ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 1 November 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस (समाचार पत्र हेतु) रिपोर्ट

 ➡️➡️  Motivation vlogs ( my you tube channel)






केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मनाया गया 

'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह 


भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जिसमें विविध संस्कृतियां हैं और सभी का अपना महत्त्व है। एकता और एकीकरण के बंधन को मजबूत करने के प्रयास के रूप में, देश 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को *राष्ट्रीय एकता दिवस* 

 के रूप में मनाता है। देश भर में होने वाले समारोहों के क्रम में, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर स्कूल परिसर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ताकि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वास्तविक योगदान करने वाले महान नेता सरदार पटेल के जीवन और भागीदारी को याद कर प्रेरणा ले सकें। 

इस अवसर पर विद्यालय में सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग , निबंध लेखन ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दिनांक 31/10/2022 को विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद छात्रों और शिक्षकों द्वारा एकता दिवस की प्रतिज्ञा ली गई। सभा के दौरान

 प्राची कंडेरी , अदिति डूंगरियाल, तमन्ना पंवार एवं आदर्श बिष्ट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

       

        विद्यालय में यूनिटी-रन का भी आयोजन किया गया जिसमें  छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा छात्रों को सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। 


          कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पराग, श्री  घनश्याम,  श्रीमती हेम लता, श्रीमती रेखा, श्री रवि ने विशेष योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...