ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Saturday, 22 February 2020

माँ सरस्वती - वंदना

दो सुमन समर्पित करता हूँ,








Add caption

दो सुमन समर्पित करता हूँ,
अपना मन अर्पित करता हूँ

मां सरस्वती चरणों में तेरे ,
यह जीवन अर्पित करता हूँ।

तेरी कृपा से ज्ञान-देवी
मूर्ख भी ज्ञानी बनता है,
दया-दृष्टि पड़े जिस पर
सब की हैरानी बनता है,

तेरी भक्ति के बीज मैया,
मैं खुद में विकसित करता हूँ,

दो सुमन समर्पित करता हूंँ
अपना मन अर्पित करता हूँ।

अब तक जिया हूँ मैया
मैं जग की ठोकर खा-खाकर,
बिन ज्ञान, नहीं सम्मान मिला
मैं देख चुका दर जा-जाकर,

अंत शरण में तेरी मैया
मैं स्वयं को शरणित करता हूँ

दो सुमन समर्पित करता हूँ,
अपना मन अर्पित करता हूँ।

है ज्ञान-सूर्य अंबा मेरी
मुझमें ज्ञान-दीप जला दो तुम,
अंधकार जितना मुझ में
उसको तो दूर भगा दो तुम,

मन की बात बता तुझको
मैं मन को हर्षित करता हूँ,

दो सुमन समर्पित करता हूँ
अपना मन अर्पित करता हूँ।

मां सरस्वती चरणों में तेरे
यह जीवन अर्पित करता हूँ,
यह जीवन अर्पित करता हूँ।
— घनश्याम शर्मा

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...