ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday 28 July 2021

तरुणोत्सव /ब्रिज कोर्स की लगभग सम्पूर्ण जानकारी ( tarunotsav/bridge course)(report)(photos)

 






*केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4, भुवनेश्वर  में कक्षा ग्यारहवीं में आने वाले विद्यार्थियों हेतु तरुणोत्सव / ब्रिज कोर्स का आयोजन*



     केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4, भुवनेश्वर  में प्राचार्य श्रीमती अनीता दाश के नेतृत्व में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में तरुणोत्सव/ ब्रिज कोर्स का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है । 


    इस कोर्स में विद्यार्थियों को विभिन्न कौशलों और संकायों की जानकारी दी जा रही है , जिससे वो बिना किसी दुविधा के अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकें । 


     दसवीं के बाद विद्यार्थियों के मन में अनेक शंकाएँ होती हैं । जैसे :- कौन-से विषय लें ? आगे क्या करें ? सबसे सही रास्ता क्या है ? कैरियर विकल्प कैसे चुनें आदि । 



     बच्चों की इन्हीं शंकाओं का समाधान ब्रिज कोर्स/तरुणोत्सव के द्वारा विभिन्न विषय विशेषज्ञों , कैरियर काउंसलर, संगीत शिक्षक, कला शिक्षक द्वारा किया जा रहा है । इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों, कौशल विकास, संगीत व कला का जीवन में महत्त्व , बेहतर कैरियर चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है ।


   तरुणोत्सव/ ब्रिज कोर्स का आयोजन 26 जुलाई से  4 अगस्त तक प्रतिदिन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार किया जा रहा है ।



 विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा :—


:— 1. विद्यार्थियों को कक्षा ग्यारह में लिए जाने वाले विषयों हिंदी , अंग्रेज़ी , जीव विज्ञान , रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान , कम्प्यूटर विज्ञान , आई. पी. , वाणिज्य , अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, गणित आदि से सम्बन्धित बेसिक ज्ञान से परिचित करवाना । अपने कैरियर निर्माण में इन विषयों की उपयोगिता और स्कोप का ज्ञान करवाना । 

इस हेतु सभी विषयाध्यापकों को उनका स्लॉट निर्धारित कर रखा है । इस प्रकार विद्यार्थियों को ग्यारहवीं कक्षा हेतु बुनियादी शिक्षा दी जा रही है । इस प्रकार विद्यार्थियों के मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकायों से सम्बंधित लगभग सभी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है , ताकि बच्चा आसानी से अपने लिए भविष्य के विषय और लक्ष्य चुन सके । 



2. ‘समकालीन परिप्रेक्ष्य में, बच्चों के जीवन में संगीत की उपयोगिता’   विषय के अंतर्गत संगीत शिक्षक सुश्री ऋचा सक्सेना द्वारा 28/07/2021 को प्रस्तुतीकरण के साथ ही सारगर्भित और रोचक व्याख्यान दिया गया । इसमें उन्होंने संगीत का संक्षिप्त इतिहास , उससे होने वाले लाभों , संगीत के महत्त्व पर प्रकाश डाला । साथ ही उन्होंने संगीत कला के सामान्य ज्ञान से भी विद्यार्थियों का परिचय करवाया । उन्होंने बताया कि संगीत न केवल हमारे लिए आनंद की विषय-वस्तु है, बल्कि संगीत एक उत्तम औषधि का कार्य भी करता है तथा अनेक व्याधियों का उपचार भी संगीत से सम्भव है । संगीत को भी अपनी जीविकोपार्जन का साधन बनाया जा सकता है और विश्वस्तरीय ख्याति पाई जा सकती है । इसके साथ ही बच्चों का परिचय संगीत की मौलिक ध्यान रखने वाली बातों से भी उन्होंने करवाया । 


3. ‘कैरियर प्रोस्पैक्टस’ विषय के अंतर्गत श्री देबीप्रसाद दास , प्रिन्सिपल साइंटिस्ट एंड हैड,  सीएसआईआर, आईएमएमटी, भुवनेश्वर को 28/07/2021 को मुख्य वक़्ता के तौर पर विद्यालय में आमंत्रित किया गया । उन्होंने अपने रोचक उद्बोधन में बच्चों को कैरियर चॉइस , शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य , कैरियर अवसर आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला । अपने लाभदायक व्याख्यान का अंत उन्होंने बच्चों को  कुछ सुझाव देकर किया , जैसे :— अपने कौशल अपडेट करिए , अपने काम से प्यार करिए , शॉर्ट-कट से बचिए , समय का सदुपयोग आदि । उन्होंने मानव जीवनचक्र दिखाते हुए अच्छे कैरियर की उपयोगिता पर बहुत बल दिया । हमें परिवर्तन करने और आगे बढ़ने हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए । इन सबके अतिरिक्त उन्होंने अपने जीवन के कुछ अनुभव भी विद्यार्थियों से साझा किए तथा सीएसआईआर में भी बच्चों को अवसर खोजने हेतु प्रोत्साहित किया । 


4. ‘तरुणोत्सव अव आर्ट एंड क्राफ़्ट’ विषय के अंतर्गत विद्यालय के कला-शिक्षक डॉ.(श्री) जी. राऊत ने 29/07/2021 को विद्यार्थियों को कला की बारिकियाँ सिखाईं। उन्होंने आधुनिक और उपयोगी तकनीकों के सुंदर उपयोग द्वारा अपने कला-शिक्षण से बच्चों का मन मोह लिया ।




       इन सब गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए तरुणोत्सव/ब्रिज कोर्स के महत्त्व पर प्रकाश डाला जाए तो यह बच्चों के शारीरिक-मानसिक विकास में बहुत ही अहम भूमिका निभाने वाला है । जो बच्चा अभी कक्षा दस से उत्तीर्ण होकर कक्षा ग्यारह में आने वाला है , उसके मन में विविध शंकाएँ होंगी ही और यदि बात की जाए कोरोनाकाल की तो इस समय में तो तरुणोत्सव/ब्रिज कोर्स की महत्ता और भी बढ़ जाती है । 

 


     पहले से ही तनावग्रस्त माहौल में तरुणोत्सव/ब्रिज कोर्स बच्चे के लिए बहुत राहत देने वाला क्रियाकलाप साबित हो रहा है । इस महामारी के दौर में बच्चे को अहसास होता है कि उसका विद्यालय , उसके शिक्षक तथा अन्य भी कई लोग उसकी सहायता हेतु हमेशा तैयार हैं । अतः उनका आत्मविश्वास लगातार बढ़ता चला जाता है । 



      कोर्स के दौरान, और बाद में भी बच्चों की ख़ुशी देखकर अनुमान हो गया कि तरुणोत्सव ने अपने नाम को सार्थक करना शुरू कर दिया है । नयी कक्षा में नयी ऊर्जा के साथ ही अब वो प्रवेश करेंगे । निस्सन्देह बच्चे स्वयं को पहले से अधिक सहज अनुभव कर रहे हैं । 



  विद्यार्थियों का उनकी नयी कक्षा में बहुत-बहुत स्वागत है । 


सधन्यवाद 



घनश्याम 

(तरुणोत्सव / ब्रिज कोर्स  समन्यक) 

स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) 

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4, 

भुवनेश्वर 


No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...