ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 21 June 2022

योग-दिवस रिपोर्ट International Yog Day Report : केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन - रिपोर्ट (प्रतिवेदन) : Report

 






केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन  


              आज 21 जून को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ ज़ोर-शोर से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभ-आरम्भ कार्यक्रम -संयोजक व मंच-संचालक विद्यालय के शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह द्वारा विश्व योग दिवस पर संक्षिप्त प्रकाश डालने से हुआ ।


              इसके साथ ही कक्षा दसवीं की छात्रा सान्वी कंडेरी ने योग के मनुष्य के जीवन व कार्यों पर पड़ने वाले प्रभाव पर सारगर्भित भाषण से सबमें ऊर्जा का संचार किया । गणित शिक्षक श्री हरभगवान ने अपने जीवन के अनुभवों द्वारा विद्यार्थियों में हास्य के महत्त्व को रेखांकित किया । साथ ही उन्होंने प्रातः जल्दी उठने के अनेक फ़ायदे छात्रों को बताए ताकि छात्र अपने जीवन में जल्दी सफल हो सकें। साथ ही अनेक यौगिक क्रियाएँ, आसन, प्राणायाम आदि श्री हयात सिंह , शारीरिक शिक्षा शिक्षक के नेतृत्व में प्रार्थना सभा में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 


               विद्यालय प्राचार्य श्री पराग ने अपने ओजस्वी व जानकारीपूर्ण वक्तव्य में ‘योग’ शब्द का अर्थ, योग का दैनिक जीवन में महत्त्व तथा योग के इतिहास को अपने भाषण में प्रमुखता दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों आप अपने माता-पिता, अपने राज्य, अपने विद्यालय और अपने देश के प्रति हमेशा सौ प्रतिशत समर्पित रहें , निरंतर सफलताएँ अर्जित कर सबको गौरवान्वित करते रहें और योग को अवश्य ही अपने जीवन का अंग बनाएँ। 


               श्री घनश्याम, श्री सुमित अंतिल, श्रीमती हेमलता ,  श्री प्रदीप कुमार, श्री सुज़ीत कुमार, श्री आज़ाद , सुश्री श्रद्धा , श्री आशीष कुमार नेगी, सुश्री मधु, श्री रवि, श्रीमती प्रिया, श्रीमती युक्ता , सुश्री पूनम , श्री अजय कुमार सहित समस्त शिक्षकगण ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया। 


         इससे पूर्व योग महोत्सव सप्ताह (15 जून - 21 जून) के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तीन वर्ग थे । प्रथम वर्ग (कक्षा एक से पाँच) में प्रथम स्थान ख़ुशी-कक्षा चौथी, द्वितीय स्थान अंशुल कक्षा पाँचवीं, तृतीय स्थान यशांत कक्षा चौथी ने अर्जित किया। 


         द्वितीय वर्ग (कक्षा छह से आठ) में प्रथम स्थान गुनी अग्निहोत्री -कक्षा आठ, द्वितीय स्थान प्रियांशी डिमरी-कक्षा-आठ, तृतीय स्थान मानस-कक्षा छह और इसी तरह तृतीय वर्ग (कक्षा नौ से बारह) में प्रथम स्थान वंशिका - कक्षा बारहवीं, द्वितीय स्थान अक्षिता चौहान-कक्षा बारहवीं, तृतीय स्थान तनुजा नेगी -कक्षा नवीं ने प्राप्त किया। प्राचार्य श्री पराग ने ट्रॉफ़ी प्रदान कर विजेताओं को सम्मानित किया। 


       प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण, विद्यार्थियों और समस्त अभिभावकगण को धन्यवाद-ज्ञापन शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री हयात सिंह द्वारा किया गया । राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।


No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here