीडियो हेतु यहाँ क्लिक करें

➡️➡️ हिंदी-दिवस भाषण अनुकृति द्वारा ➡️ अनुकृति के शानदार भाषण हेतु यहाँ क्लिक करें।

➡️➡️  पखवाड़ा वीडियो के लिए ➡️➡️  यहाँ क्लिक करें
 ➡️ केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में आयोजित हिंदी दिवस (10 सितम्बर) एवं हिंदी-पखवाड़ा (14 से 29 सितम्बर) से सम्बंधित कर्त्तव्य-सारणी, कार्यक्रम-सूची, बैनर आदि बहुत कुछ के लिए कृपया 

➡️➡️  यहाँ क्लिक करें





🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆















 ➡️ केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में आयोजित हिंदी दिवस (10 सितम्बर) एवं हिंदी-पखवाड़ा (14 से 29 सितम्बर) से सम्बंधित कर्त्तव्य-सारणी, कार्यक्रम-सूची, बैनर आदि बहुत कुछ के लिए कृपया 

➡️➡️  यहाँ क्लिक करें



हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...