केन्द्रीय विद्यालय
मासिक परीक्षा 1
कक्षा-10वीं 2019 - 20 समय - 90 मिनट
कक्षा-10वीं 2019 - 20 समय - 90 मिनट
विषय –हिन्दी पूर्णांक – 40
प्र.1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये | 5अंक
मूर्ति संगमरमर की थी | टोपी की नोक से कोट के दूसरे बटन तक कोई दो फुट ऊँची, जिसे कहते हैं बस्ट और सुन्दर थी | नेताजी सुन्दर लग रहे थे | कुछ-कुछ मासूम और कमसिन फ़ौजी वर्दी में | मूर्ति को देखते ही ‘दिल्ली चलो’ और ‘तुममुझे खून दो.........’ वगैरह याद आने लगते थे | इस दृष्टि से यह सफल और सराहनीय प्रयास था | केवल एक चीज की कसर थी, जो देखते ही खटकती थी | नेताजी की आँखों पर चश्मा नहीं था यानी चश्मा तो था, लेकिन संगमरमर का नहीं था | एक सामान्य और सचमुच के चश्मे का चौड़ा काला फ्रेम मूर्ति को पहना दिया गया था |
(1) गद्यांश किस पाठ से लिया गया है और उनके लेखक का नाम बताइए ? (1)
(2) बस्ट किसे कहते हैं ? (2)
(3) मूर्ति को देखते ही किस चीज की कमी खटकती थी ? (1)
(4) मूर्ति किसकी थी व मूर्ति को देखकर कैसा आभास होता था ? (1)
मूर्ति संगमरमर की थी | टोपी की नोक से कोट के दूसरे बटन तक कोई दो फुट ऊँची, जिसे कहते हैं बस्ट और सुन्दर थी | नेताजी सुन्दर लग रहे थे | कुछ-कुछ मासूम और कमसिन फ़ौजी वर्दी में | मूर्ति को देखते ही ‘दिल्ली चलो’ और ‘तुममुझे खून दो.........’ वगैरह याद आने लगते थे | इस दृष्टि से यह सफल और सराहनीय प्रयास था | केवल एक चीज की कसर थी, जो देखते ही खटकती थी | नेताजी की आँखों पर चश्मा नहीं था यानी चश्मा तो था, लेकिन संगमरमर का नहीं था | एक सामान्य और सचमुच के चश्मे का चौड़ा काला फ्रेम मूर्ति को पहना दिया गया था |
(1) गद्यांश किस पाठ से लिया गया है और उनके लेखक का नाम बताइए ? (1)
(2) बस्ट किसे कहते हैं ? (2)
(3) मूर्ति को देखते ही किस चीज की कमी खटकती थी ? (1)
(4) मूर्ति किसकी थी व मूर्ति को देखकर कैसा आभास होता था ? (1)
प्र.2 निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये | 5 अंक
उधौ, तुम हौ अति बड़भागी |
अपरस रहत सनेह तगा तैं, नाहिंन मन अनुरागी |
पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी |
ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि, बूँद न ताकौं लागी |
प्रीति-नदी मैं पाऊं न बोरयौ, दृष्टि न रूप परागी |
‘सूरदास’ अबला हम भोरी, गुर चांटी ज्यौं पागी ||
उधौ, तुम हौ अति बड़भागी |
अपरस रहत सनेह तगा तैं, नाहिंन मन अनुरागी |
पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी |
ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि, बूँद न ताकौं लागी |
प्रीति-नदी मैं पाऊं न बोरयौ, दृष्टि न रूप परागी |
‘सूरदास’ अबला हम भोरी, गुर चांटी ज्यौं पागी ||
(1) बड़भागी किसे और क्यों कहा गया है ? (2)
(2) गोपियाँ कृष्ण के प्रेम में किस प्रकार डूबी रहती हैं ? (2)
(3) अंतिम पंक्तियों में गोपियों ने स्वयं को क्या कहा है ? (1)
(2) गोपियाँ कृष्ण के प्रेम में किस प्रकार डूबी रहती हैं ? (2)
(3) अंतिम पंक्तियों में गोपियों ने स्वयं को क्या कहा है ? (1)
प्र.4 निम्नलिखित प्रश्नों में किन्हीं 6 प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए | 3*6=18 अंक
(1) ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए |
(2) हालदार साहब के चरित्र की कोई दो विशेषताएं बताइए |
(3) कैप्टन चश्मेवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए ?
(4) खेतीबाड़ी से जुड़े गृहस्थ बालगोबन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे ?
(5) पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत ने किस प्रकार प्रचलित सामाजिक मान्यताओं का खंडन किया ?
(6) गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं ?
(7) गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है ?
प्र.5 किसी महत्वपूर्ण पात्र के प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को पात्र लिखिए | अथवा 5 अंक
छात्रों के लिए अधिक खेल-सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदय को पत्र लिखिए |
प्र.6 निर्देशानुसार उत्तर दीजिए -
(1) मालिक ने कहा कि कल छुट्टी रहेगी | (उपवाक्य बताइए)
(2) जब तुम जाओगे तभी मै जाऊंगा | (उपवाक्य बताइए)
(3) पिता जी की इच्छा थी इसलिए मैं आपसे मिलने चला आया | (वाक्यभेद बताइए )
(4) मुझे खेलना अच्छा लगता है और तुम्हे गाना अच्छा लगता है | (वाक्य भेद बताइए )
(5) जिन बच्चों ने शोर मचाया था, उन्हें पकड़ लिया गया है | (वाक्य भेद बताइए )
(6) मुसीबत आ जाए,तो घबराना नहीं चाहिए | (वाक्य भेद बताइए )
(7) मैंने उसे पढ़कर नौकरी दिलाई | (वाक्य भेद बताइए )
(1) ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए |
(2) हालदार साहब के चरित्र की कोई दो विशेषताएं बताइए |
(3) कैप्टन चश्मेवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए ?
(4) खेतीबाड़ी से जुड़े गृहस्थ बालगोबन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे ?
(5) पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत ने किस प्रकार प्रचलित सामाजिक मान्यताओं का खंडन किया ?
(6) गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं ?
(7) गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है ?
प्र.5 किसी महत्वपूर्ण पात्र के प्राप्त न होने की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को पात्र लिखिए | अथवा 5 अंक
छात्रों के लिए अधिक खेल-सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदय को पत्र लिखिए |
प्र.6 निर्देशानुसार उत्तर दीजिए -
(1) मालिक ने कहा कि कल छुट्टी रहेगी | (उपवाक्य बताइए)
(2) जब तुम जाओगे तभी मै जाऊंगा | (उपवाक्य बताइए)
(3) पिता जी की इच्छा थी इसलिए मैं आपसे मिलने चला आया | (वाक्यभेद बताइए )
(4) मुझे खेलना अच्छा लगता है और तुम्हे गाना अच्छा लगता है | (वाक्य भेद बताइए )
(5) जिन बच्चों ने शोर मचाया था, उन्हें पकड़ लिया गया है | (वाक्य भेद बताइए )
(6) मुसीबत आ जाए,तो घबराना नहीं चाहिए | (वाक्य भेद बताइए )
(7) मैंने उसे पढ़कर नौकरी दिलाई | (वाक्य भेद बताइए )
* * * * * * *
No comments:
Post a Comment