ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 18 October 2022

अन्न देवो भव: QUIZ My Govt Anna Devo Bhav 👏🙏👏

 

➡️➡️➡️  अन्न देवो भव: QUIZ myGovt



राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के तहत भारत की योजनाबद्ध उपभोक्ता केंद्रित सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है। केंद्र सरकार देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे किसानों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों द्वारा कच्चे माल के रूप में कृषि उत्पादों की अधिक मांग के कारण उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिल सके। 


हर साल 16 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विश्व खाद्य दिवस के एक हिस्से के रूप में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, माईगव के सहयोग से 16 अक्टूबर, 2022 से लेकर 31 अक्टूबर, 2022 के बीच खाद्य सुरक्षा और भोजन के विभिन्न पहलुओं जैसे वंचितों के लिए भोजन, शोधक के रूप में भोजन, भोजन का आध्यात्मिक महत्व एवं स्वस्थ के लिए भोजन आदि विषयों पर देशवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “अन्न देवो भव – सभी के लिए भोजन” थीम पर एक ऑनलाइन क्विज आयोजित कर रहा है।


प्रमुख विशेषताएं:


* प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता द्विभाषी प्रारूप में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा।


* प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की अवधि 5 मिनट (300 सेकंड) होगी, जिसके दौरान अधिकतम 20 प्रश्नों के उत्तर दिए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...