ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday 19 December 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर ‘लोक संस्कृति दिवस’ धूमधाम से मनाया गया

 




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर ‘लोक संस्कृति दिवस’ धूमधाम से मनाया गया



        केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मोत्सव को ‘लोक संस्कृति दिवस’ के रूप में बड़े ही उत्साह से मनाया गया । 


       मुख्यातिथि डॉ. ललित नारायण मिश्र  मुख्य विकास अधिकारी , चमोली तथा विद्यालय प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल के करकमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण से किया गया । इसके बाद विद्यार्थियों ने मातृभाषा गढ़वाली में प्रार्थना की ।  


         प्राचार्य ने मुख्यातिथि डॉ. ललित नारायण मिश्र , मुख्य विकास अधिकारी , चमोली एवं नामित अध्यक्ष , केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, का औपचारिक  स्वागत-सत्कार करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि बडोनी जी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसी कारण उन्हें ‘उत्तराखंड के गांधी’ के रूप में जाना जाता है। देश उन्हें सदैव याद रखेगा ।


       उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रदर्शनी, गढ़वाली लोक सांस्कृतिक नृत्य, झूमैलो, गढ़वाली में भाषण, निबंध-प्रतियोगिता, राज्य-गीत  और लोकगीत पर सामूहिक नृत्य व समूह गान की शानदार प्रस्तुति ने शमा बाँध दिया ।  


     मुख्यातिथि मुख्य विकास अधिकारी, चमोली ने विद्यार्थियों को बडोनी जी के विषय में बहुत सारी बातें बताईं और कहा कि अपनी ज़मीन, जंगल और संस्कृति को अवश्य बचाएँ। साथ ही उन्होंने फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहने और संतुलित भोजन करने की सलाह दी। उन्होंने  इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा । 


     छात्रा कुमारी गुंजन, अदिति डुंगरियाल ने क्रमशः हिंदी व गढ़वाली में उत्कृष्ट भाषण द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर प्रकाश डाला। कुमारी प्राची द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। साथ ही विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री मनीष कुमार ने गढ़वाली भाषा में शानदार भाषण देकर विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति प्रेम को उद्दीप्त किया। 


     विद्यार्थियों को लोकसांस्कृतिक व्यंजन रोटनवितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।


कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती हेम लता द्वारा किया गया। श्री अजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Monday 12 December 2022

भाषा उत्सव प्रश्नोत्तरी । Bhasha Utsav Quiz । Start Date : 11 Dec 2022, 12:00 pm । End Date : 11 Jan 2023, 11:59 pm 👏साभार mygov.in👏👏

 



☘️☘️  भाषा उत्सव प्रश्नोत्तरी BHASHA UTSAV QUIZ हेतु ➡️➡️  यहाँ क्लिक करें







About Quiz

The online BHASHA UTSAV QUIZ on MyGov platform is organised on the occasion of the celebration of the Bharatiya Bhasha Diwas on 11 December 2022 to encourage students, teachers, parents and those interested in languages and language learning to participate and know about India’s linguistics diversity, languages and multilingual characteristics of the country. The quiz questions are designed to enable learners to be aware of the place and role of languages in one’s life, education and in society as a whole.  

 

Objectives of the Quiz  

1. To create an awareness among learners, teachers and parents about the linguistic diversity and multilingual characteristics of India through language learning;

2. To celebrate India’s linguistic and cultural  diversity through languages in school;

3. To get familiarised with the languages of India through the quiz on various aspects of language. 

 

Terms and Conditions

● There are 10 questions in the Quiz for each language and the questions are in multiple choice (MCQ) format with only one correct answer.

● Each Quiz item carries 1 (one) point and participants are required to attempt all questions in 300 seconds.

● You are allowed to attempt the quiz only once and only one option will be accepted for a question. However, you may revise before the final submission.

● After responding to a question, click on the “Next Question” button to go to the next question.

● There is no negative marking. 

● Click the final submission after attempting all the questions.  No change can be made after the final submission.

● The decision of NCERT is final in all quiz related matters. 

 

केंद्रीय विद्यालय के प्रसिद्ध छात्रों की सूची। जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय ही नहीं अपितु देश का नाम रोशन किया। KVS’s famous student। KENDRIYA VIDYALAYA








 केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्र प्रसिद्ध हस्तियों की सूची  :—- 


आदित्य झा : कनाडाई उद्यमी, परोपकारी और सामाजिक कार्यकर्ता

अनिर्वाण घोष : अमेरिकी न्यूरोसाइंटिस्ट

अर्नब गोस्वामी : पत्रकार, टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के प्रधान संपादक

बेनी प्रसाद : संगीतकार, बेंटार के डिजाइनर (दुनिया का पहला बोंगो गिटार) और फीफा, ओलंपिक आदि की भीड़ के सामने प्रदर्शन किया।

दीपक शुक्ला : हर्पीज वायरस में विशेषज्ञता के साथ आणविक वायरोलॉजिस्ट और HSV-1 प्रवेश रिसेप्टर्स की खोज में योगदानकर्ता

डायना मरियम कुरियन (नयनतारा) : तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री

जॉर्ज अब्राहम : वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (और एसोसिएशन फॉर क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (ACBI) के संस्थापक अध्यक्ष

गुल पनाग : अभिनेत्री, मॉडल, पूर्व मिस इंडिया और राजनीतिज्ञ (आप)

जयंत विशु नार्लीकर : गुरुत्वाकर्षण के हॉयल-नार्लीकर सिद्धांत के लिए जाने जाने वाले खगोल वैज्ञानिक। पद्म विभूषण और पद्म

केएम जोसेफ : उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

कम्बमपति नचिकेता : भारतीय वायु सेना अधिकारी (ग्रुप कैप्टन), वायु सेना पदक धारक और कारगिल युद्ध में प्रमुख भूमिका

केनेथ सेबस्टियन : स्टैंड-अप कॉमेडियन

मनीष पांडे : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में

मरियप्पन सरवनन : भारतीय सेना अधिकारी (मेजर) कारगिल युद्ध के दौरान मारे गए

मौनी रॉय : टीवी अभिनेत्री

निरुपमा पांडे : भारतीय वायु सेना अधिकारी (स्क्वाड्रन लीडर) और पर्वतारोही; माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले बिहारी

नीरज घेवान : पटकथा लेखक और निर्देशक, जिन्हें 'मसान' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है

पूजा बत्रा : अभिनेत्री और मॉडल, फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल शीर्षक धारक

प्रकाश झा : निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेता

प्रणय चुलेट : उद्यमी, क्विकर (ई-कॉमर्स) के सह-संस्थापक और सीईओ

प्रीती शेनॉय : लेखक, 2013 से भारत की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की फोर्ब्स सूची के लिए लगातार नामांकित

राज्यवर्धन सिंह राठौर : वयोवृद्ध भारतीय शूटर, पूर्व भारतीय सेना अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल) और राजनीतिज्ञ (केंद्रीय मंत्री)

राकेश शर्मा : अशोक चक्र धारक, सोवियत संघ के नायक, पूर्व भारतीय वायु सेना के पायलट और अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले भारतीय

रंजीत नायक : विश्व बैंक के वरिष्ठ कर्मचारी और अंतर्राष्ट्रीय और यूरोपीय संघ मामलों पर मैसेडोनिया सरकार के मुख्य सलाहकार

साक्षी तंवर : टीवी और फिल्म अभिनेत्री, जिन्हें "कहानी घर घर की" के लिए जाना जाता है

संजय मिश्रा : अभिनेता

शशि थरूर : राजनेता (सांसद), पूर्व राजनयिक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता

सिद्धार्थ बसु : बिग सिनर्जी मीडिया के अध्यक्ष और एमडी, 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'दस का दम' के निर्माता और निर्देशक

सोनाली बेंद्रे : अभिनेत्री और मॉडल

सुजीत सरकार : निर्देशक और निर्माता

श्रीराम बालाजी एन : पेशेवर टेनिस खिलाड़ी, टेनिस प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (एटीपी) की एकल रैंकिंग 309, युगल रैंकिंग 180

सुष्मिता सेन : पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री

सुहास गोपीनाथ : उद्यमी, 17 साल की उम्र से ग्लोबल इंक के संस्थापक अध्यक्ष और सीईओ

सुनील मिश्रा : सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता (समाजवादी पार्टी), लेखक और पूर्व भौतिक विज्ञानी

उमेश दत्त : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में भारतीय छात्र नेता, कार्यकर्ता और पार्टनर्स फॉर अवेयरनेस एंड कम्युनिटी एम्पावरमेंट (पीएसीई) के अध्यक्ष

वरुण ग्रोवर : कॉमेडियन, पटकथा लेखक और गीतकार












Saturday 10 December 2022

6 DEC 2022 - 6JAN 2023 । G20 । QUIZ । जी-२० । प्रश्नोत्तरी । My Govt. । 👏साभार👏

 







G 20 शिखर सम्मेलन दुनिया के विकसित और विकासशील देशों के बीच बहुपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और पुनर्प्राप्ति को सुनिश्चित करना, वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मार्ग को मजबूत करना है।यह प्रश्नोत्तरी प्रगति और विकास के लिए शांति और सामंजस्य स्थापित्त करने हेतु G 20 के महत्व के बारे में आपकी जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार की गयी है। 

यह प्रश्नोत्तरी G 20 के बारे में तथा प्रगति  और विकास के लिए शांति और सदभाव को बढ़ाने में इसके महत्व के विषय में आपकी जागरूकता को बढ़ाने  के लिए बनाई गयी है।

 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के  मुख्य उद्देश्य हैं –

1. G 20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जागरूकता पैदा करना 

2. शिखर सम्मेलन के उद्देश्यों के बारे में ज्ञान विकसित करना

3. इसकी मुख्य विशेषताओं और प्रावधानों की समझ को बढ़ावा देना 

4.  G 20 के विभिन्न मापदंडों से संबंधित करने के लिए प्रोत्साहित करना

 



QUIZ हेतु   :— ➡️➡️  यहाँ क्लिक करें



Saturday 3 December 2022

सशक्त दिव्यांग प्रश्नोत्तरी। SASHAKT DIVYANG QUIZ। 3 DEC- 31 DEC। In order to propagate the initiatives for inclusive education of children with special needs (CwSN) of Ministry of Education, Government of India, on 3rd December, 2022 i.e. UN International Day of Persons with Disabilities encourages citizen to participate in the ‘Sashakt Divyang Quiz’ on MyGov platform.

 

Sashakt Divyang Quiz


 order to propagate the initiatives for inclusive education of children with special needs (CwSN) of Ministry of Education, Government of India, on 3rd December, 2022 i.e. UN International Day of Persons with Disabilities encourages citizen to participate in the ‘Sashakt Divyang Quiz’ on MyGov platform. 










Terms and Conditions

1. The Quiz questions are designed carefully to assess the knowledge and understanding of the initiatives for inclusive education of children with special needs (CwSN) 

2. Each question in the Quiz is in the Multiple Choice Format and has only one correct answer.

3. Each Question carries 1 mark. Participants can attempt 10 questions in 300 seconds.

4. The Quiz questions are in both Hindi and English.

5. You are allowed to attempt the Quiz only once and only one option will be accepted for a question. However, you may revise your answer before the final submission

6. After responding to a question, click on the “Next Question” button to go to the next question.

7. No negative marking will be done

8. After attempting questions, the final submission should be clicked. No changes can be made after the final submission.

 

Thursday 1 December 2022

बहुविकल्पी। अभिकथन:कारण।सत्य/असत्य।स्रोत आधारित प्रश्न। MCQ।TRUE FALSE। बारहवीं।CBSE 12th।हिंदी।HINDI / ZIET Bhubaneshwar।KVS ।Study Material । 👏साभार संकलन👏

 







प्रश्नों हेतु कृपया ➡️➡️ यहाँ क्लिक करें

National Achievement Survey। Class 3, 5, 8 । Practice Test

 




National Achievement Survey के अंतर्गत कक्षा 3, 5, 8 हेतु Practice Test हेतु ➡️➡️  यहाँ क्लिक करें

G-20। INFORMATION।हिंदी।ENGLISH। हमारे देश भारत की प्रैजिडैंसी ।

 




हिंदी और English की जानकारी की PDF हेतु यहाँ क्लिक करें :—     ➡️➡️ यहाँ क्लिक करें

हम के वि के विद्यार्थी के वि गीत सुनाते हैं @ घनश्याम शर्मा KENDRIYA VIDYALAYA NEW SONG। KVS FOUNDATION DAY





 *मैं केवि का अध्यापक,  केवि गीत सुनाता हूँ ।*


मैं  केवि का अध्यापक,  केवि  गीत सुनाता हूँ ।

संग आपके मिलके , स्थापना दिवस मनाता हूँ।


मैं केवि का अध्यापक,  केवि गीत सुनाता हूँ ।


मास दिसंबर, पंद्रह तारीख़ और तिरेसठ का वो साल ।

नींव पड़ी जिस दिन केवि की देश हमारा हुआ निहाल ।

एनसीईआरटी  पाठ्यक्रम और सीबीएसई  बोर्ड यहाँ ।

शिक्षा का  अवसर जैसा है,  वैसा मिलता और कहाँ ?

बारह सौ  से ज़्यादा मंदिर .., मैं  आरती  गाता हूँ ।



मैं  केवि  का  अध्यापक,  केवि  गीत  सुनाता  हूँ ।



*{ ... अपने साथी अध्यापकगण से ...}*

देश की सेना ने अपना सब देश के नाम किया है।

अपने  बच्चे सौंप  हमें , हमपर एहसान  किया है।

मिशन हमारा  श्रेष्ठता-गति-नवाचार  करना  है ।

बिना  रंग जो  धुँधला  सपना, वहाँ  रंग भरना है।

राष्ट्रीय एकता का  मैं एक नया बीज  लगाता हूँ।



मैं  केवि  का  अध्यापक,  केवि  गीत  सुनाता हूँ ।



*{ ... सबसे ....}*

आओ  करें  प्रतिज्ञा मिलकर  भारत श्रेष्ठ  बनाएँगे ।

जाति-धर्म  का  वैर-भाव और  भ्रष्टाचार  मिटाएँगे ।

आतंक-ग़रीबी मिटा-मिटा हम, देश को फिर चमकाएँगे।

शिक्षा  का फैला के  उजाला, विश्वगुरु  हो  जाएँगे ।

देश को नम्बर वन करना, वो शपथ याद मैं दिलाता हूँ।



मैं  केवि  का  अध्यापक,  केवि  गीत  सुनाता हूँ ।



*{बच्चों से ....}*

आज  आपकी क्षमता  से कौन  यहाँ अनजाना है ?

कैसा भी हो लक्ष्य कठिन , बस वो आपको पाना है।

पर्वत  को दो चीर , वहाँ से गंगा  कई निकालो तुम ।

देश बढ़ेगा, आगे बढ़कर देश को अभी सम्भालो तुम ।

गर्व  हो  रहा   मुझको,  जो   मैं  तुम्हें  पढ़ाता  हूँ ।



मैं  केवि  का  अध्यापक,  केवि  गीत  सुनाता हूँ ।

संग आपके  मिलके , स्थापना  दिवस  मनाता हूँ।

मैं केवि  का  अध्यापक,  केवि  गीत  सुनाता हूँ ।


©️घनश्याम शर्मा 

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर

KVS । BIRTHDAY CARD । CCA CERTIFICATE । KENDRIYA VIDYALAYA

 





PPC 2023 । EXAM WARRIORS।#ParikshaPeCharcha2023

 



Get ready for the much-awaited #ParikshaPeCharcha2023.


Participate in #PPC2023 activities and have a chance to connect directly with Hon’ble PM @narendramodi. 


Visit: innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ #ExamWarriors

     ➡️➡️ PPC यहाँ क्लिक करें

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...