कक्षा दसवीं –हिन्दी)
समय: 1.30 घंटा पूर्णांक -40
1. निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए - 6
भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र मे विश्व में अपना विशिष्टस्थान है।अंतरिक्ष कार्यक्रमों का सूत्रधार भारत मे भारतीयअंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) है जिसकी स्थापना 1969 मेहुई। इसका मुख्यालय बंगलूरु है तथा वर्तमान मे श्री राधा कृष्णनइसके अध्यक्ष है । इसके पहले अध्यक्ष विक्रम साराभाई थे ।विक्रम साराभाई ने कृत्रिम उपग्रहों की महत्ता को अनुभव करते हुएपरमाणु ऊर्जा विभाग की देख-रेख मे अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र कीस्थापना कृत्रिम उपग्रह के प्रक्षेपण हेतु की । वर्ष 1962 मे अंतरिक्षकार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के साथ ही भारत मे राकेट प्रक्षेपणकेंद्र स्थापित किया गया।1969 मे इसरो की स्थापना हुई और1972 मे केंद्र सरकार ने अंतरिक्ष अनुसंधान विभाग को परमाणुऊर्जा विभाग से स्वतंत्र कर दिया । 19 अप्रैल 1976 को प्रथमभारतीय उपग्रह आर्यभट्ट के प्रक्षेपण के साथ ही भारत अंतरिक्ष मेउपग्रह प्रक्षेपण करने वाले देशो मे शामिल हो गया ।
भारत की प्रारम्भिक राकेट निर्माण तकनीक काफी हद तक इंग्लैंडऔर रूस जैसी थी,परंतु शीघ्र ही भारत ने दहन ईंधन का प्रयोगकरने वाली राकेट प्रणाली विकसित की जो रोहणी उपग्रहों कीकड़ी मे प्रक्षेपित करने हेतु विकसित की गई थी। 1970 से 1980 के दशक मे भारत ने संचार एवं दूरसंचार की आवश्यकताओं काअनुमान लगते हुए रूस की मदद से आर्यभट्ट का सफल प्रक्षेपणकिया और तत्पश्यात 1979 मे प्रायोगिक उपग्रह भाष्कर -1 काप्रक्षेपण किया गया ।इसरो से अबतक लगभग 100 से अधिककृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपित और अपनी कक्षा मे सफलता पूर्वकस्थापित किए जा चुके हैं । 101वें मिशन के रूप मे जी सेट 10 काप्रक्षेपण किया गया है जो अबतक का सबसे भारी उपग्रह है।उपग्रह प्रक्षेपण के क्षेत्र मे भारत ना केवल आत्म निर्भर है,अपितुअन्य कई देशों के उपग्रहों को भी अंतरिक्ष मे स्थापित कर भारीविदेशी मुद्रा का अर्जन भी कर रहा है ।
1. भारत मे अंतरिक्ष कार्यक्रमों का सूत्रधार कौन है तथा इसकीस्थापना कब हुई? 2
2. परमाणु ऊर्जा विभाग की देख –रेख मे अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्रकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था तथा इसके प्रथम अध्यक्षकौन थे? 2
3. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या थातथा इसका प्रक्षेपण कब किया गया? 2
प्रश्न 2. निर्देशानुसार उत्तर दीजिए 1*3=3
1. जब नेता जी ने भाषण समाप्त किया तब सबलोग चले गए ।(सरलवाक्य मे बदलिए)
2. तुम्हारे कहने पर सबलोग मान गए । (संयुक्त वाक्य मे बदलिए)
3. जब उसने श्रम नहीं किया तब वह परीक्षा मे फेल हो गया। (रचना केआधार पर वाक्य भेद बताइए)
प्रश्न 3 . निर्देशानुसार उत्तर दीजिए 1*3=3
1. गीता नें पुस्तक पढ़ी | (कर्मवाच्य मे बदलिए)
2. मैं चलता हूँ ।(भाव वाच्य मे बदलिए)
3. अनिल द्वारा बस से बाजार जाया जाता है ।( वाक्य मे प्रयुक्त वाच्यका नाम लिखिए)
प्रश्न 4. निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए – 2+2+1=5
वही पुराना बाला जी का मंदिर जहाँ बिस्मिल्ला खाँ को नौबत खानेरियाज के लिए जाना पड़ता है । मगर एक रास्ता है बाला जी मंदिर जानेका। यह रास्ता रसूलन बाई और बतुलन बाई के यहाँ से होकर जाता है।इस रास्ते से अमीरुद्दीन को जाना अच्छा लगता है । इस रास्ते पर न जानेकितने तरह के बोल बनाव कभी ठुमरी, कभी टप्पे, कभी दादरा के मार्फतड्योढ़ी तक पंहुचते रहते हैं । रसूलन और बतूलन जब गाती हैं तबअमीरुद्दीन को खुशी मिलती है । अपने ढेरों साक्षात्कारों मे बिस्मिल्ला खाँसाहब ने स्वीकार किया है की उन्हे अपने जीवन के आरंभिक दिनों मे संगीतके प्रति आसक्ति इन्ही गायिका बहनो को सुनकर मिली है ।
1. बिस्मिल्ला खाँ कौन थे? बाला जी मंदिर से उनका क्या संबंध है ?
2. रसूलन बाई और बतूलन बाई के यहाँ से होकर बाला जी के मंदिरजाना बिस्मिल्ला खाँ को क्यों अच्छा लगता था?
3. रियाज से क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 5. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर संक्षेप मे दीजिए- 2*2= 4
1. लेखक ने फादर बुल्के को ‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक क्योंकहा है?
2. काशी मे हो रहे कौन से परिवर्तन बिस्मिल्ला खाँ को व्यथित करते थे
प्रश्न 6. निम्नलिखित काव्यान्श को पढ़कर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए– 2+2+1=5
यश है या न वैभव है , मान है न सरमाया,
जितना ही दौड़ा तू , उतना ही भरमाया ।
प्रभुता का शरण बिम्ब केवल मृगतृष्णा है
हर चन्द्रिका मे छिपी एक रात कृष्णा है ।
जो है यथार्थ कठिन उसका कर तू पूजन ।
छाया मत छूना
मन होगा दुख दूना।
1. ‘मृगतृष्णा’ से क्या अभिप्राय है,यहाँ मृगतृष्णा किसे कहा गया है ?
2. ‘हर चन्द्रिका मे छिपी एक रात कृष्णा है’ इस पंक्ति से कवि किसतथ्य से अवगत कराना चाहता है?
3. ‘छाया’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न 7. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर संक्षेप मे दीजिए – 2*2=4
1. कन्यादान कविता मे वस्त्र एवं आभूषणो को शाब्दिक भ्रम क्यों कहागया है ?
2. बच्चे की मुस्कान एवं एक बड़े व्यक्ति की मुस्कान मे क्या अन्तर
प्रश्न 8. किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार परलगभग 250 शब्दों का निबंध लिखिए – 5
1. स्त्री शिक्षा का महत्व
● शिक्षा की समान आवश्यकता
● प्राचीन काल मे शिक्षा
● वर्तमान स्थिति तथा समाधान
● उपसंहार
2. बढ़ती महँगाई बेहाल जनता
● महँगाई से त्रस्त व्यक्ति
● महँगाई के बढ़ाने के कारण
● महँगाई रोकने के उपाय
● उपसंहार
3. जल-संकट
● जल का महत्व
● जल संकट के कारण एवं निवारण
● उपसंहार
प्रश्न 9. अपने विद्यालय मे छात्रों के प्रवेश हेतु एक आकर्षक विज्ञापनतैयार कीजिए । 5
No comments:
Post a Comment