केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर ‘लोक संस्कृति दिवस’ धूमधाम से मनाया गया
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मोत्सव को ‘लोक संस्कृति दिवस’ के रूप में बड़े ही उत्साह से मनाया गया ।
मुख्यातिथि डॉ. ललित नारायण मिश्र मुख्य विकास अधिकारी , चमोली तथा विद्यालय प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल के करकमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण से किया गया । इसके बाद विद्यार्थियों ने मातृभाषा गढ़वाली में प्रार्थना की ।
प्राचार्य ने मुख्यातिथि डॉ. ललित नारायण मिश्र , मुख्य विकास अधिकारी , चमोली एवं नामित अध्यक्ष , केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, का औपचारिक स्वागत-सत्कार करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि बडोनी जी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसी कारण उन्हें ‘उत्तराखंड के गांधी’ के रूप में जाना जाता है। देश उन्हें सदैव याद रखेगा ।
उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रदर्शनी, गढ़वाली लोक सांस्कृतिक नृत्य, झूमैलो, गढ़वाली में भाषण, निबंध-प्रतियोगिता, राज्य-गीत और लोकगीत पर सामूहिक नृत्य व समूह गान की शानदार प्रस्तुति ने शमा बाँध दिया ।
मुख्यातिथि मुख्य विकास अधिकारी, चमोली ने विद्यार्थियों को बडोनी जी के विषय में बहुत सारी बातें बताईं और कहा कि अपनी ज़मीन, जंगल और संस्कृति को अवश्य बचाएँ। साथ ही उन्होंने फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहने और संतुलित भोजन करने की सलाह दी। उन्होंने इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा ।
छात्रा कुमारी गुंजन, अदिति डुंगरियाल ने क्रमशः हिंदी व गढ़वाली में उत्कृष्ट भाषण द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर प्रकाश डाला। कुमारी प्राची द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। साथ ही विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री मनीष कुमार ने गढ़वाली भाषा में शानदार भाषण देकर विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति प्रेम को उद्दीप्त किया।
विद्यार्थियों को लोकसांस्कृतिक व्यंजन रोटनवितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती हेम लता द्वारा किया गया। श्री अजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।