केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4, भुवनेश्वर
कक्षा - सातवीं
विषय - हिंदी
समय - एक घंटा तीस मिनट
कुल अंक - 40
सामयिक परीक्षा - प्रथम – अगस्त 2020-21
निर्देश : - 1. निश्चिंत होकर ख़ुशी - ख़ुशी अपना प्रश्न-पत्र पढ़ें।
2. खुले-खुले , साफ़-साफ़ उत्तर लिखें ।
3. उत्तरों के बीच में पंक्ति अवश्य छोड़ें ।
4. आपका पेपर निश्चित ही अच्छा होगा , ऐसी शुभकामना है।
5. आप घर से परीक्षा दे रहे हैं , परीक्षा में पवित्रता का उत्तरदायित्त्व अब आपका और घरवालों का है। आशा है कि आप अपने प्रति , हमारे प्रति और परीक्षा के प्रति ईमानदार रहेंगे ।
🖌——-📘
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
1.निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए| (4)
भारतवर्ष प्राचीन काल से नारी के सम्मान के लिए विश्व प्रसिद्ध रहा है, किन्तु कुछ बीमार मानसिकता के लोगों के कारण समाज में बेटा और बेटी के बीच भेदभाव ने ऐसा विकराल रूप लिया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारे देने पड़े ब्राजील के ‘रियो’ शहर में हुए ओलम्पिक 2016 खेलों में देश के सवा सौ करोड़ लोगों की निराशा को देश की बेटी साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती के रोमांचक मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाई और कांस्य पदक जीतकर आशा में बदल दिया। पी. वी. सिन्धू ने एक कदम और आगे बढ़कर बैडमिण्टन में रजत पदक दिलाया। त्रिपुरा की बेटी दीपा करमाकर ने में पहली बार में ही चौथा स्थान हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया।
1)भारत प्राचीन काल से किसके सम्मान के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
(क) धन (ख) नारी
(ग) माता-पिता (घ) गुरु
2)ओलम्पिक-2016 खेल किस शहर में सम्पन्न हुए?
(क) बीजिंग (ख) लन्दन
(ग) रियो (घ) एथेंस
3)खिलाड़ी साक्षी मलिक किस खेल से सम्बन्धित है?
(क) बाक्सिंग (ख) तैराकी
(ग) कुश्ती (घ) शूटिंग
4) किस कारण समाज में बेटा और बेटी के बीच भेदभाव ने विकराल रूप ले लिया है ?
(क) ओलम्पिक के कारण (ख) निराशा के कारण
(ग) प्रतिद्वंद्वी के कारण (घ) बीमार मानसिकता के कारण
2. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए :- (4)
किशन भैया की शादी ठीक हुई , दादी माँ के उत्साह और आनंद का क्या कहना ! दिनभर ग़ायब रहतीं। सारा घर जैसे उन्होंने सर पर उठा लिया हो । पड़ोसिनें आतीं। बहुत बुलाने पर दादी माँ आतीं, “बहिन बुरा न मानना । कार-परोजन का घर ठहरा । एक काम अपने हाथ से न करूँ तो होनेवाला नहीं ।” जानने को यों सभी जानते थे कि दादी माँ कुछ करतीं नहीं । पर किसी काम में उनकी अनुपस्थिति वस्तुतः विलम्ब का कारण बन जाती ।
(क) पाठ व लेखक का नाम लिखिए ।
(ख) दादी माँ क्यों उत्साहित थीं ?
(ग) पड़ोसिनों से दादी माँ क्या कहतीं थीं?
(घ) दादी माँ के न रहने से काम में विलम्ब क्यों हो जाता होगा ?
3. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए :- (4)
पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाऍंगे।
हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक-कटोरी की मैदा से,
(क) कवि एवं कविता का नाम लिखिए ।
(ख ) पक्षी कैसे रहना पसंद करते हैं ?
(ग) पक्षी कहाँ नहीं गा पाएँगे और क्यों ?
(घ) पक्षियों को कड़वी निबौरी क्यों पसंद है ?
4. निम्नलिखित में से केवल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- (2*4= 8)
(क) दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?
(ख) हिमालय की यात्रा में लेखक ने किन-किन की प्रशंसा की है?
(ग) कठपुतली को गुस्सा क्यों आया?
(घ) काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता क्यों कहा है ?
(ड़ ) पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को क्यों अच्छी लगी?
5. निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :— ( 1+1=2 )
(क) ‘छू-छूकर’ तथा ‘जा-जाकर’ शब्दों से एक -एक वाक्य बनाइए ।
(ख) द्वंद्व समास की परिभाषा और उदाहरण लिखिए ।
6. बाल महाभारत के आधार पर निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिये। (2+2 = 4)
(क) देवव्रत का दूसरा नाम क्या था और यह नाम कैसे पड़ा ?
(ख) देवव्रत ने क्या प्रतिज्ञा की?
(ग) विदुर का परिचय दीजिए ।
(घ) अम्बा क्या बनी और क्यों बनी ?
(ङ) बाद में पृथा का क्या नाम पड़ा और क्यों ?
7. कोई एक करें :— (5)
अपनी ऑनलाइन कक्षाओं की जानकारी देते हुए प्राचार्य मैम को प्रार्थना-पत्र लिखिए।
या
अपने छोटे भाई या बहिन को कभी भी हार न मानने की सीख देते हुए अनौपचारिक पत्र लिखिए ।
8. कोई एक निबंध करें :— (150 शब्द ) (5)
(क) हम होंगे कामयाब
(ख ) माता-पिता ही सच्चे ईश्वर हैं
(ग) मैं प्रतिदिन व्यायाम-योग करता हूँ
(घ) मेरा अध्ययन-कक्ष या मेरा अध्ययन कोना
9. कोई एक संवाद करें :— (150 शब्द ) (4)
(क) ऑनलाइन कक्षाओं में आपने जो कुछ सीखा उसकी चर्चा अपने घनिष्ठ मित्र से करें और उसे भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें ।
(ख ) सब्ज़ी बेचनेवाले भैया से सम्मानपूर्वक बात करते हुए पता करना कि कहाँ से सब्ज़ी लाता है और घर ख़र्च कैसे चला रहा है …?
🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆🌄🏆
No comments:
Post a Comment