ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Sunday, 8 March 2020

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रिपोर्ट

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -4 में अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस का आयोजन

               संगठन से प्राप्त निर्देशानुसार विद्यालय प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक कक्षा में कक्षा मानीटर छात्राओं को नियुक्त किया गया। शैक्षिक, खेल, नृत्य, संगीत, कला, सामाजिक कार्य आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा छह ए की छात्रा अदिति पृष्टि और कक्षा ग्यारह ब की छात्रा अंकिता पंडा को इसी क्रम में पुरस्कृत किया गया।  साथ ही विद्यालय की महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

               इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य स्थान पर बैनर लगाया गया। श्री मानस रंजन साहू और श्री प्रह्लाद कुमार मिश्रा ने समाज और संसार में स्त्रियों के योगदान को रेखांकित किया । विद्यालय सचिव श्री अरुण कुमार बारिक ने सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजन की सफलतापूर्वक देखरेख की । प्राचार्या श्रीमती अनीता दाश मैम ने अपने उद्बोधन में छात्राओं और शिक्षिकाओं को कहा कि वो इस पावन परम्परा को अनवरत जारी रखें । श्रीमती रश्मिता बिस्वाल ने सभी नारी कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम की चार फ़ोटो व एक वीडियो साथ ही संलग्न है ।


वैश्विक नारी दिवस की शुभकामनाओं के साथ ,

सधन्यवाद ,

श्रीमती अनीता दाश
प्राचार्या
के . वि. क्रमांक - ४,
भुवनेश्वर

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here