केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संबद्ध व अधीनस्थ कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों आदि में राजभाषा हिंदीके प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट
..............को समाप्त तिमाही
भाग - I (प्रत्येक तिमाही में भरा जाए)
कार्यालय का नाम और पूरा पता________________________________________________________
_______________________________________________________________________________
संबंधित राजभाषा अधिकारी का फोन नं.: एस.टी.डीकोड________फोन नं. _________ ई-मेल_______________
1. राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत जारीकागजात* |
(क) जारी कागजात की कुल संख्या .
(ख) इनमें से केवल अंग्रेजी में जारी किये गये कागजात .
* इनमें सामान्य आदेश, ज्ञापन, संकल्प, अधिसूचनाएं, नियम, करार, संविदा, टेंडर नोटिस. संसदीय प्रश्न, आदि शामिल हैं ।
2. हिंदी में प्राप्त पत्र (राजभाषा नियम - 5) |
(क) हिंदी में प्राप्त कुल पत्रों की संख्या __________.
(JÉ) इनमें से कितनों के उत्तर अंग्रेजी में दिए गए ___________.
3. अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में दिए जाने (केवल‘क’ क्षेत्र मेंस्थित कार्यालयों के लिए)
अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों की संख्या
|
इनमें से कितनों के उत्तर हिंदी में दिए गए
| |||
1
|
2
| |||
‘क’ क्षेत्र सä
| ||||
‘ख’क्षेत्र सä
|
4. भेजे गये कुल पत्रों का ब्योरा |
हिंदी/द्विभाषी में
|
केवल अंग्रेजी में
|
भेजे गए पत्रों की कुलसंख्या
|
हिंदी/द्विभाषी में भेजे गए पत्रों का प्रतिशत
| |||||
1
|
2
|
3
|
4
| |||||
‘क’ क्षेत्र को
| ||||||||
‘ख’क्षेत्र को
| ||||||||
‘ग’क्षेत्र को
|
हिंदी में
|
अंग्रेजी में
|
कुल संख्या
|
5. फाइलों पर हिंदी में कार्य |
तिमाही के दौरान लिखी गई टिप्पणियां
6. हिंदी कार्यशालाएं |
तिमाही के दौरान कार्यशाला आयोजनकी तिथि एवं संख्या
|
प्रशिक्षण की अवधि (घंटो में)
|
प्रशिक्षित अधिकारियों की संख्या
|
प्रशिक्षित कर्मचारियों कीसंख्या
|
कुल संख्या
|
1
|
2
|
3
|
4
| |
7. विभागीय/संगठनीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक केआयोजन की तिथि _________________
पहली बैठक
|
दूसरी बैठक
|
8. हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के आयोजन की तिथि
-2-
9. शीर्षस्थ (मंत्रालय/विभाग में संयुक्त सचिव स्तर तथा अन्य कार्यालयों आदि में प्रशासनिक प्रमुख/कार्यालय प्रमुख स्तर की अध्यक्षता में आयोजित बैठकें) प्रशासनिक बैठकें |
(क) तिमाही के दौरान हुई शीर्षस्थ प्रशासनिक बैठकों की संख्या ----------------
(ख) ऐसी कितनी बैठकों में वार्तालाप/कार्रवाइयां पूरी तरह हिंदी में कीगईं ---------------
उल्लिखित सूचना उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर बनाई गई है तथा मेरी जानकारी के अनुसार सही है |
मंत्रालय/विभाग/संगठन की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष केहस्ताक्षर --------------------------------
अध्यक्ष का नाम --------------------------------
पदनाम--------------------------------
फोन नम्बर--------------------------------
फैक्स नम्बर --------------------------------
ई-मेल का पता ___________________
नोट : 1.यह रिपोर्ट विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षसे हस्ताक्षरित न होने पर लौटा दी जायेगी । 2.कोई भी कॉलमखाली न छोड़ा जाए और सूचना स्पष्ट रूप से दी जाए ।
- 3 -
भाग - II
(इस भाग में सूचनाएं पूरे वित्तीय वर्ष की दी जाएं । इसे केवल 31 मार्च को समाप्त तिमाही रिपोर्ट के भाग-I के साथ भेजा जाए)
1. (i)
|
क्या कार्यालय राजभाषा नियम 10(4)(अर्थात कार्यालय के कुल स्टाफ में से 80% को हिंदी का कार्यसाधकज्ञान है) के अंतर्गत अधिसूचित है ?
|
हां/नहीं
|
(ii) मंत्रालय/विभाग/कार्यालय/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/स्वायत्तनिकाय आदि के नियंत्रणाधीन कार्यालयों (यदि हों) की राजभाषा नियम10(4) के अंतर्गत अधिसूचना का विवरण : -
कुल कार्यालयों की संख्या
|
अधिसूचित कार्यालयों की संख्या
|
1
|
2
|
2. अधिकारियों/कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी का ज्ञान
अधिकारी
|
कर्मचारी
|
कुल संख्या
| |||||
1
|
2
|
3
| |||||
2(i )
|
(क)
|
अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कुल संख्या
| |||||
(ख)
|
उपर्युक्त (क) में से हिंदी का ज्ञान प्राप्त अधिकारी/कर्मचारी
|
कार्यसाधक
|
प्रवीण
|
कार्यसाधक
|
प्रवीण
| ||
(ग)
|
कितने कर्मी हिंदी भाषा का प्रशिक्षण पा रहे हैं |
| ||||||
(घ)
|
हिंदी में प्रशिक्षण के लिए शेष |
|
हिंदी आशुलिपि/टंकण का ज्ञान
कुल संख्या
|
हिंदी में प्रशिक्षित कार्मिकों की संख्या
|
प्रशिक्षितों में से कितने हिंदी मेंकाम करते हैं |
|
प्रशिक्षण के लिए शेष
| |||
1
|
2
|
3
|
4
| |||
2(ii)
|
(क)
|
आशुलिपिक
| ||||
(ख)
|
टंकक/लिपिवE
| |||||
(ग)
|
कर/पोस्टल सहायक/डाटा इंट्री आदि
|
अनुवाद का ज्ञान
अधिकारी
|
कर्मचारी
|
कुल संख्या
| |||
2(iii)
|
(क)
|
कुल अधिकारी/कर्मचारी जो अनुवाद कार्य करते हैं*
| |||
(ख)
|
उक्त (क) में से अनुवाद संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त हैं|
| ||||
(ग)
|
कितनों को प्रशिक्षण दिया जाना शेष है |
| ||||
(घ)
|
कितने राजभाषा विभाग द्वारा विकसित ई-टुल्स(मंत्रा, श्रुतलेखन, ई-महाशब्दकोष आदि) का प्रयोग करते हैं ।
|
3 हिंदी में कंप्यूटर प्रशिक्षण
कुल अधिकारियों/कर्मचारियों कीसंख्या
|
कंप्यूटर पर हिंदी में प्रशिक्षितों की संख्या
|
कंप्यूटर पर हिंदी में काम करने वालों की संख्या
|
1
|
2
|
3
|
4.कंप्यूटर से संबंधित विवरण
कुल संख्या
|
द्विभाषी
|
केवल अंग्रेजी में
|
यूनिकोड समर्थित
| |
1
|
2
|
3
|
4
| |
कम्प्यूटर/लैपटाप
|
-4-
5.कोड, मैनुअल, मानकीकृत प्रपत्र आदि
कुल संख्या
|
द्विभाषी/हिंदी मå
|
केवल अंग्रेजी में
| |
1
|
2
|
3
| |
(क) अधिनियम/नियम,कार्यालयीन कोड/मैनुअल प्रकिया साहित्य, आदि
| |||
(ख) मानकीकृत प्रपत्र
|
6. राजभाषा नियम 8(4) के अंतर्गत सम्पूर्ण कार्य हिंदी में करने हेतु विनिर्दिष्ट अनुभाग
(क) कुल अनुभागों की संख्या __________
(ख) हिंदी में कार्य के लिए विनिर्दिष्ट अनुभागों की संख्या __________
7.प्रशिक्षण सामग्री की द्विभाषी उपलब्धता
(i) पूरे वर्ष में तैयार प्रशिक्षण सामग्री की कुल संख्या _______
(ii) हिंदी/द्विभाषी सामग्री की संख्या _______
(iii) केवल अंग्रेजी में सामग्री की संख्या _______
8. वर्ष के दौरान किए गए राजभाषा संबंधी निरीक्षण
(क) (i) अनुभागों की कुल संख्या _______
(ii) इनमें से निरीक्षित अनुभागों की संख्या _______
(ख) (i) संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों इत्यादि की कुल संख्या _______
(ii) इनमें से निरीक्षित कार्यालयों की संख्या _______
9. राजभाषा समिति सचिवालय को दिए गए आश्वासन
समिति द्वारा किए गएनिरीक्षण की तिथि
|
दिए गए आश्वासनों कीसंख्या
|
तिमाही के दौरान पूरे किए गएआश्वासनों की संख्या
|
शेष आश्वासनों कीसंख्या
| |
1
|
2
|
3
|
4
| |
पिछली तिमाहियों के लंबितआश्वासन(यदि कोई हो)
| ||||
वर्तमान तिमाही में दिए गएआश्वासन
|
10. पत्रिकाओं आदि का प्रकाशन
कुल संख्या
|
हिंदी/द्विभाषी में
|
केवल अंग्रेजी में
|
प्रकाशन की तिथि
|
पृष्ठों की संख्या
| ||
1
|
2
|
3
|
4
|
5
| ||
(क)
|
पत्रिकाएं
| |||||
(ख)
|
अन्य प्रकाशन
|
11. हिंदी पुस्तकों की खरीद (सीडी, डीवीडी, डाक्यूमेंट्री व ई-बुक सहित)
( i) वर्ष के दौरान पुस्तकों की खरीद पर कुल व्यय ----------
( ii) इसमें से हिंदी की पुस्तकों की खरीद पर व्यय ---------
12 . उप सचिव/समकक्ष एवं उनसे उच्च स्तर के अधिकारियों द्वाराहिंदी में कार्य
उच्च अधिकारियों की कुल संख्या
|
हिंदी जानने वाले अधिकारियों कीसंख्या
|
कालम 2 में से हिंदी में कार्य करने वालों की संख्या
| ||
70 प्रतिशत से अधिक
|
70से 30 प्रतिशततक
|
30 प्रतिशत से कम
| ||
1
|
2
|
3
|
4
|
5
|
-5-
13.हिंदी के पद
पदनाम
|
पदों की संख्या
|
कब से रिक्त है
| ||
स्वीकृत
|
रिक्त
| |||
1
|
2
|
3
|
4
| |
(क)मंत्रालय/विभाग/कार्यालय/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/स्वायत्त निकायों आदि के मुख्यालयों में*
| ||||
(ख) उपर्युक्त(क)के अधीन सम्बद्ध/ अधीनस्थ कार्यालयों/यूनिटों मå
|
14. वेबसाइट
वेबसाइट का पता
|
आंशिक रूप से हिंदी में
|
पूरी तरह से द्विभाषी एवं अद्यतित रखना
|
1
|
2
|
3
|
15. वर्ष के दौरान राजभाषा नीति के कार्यान्वयन से सम्बन्धित अन्यविशिष्ट उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण:- (विवरण संलग्न करें)
(क) हिंदी दिवस/ सप्ताह/पखवाड़ा/माह(कब से कब तक) __________________________________________________
(ख हिंदी संगोष्ठी की तिथि और विषय____________________________________
(ग) हिंदी में अन्य आयोजन की तिथि और विषय ______________________________
(घ) हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन योजना के अंतर्गत पुरस्कृत पुस्तकोंका विवरण ___________________
उल्लिखित सूचना उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर बनाई गई है तथा मेरी जानकारी के अनुसार सही है |
विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के हस्ताक्षर --------------------------------
अध्यक्ष का नाम --------------------------------
पदनाम--------------------------------
दूरभाष नम्बर--------------------------------
फैक्स नम्बर --------------------------------
ई-मेल का पता ____________________
नोट : 1. यह रिपोर्ट विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षसे हस्ताक्षरित न होने पर लौटा दी जायेगी । 2. कोई भी कॉलमखाली न छोड़ा जाए और सूचना स्पष्ट रूप से दी जाए ।
No comments:
Post a Comment