ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 3 March 2020

नवोदय साक्षात्कार सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी

नवोदय में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
1. अपनी वेशभूषा साधारण रखें, क्या पहनें क्या नहीं इस पर समय बर्बाद न करें।
2. सर्वप्रथम अपना परिचय दीजिएगा, ये परिचय आत्मविश्वास से पूर्ण होना चाहिए। हो सकता है कि आपके नाम का अर्थ पूछा जाए तो वो आपको पता होना चाहिए। जैसे -, "आफरीन" का अर्थ हरियाली, खुशहाली।
3. अपने विषय की पकड़ मजबूत बनाएँ, पुस्तकों की भीड़ इकट्ठी न करें, अगर आपका विषय हिंदी साहित्य है तो उसकी क्रमबद्धता को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करें। कवियों और लेखकों के बारे में आपको ये ज़रूर पता होना चाहिए कि वे किस वाद या काल से सम्बन्ध रखते हैं।
4. कम-से-कम एक लेखक गद्य और एक लेखक पद्य से तैयार कर लें, उनका जीवन परिचय उनकी पंक्तियाँ रचनाओं के विषय महत्वपूर्ण जानकारियाँ लिख कर कंठस्थ कर लें। अगर आपने गद्य में प्रेमचंद चुना है तो उनके विषय में साधारण परिचय से अधिक बातें इकट्ठी कर लें। ध्यान रहे आपका उत्तर सबसे थोड़ा अलग हो जिससे आपके चयन की संभावनाएं बढ़ जाएं।
5. सबसे पहले आपके आत्मविश्वास को परखा जाएगा इसलिए कोशिश करें कि अपने पढ़े हुए को दोहराते समय आप आईने (दर्पण) के सामने खड़े होकर अभ्यास करें। आपका उच्चारण, आपके बोलने की शैली साक्षात्कार कर्ता को काफी प्रभावित करती हैं तो किताबें रटने से बेहतर यहीं होगा कि आप जो कह रहे हैं उसके उच्चारण पर ध्यान दें। आपसे white board पर किसी कवि का पूरा नाम लिखने कहा जाए तो उसे सीधी रेखा में लिखें।
6. Ncert की books से कोई भी अध्याय पढ़ाने कहा जा सकता है तो उसकी तैयारी ज़रूर कर लें।
7. आपसे समसामयिक मुद्दों पर भी प्रश्न हो सकते हैं तो आप अपना ज्ञान चहुँमुखी रखें। नमस्ते ट्रम्प से लेकर ह्यूस्टन मोदी तक की जानकारी आपको होनी चाहिए।
8. एक प्रश्न हमेशा पूछा जाता है कि बच्चों में हिंदी के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए आप क्या करेंगे या हिंदी शिक्षक होने के नाते आपके क्या कर्तव्य हैं? (ये प्रश्न मुझसे पूछा गया था।) इस प्रश्न का उत्तर तैयार कर लें, ध्यान रखें कि प्रश्न का उत्तर घिसा-पीटा न हो कि हम कहानियों और कविताओं के माध्यम से बच्चों को आकर्षित करेंगे क्योंकि इस उत्तर के बाद वो आपसे अगला ही प्रश्न करेंगे कि अगर फिर भीआकर्षित न हुए तो क्या करेंगे? इस प्रश्न का उत्तर तैयार कर लें और ध्यान रहे आपका उत्तर दूसरों से अलग हो और बनावटी न लगे।
9. आपको उत्तर देने के लिए ज़्यादा समय नहीं दिया जाएगा, प्रश्नों की बौछार लग जाएगी तो दिमाग एकदम सक्रिय रखकर फटाफट सही उच्चारण के साथ उत्तर दें।
जो भी आपका उत्तर होगा उससे फिर प्रश्न बनाकर पूछे जाएंगे तो ध्यान रहे कि आपको तैयार रहना है।
10. आपकी hobby(शौक) पूछे जा सकते हैं तो यहाँ कृपा करके फेकोलॉजी का इस्तेमाल न करते हुए real hobby बताइएगा, क्योंकि जो आप बोलेंगे उससे सम्बंधित आपको वहाँ कुछ प्रस्तुत करने कहा जा सकता है।
11. आप शिक्षक क्यों बनना चाहते हैं? ये प्रश्न भी हो सकता है।
12. वर्तमान में  प्रकाशित पत्र- पत्रिकाओं व उनके सम्पादकों की जानकारी इकट्ठी कर लें।
13. भक्तिकाल के कवियों में प्रतिनिधि कवियों जैसे- सूरदास, तुलसी, जायसी, कबीर, की पँक्तियाँ और उसकी  व्याख्या तैयार कर लें। छायावाद के आधारस्तम्भों की भी जानकारी की इकट्ठी कर लें। मीराबाई को भी न भूलें।
14. वर्तमान में किस साहित्यकार की मृत्यु हुई, किसे व्यास सम्मान मिला,किस रचना के लिए मिला, उस रचना के बारे में भी थोड़ी जानकारी हो। ये सारी जानकारी भी एकत्र कर लें।
इन सभी बातों के बाद मेरा अनुभव अगर में बताऊँ तो मेरा यहीं कहना है कि किताबों की ढेर लगाने से कुछ नही होगा और न ही किताबों को रटने से आपको लाभ होगा, वहाँ सबसे पहले आपके आत्मविश्वास की ही परख होगी कि ये बन्दा कितनी देर टिक सकता है, अगर आपकी वाकशैली, आपके शब्दों का उच्चारण, आपके अंदर का आत्मविश्वास प्रबल है तभी आप सामने वालों को प्रभावित कर सकेंगे। आप आईने के सामने खड़े होकर अभ्यास करें। मैं बार-बार यहीं कहूँगी कि आपका उत्तर दूसरों से अलग और उम्दा होना चाहिए साथ ही ये ध्यान रखें कि उत्तर बनावटी न हो। अगर आप हिंदी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपका उच्चारण स्पष्ट होना चाहिए।
—cp कॉपी पेस्ट साभार   👏👏

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...