➡️⏭➡️⏭⏭Google Drive link for All letters & Information :— ➡️➡️➡️➡️➡️ :—- Click here
*काफ़ी दिनों से कुछ साथीगण पूछ रहे हैं कि ‘राष्ट्रीय एकता पर्व’ के अंतर्गत कौन से पैयरिंग स्टेट होंगे?*
जिन भी साथियों को ऐसी समस्या है वे कृपया उपर्युक्त पत्र संभाल कर रखें और प्राचार्य सर को भी अवगत करवा दें कि इस बार के ‘राष्ट्रीय एकता पर्व-२०२३-२४’ के लिए पुराने स्टेट ही रख दिए गए हैं, जो कि अनेक्श्चर iii में वर्णित हैं। प्रमाण के लिए देहरादून संभाग के आरओ के इस पत्र की अंतिम दो-तीन पंक्तियाँ दिखाईं जा सकती हैं।
*इस परिवर्तन का कारण क्या है... नहीं पता। अनुमान यह हो सकता है कि कोरोना के दौरान पुराने पैयरिंग स्टेट की गतिविधियाँ नहीं हो पाईं होंगी (ऑफ़्लाइन/इस स्तर पर)। या अन्य कोई कारण भी हो सकता है।*
शिक्षकगण की सहायतार्थ यह जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। अपने स्तर पर भी एक बार अवश्य ही पता कर लीजिए कृपया। यदि इसकी प्रामाणिक जानकारी/अद्यतन सूचना किन्हीं के पास हो तो अवश्य ही अवगत कराएँ।
नोट :— 1. सीबीएसई - आर्ट इंटेग्रेटेड प्रोजेक्ट के लिए पेयरिंग स्टेट नए (2023-24) आ चुके हैं।
2. राष्ट्रीय एकता पर्व - 2023-24 की गतिविधियों हेतु पेयरिंग स्टेट पुराने ही रख दिए हैं।
3. उन सबकी सूची google drive में है । गूगल ड्राइव के लिंक हेतु क्लिक करें:—-
धन्यवाद
घनश्याम
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर
No comments:
Post a Comment