✍️ वेदप्रकाश गौतम जी के सौजन्य से :-
तृतीय आवधिक परीक्षा 2017
समय 90 मिनिट कक्षा सातवीं - हिन्दी पूर्णांक 40
(खंड क - वाचन एवं अर्थ ग्रहण)
प्रश्न 1. निम्नलिखित गद्यान्श को पढ़कर उसके नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए : 5
“खानपान की इस बदली हुई संस्कृति से सबसे अधिक प्रभावित नयी पीढ़ी हुई है, जो पहले के स्थानीय व्यंजनों के बारे में बहुत कम जानती है पर कई नए व्यंजनों के बारे में बहुत-कुछ जानती है | स्थानीय व्यंजन भी तो अब घटकर कुछ ही चीजों तक सीमित रह गए हैं | मुंबई की पाव-भाजी और दिल्ली के छोले-कुलचों की दुनिया पहले की तुलना में बड़ी जरूर है, पर अन्य स्थानीय व्यंजनों की दुनिया में छोटी हुई है | जानकार यह भी बताते हैं कि मथुरा के पेड़ों और आगरा के पेठे – नमकीन में अब वह बात कहाँ रही ! यानी जो चीज़े बची भी हुई हैं, उनकी गुणवत्ता में फर्क पड़ा है | फिर मौसम और ऋतुओं के अनुसार फलों-खाद्यान्नों से जो व्यंजन और पकवान बना करते थे, उन्हें बनाने की फुरसत भी अब कितने लोगों को रह गई है |”
प्रश्न क ) यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ? पाठ का नाम लिखिए |
प्रश्न ख ) नयी पीढ़ी की क्या ख़ास बात बताई गयी है ?
प्रश्न ग ) पाव-भाजी और छोले-कुलचे किन शहरों के प्रसिद्द व्यंजन हैं ?
प्रश्न घ ) मथुरा और आगरा के प्रसिद्द व्यंजनों के नाम लिखिए |
प्रश्न ड ) लोग अब मौसम और ऋतुओं के अनुसार फलों–खाद्यान्नों से व्यंजन क्यों नहीं बना पाते ?
प्रश्न 2 दिये पदयांश को ध्यान से पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए – 5
“कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीत |
बिपति कसौटी जे कसे , तेई साँचे मीत ||
तरुवर फल नहीं खात है , सरवर पियत न पान |
कहि रहीम परकाज हित , संपति सचहिं सुजान ||
धरती की-सी रीत है , सीट घाम औ मेह |
जैसी परे सो सहि रहे , त्यों रहीम यह देह ||”
अ ) इन दोहों के रचनाकार का नाम लिखिए |
ब ) सच्चा मित्र किसे कहा गया है ?
स ) पेड़ औए तालाब क्या नहीं करते ?
द ) समझदार लोग धन का संचय क्यों करते हैं ?
इ ) सीत ,घाम और मेह के अर्थ लिखिए |
(खंड ख - अनुप्रयुक्त व्याकरण)
प्रश्न 3 –
दबे पाँव भागना बहुत प्यार करना
कान खड़े होना आश्चर्य करना
आँखें बिछाना चुपचाप चले जाना
दाँतो तले उँगली दबाना सावधान हो जाना
ख) ‘इत’ और ‘इक’ प्रत्यय लगाकर एक-एक शब्द बनाओ । 2
ग ) संधि करो : 2
नव + आगंतुक =
मेघ + आच्छन्न =
घ ) वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए : 2
॰अ ) जिसे पढ़ना लिखना नहीं आता हो - --------------------------------------
ब ) गिरि को धारण करने वाला - ------------------------------------
( खंड ग – पठित अवबोध )
प्रश्न 4 ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए : 2X5= 10
अ ) कवि रहीम ने क्वार महीने के गरजने वाले बादलों की तुलना कैसे लोगों से की है ?
ब ) जब कंचे जार निकलकर अप्पू के मन की कल्पना में समा जाते हैं तो क्या होता है ?
स ) आँख में तिनका पड़ने के बाद घमंडी की क्या दशा हुई ?
द ) खानपान में बदलाव के कौन से फायदे हैं ?
इ ) लिखिका को नीलकंठ की कौन-कौन सी चेष्टाएँ बहुत भाती थी ?
प्रश्न 5) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर बाल महाभारत कथा के आधार पर दीजिए – 4
अ) अज्ञातवास के समय पांडव कहाँ रहे थे ?
ब) महाभारत के भावी युद्ध के लिए श्री कृष्ण ने क्या प्रतिज्ञा की थी ?
स) कीचक कौन था ? भीम ने उसको क्यों मारा था ?
द) कौरवों और पांडवों की सेना के प्रथम सेनापतियों के नाम बताइए |
( खंड द - रचना एवं अभिव्यक्ति )
प्रश्न 6 ) अपने मित्र को खेल का महत्व बताते हुए एक पत्र लिखिए | 4
प्रश्न 7 ) आपके घर मेहमान आने वाले हैं | वे आपके प्रान्त का विशेष भोजन करना चाहते हैं, आप उनके लिए
सुबह का नाश्ता , दोपहर का भोजन और रात्रि के भोजन का मीनू तैयार करो | 4
या
किसी व्यंजन को बनाने का तरीका लिखिए
><><>><><><><><>><><<>><><><><><><><><>:- ✍️
No comments:
Post a Comment