ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday 21 November 2022

वार्षिक रिपोर्ट Annual Report KENDRIYA VIDYALAYA केंद्रीय विद्यालय

 

P







केन्द्रीय विद्यालय लामडिंग

वार्षिक प्रतिवेदन (2017-18)

सभी को शुभ प्रभात,

                मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए इस वार्षिकोत्सव में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री पी० के० जैन, डी.आर.एम., पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, के० वि० लामडिंग व श्रीमती जैन, अध्यक्ष, DRWWO लामडिंग का बड़ी गर्मजोशी से हार्दिक स्वागत करता हूँ I साथ ही मैं अत्यंत हर्ष के साथ उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का, आमंत्रित अतिथियों का, अभिभावकों का, शिक्षकवृन्द एवं प्यारे विद्यार्थियों का भी स्वागत करता हूँ I  

             यह मेरा परम कर्तव्य है कि वार्षिक प्रतिवेदन से पहले कुछ बातें साझा करूँ I मेरा यह विश्वास है कि शिक्षा मस्तिष्क के सभी बंद द्वार खोल देती है I शिक्षा द्वारा प्रदान की गई दिशा से भविष्य उज्ज्वल हो जाता है I शिक्षा की सफलता विद्यार्थियों के मानसिक विकास और उनके कार्यों से होती है I विकास और संभावनाओं से परिपूर्ण शिक्षा बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करती है एवं जीवनभर सीखने के लिए अग्रसर करती है I  

मैं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के उच्च अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा अभिभावकों के प्रति आभारी हूँ, जिन्होंने विद्यालय की सम्पूर्ण गतिविधियों में रुचि दिखाते हुए सहभागिता निभाई I 

            इस अवसर पर मैं विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करना चाहता हूँ, जो हमारी सफलता, बाधाओं और भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डालता है I 

**विद्यालय की ताकत**

                  कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के 24 वर्गों में विद्यार्थियों की कुल संख्या 875 हैं I साथ ही विद्यालय में 48 स्टॉफ सदस्यों का पूर्ण समर्पित समूह है, जिसमें 32 नियमित तथा 16 सांविधिक सदस्य है I 

**शैक्षणिक**

              किसी भी शैक्षणिक संस्था का मुख्य भाग उसका शैक्षिक भाग है I जैसा कि हम सब जानते हैं CCE (समग्र एवं समेकित मूल्यांकन) कक्षा 1 से 8 तक 0% अनुत्तीर्ण सुनिश्चित करता है I शैक्षणिक सत्र 2016-17 का कक्षा-10 का परीक्षा परिणाम 100% रहा है, साथ ही अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय से 05 विद्यार्थियों ने कक्षा-10 की AISSE-2017 में 10 CGPA अर्थात् सभी विषयों में A1 ग्रेड हासिल किया हैं, जिन्हें योग्यता प्रमाण-पत्र एवं नकद पाँच-पाँच हजार रूपये से सम्मानित किया गया I कक्षा-12 विज्ञान वर्ग का परिणाम 94.5% रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा अंक 83.3% मानस अरविन्द ने प्राप्त किए तथा वाणिज्य वर्ग का परिणाम 77.8% रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा अंक 83% कुणाल डे ने प्राप्त किए I हमें शैक्षणिक सत्र 2017-18 का परिणाम 100% एवं इससे भी बेहतर रहने की उम्मीद हैं I 

** पाठ्य सहगामी गतिविधियाँ**

          हर विद्यार्थी को उसके शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास के लिए विद्यालय पूर्ण अवसर प्रदान करता है I इन गतिविधियों के सुचारू आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को चार सदनों में बाँटा जाता है एवं पहले से तैयार कार्यक्रम के अनुसार आयोजन किया जाता है I इस सत्र में 25 अंतर्सदनीय गतिविधियों का आयोजन प्राथमिक एवं सैकंडरी विभाग में किया गया I इन सबके अलावा महत्त्वपूर्ण व राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय दिवसों, जैसे- स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, संविधान दिवस, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, शिक्षक दिवस, बाल दिवस, केविएस स्थापना दिवस, योग दिवस आदि कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी इसके अंतर्गत किया गया I जो बच्चों में जागरूकता, निरपेक्षता, एकता और मानवता को बढ़ावा देते हैं तथा शान्ति और विश्व-भाईचारे का संदेश देते हैं I 

**पखवाड़ों का आयोजन**

                  विद्यार्थियों में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सितम्बर माह में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कई विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया एवं पुरस्कार जीते I साथ ही स्वच्छता पखवाड़े का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया, जैसे- स्वच्छता रैली, स्वच्छता अभियान विद्यालय परिसर एवं कक्षा-कक्षों की सफ़ाई, स्वच्छ बस्ता स्वच्छ गणवेश प्रतियोगिता आदि I संभागीय स्तर पर आयोजित “Clean Vidyaalaya” प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है I   



**खेल और खेल**

         विद्यार्थियों में नैसर्गिक खेल की संभावनाओं को विकसित करने के लिए और उन्हें मजबूत व शरीर प्रदान करने के लिए विद्यालय में कई अंतर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का एवं 21 दिसम्बर 2017 को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अशोक सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I के.वि.एस. क्षेत्रीय खेलों में हमारे विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स ने 06 स्वर्ण, 04 सिल्वर एवं 02 कांस्य पदक जीते I क्रिकेट U-19 में टीम प्रथम स्थान, क्रिकेट U-17 में द्वितीय स्थान तथा कबड्डी U-17 में द्वितीय स्थान पर रही एवं ताइक्वांडो में 02 स्वर्ण, 02 सिल्वर एवं 04 कांस्य पदक प्राप्त हुए I विद्यालय के 17 खिलाड़ियों ने 48 वें के.वि.एस. राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत क्रिकेट U-19, एथलेटिक्स व ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में गुवाहाटी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 01 सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए विशाल मारक ने SGFI (School Games Federation of INDIA) में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का प्रतिनिधित्व किया I असम राज्य अंतर्जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में विद्यालय के 06 एथलीटों ने भाग लिया और 01 सिल्वर मेडल जीता साथ ही ऑल इण्डिया इन्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में विद्यालय के 02 एथलीटों ने भाग लिया I 

**स्काउट और गाइड**

               विद्यालय में स्काउट एवं गाइड गतिविधि संचालित है, जिसमें 39 कब्स, 46 बुलबुल, 51 स्काउट्स, 21 गाइड व 13 यूनिट लीडर नामांकित हैं I विद्यालय से 07 स्काउट एवं गाइड ने तृतीय सोपान टेस्टिंग केम्प में भाग लिया एवं सफलता अर्जित की I विद्यालय के 02 कब्स ने तृतीय चरण पुरस्कार एवं 05 बुलबुल्स ने स्वर्ण पंख पुरस्कार प्राप्त किए साथ ही 02 स्काउट ने एड्वेंचर केम्प पंचमढ़ी में भाग लिया I इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तर पर स्काउट एवं गाइड के लिए अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गई, जैसे- प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, झंडा दिवस, चिंतन दिवस, स्वच्छ भारत अभियान रैली, पौधा रोपण कार्यक्रम, केश-लेश योजना आदि I 

**एक भारत श्रेष्ठ भारत**

             सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी जिसका विषय था “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” I संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एकल गान में प्रथम, एकल नृत्य में प्रथम व द्वितीय स्थान तथा समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए वाद-विवाद, पेन्टिंग, श्लोक-गान, प्रश्नोत्तरी, परियोजना कार्य आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया I क्षेत्रीय स्तर पर एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया I

**विज्ञान और गणित ओलम्पियाड**

                  वैज्ञानिक अवधारणाओं एवं पर्यावरण के प्रति समझ विकसित करने के सन्दर्भ में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी (JNNSMEE) में क्षेत्रीय स्तर पर 03 विद्यार्थियों ने भाग लिया I 28 विद्यार्थियों ने PRMO-2018 (Pre- Regional Mathematical Olympiad) आयोजित प्रश्नोत्तरी में सहभागिता की I विद्यालय परिसर में वैज्ञानिक एवं गणितीय अवधारणाओं पर आधारित प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न मॉडलों व क्रियाकलापों का भी आयोजन हुआ I 

**प्राथमिक विभाग**

              विद्यालय स्तर पर प्राथमिक शिक्षा के उत्कर्ष व उन्नयन के लिए सी.एम.पी. कार्यक्रम आयोजित किया जाता है I जिसमें भौतिक संसाधन, शिक्षण सामग्री, पुस्तकालय अनुप्रयोग, स्लाइड प्रयोग, ई-लेसन व माह में दो बार चल-चित्र के द्वारा विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं व योग्यताओं का विकास किया जाता है I इस सी.एम.पी. कार्यक्रम में विचित्र-वेशभूषा, बाल मेला, सामूहिक भोज, दादा-दादी/नाना-नानी दिवस, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएँ बनाना आदि गतिविधियाँ की जाती हैं I प्रत्येक शनिवार को प्राथमिक शिक्षकों के लिए बाल मनोविज्ञान एवं शिक्षण प्रविधि से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाता है I इसी क्रम में प्रत्येक शनिवार को प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए “FUN DAY” का आयोजन किया जाना भी प्रतीक्षारत है I   

**पुस्तकालय** 

        यह विद्यार्थी को ज्ञान से परिचित कराता है एवं कभी भी न सूखने वाला झरना होता है I विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों का चयन विद्यार्थियों की आवश्यकता व उपयोगिता को ध्यान में रखकर किया जाता है I वर्तमान में विद्यालयी पुस्तकालय में 6500 से अधिक पुस्तकें हैं I प्रतिमाह 24 पत्र-पत्रिकाएँ एवं 03 दैनिक समाचार-पत्रों की भी उपलब्धता रहती हैं I पुस्तकालय को डिजीटल बनाने हेतु उसमें 01 LCD टी०वी० लगाया गया है I प्रत्येक कक्षा में एक छोटे पुस्तकालय (Miny Library) की स्थापना की प्रक्रिया इसी सत्र से प्रारम्भ की जाएगी I  

         विद्यालय में प्रत्येक वर्ष छात्र परिषद के चुनाव होते है, जिससे चुने गए सदस्यों में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है I 

         हमारा विद्यालय संसाधनों से धनी है I शिक्षण में तकनीकी को ध्यान में रखते हुए Intractive Board से युक्त 01 Smart कक्षा-कक्ष बनाया है I समय की उपयोगिता एवं आवश्यक सूचनाओं के निस्तारण हेतु विद्यालय में Digital Electronics Bell एवं PA System की भी व्यवस्था कर दी गई है I विद्यार्थियों में शहीदों के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने के लिए “Wall of Heroes” का निर्माण करवाया गया है I परिसर में विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 03 बड़े Water Purifier लगवाये गए हैं I हमारे महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए कक्षा-कक्षों को सौन्दर्यीकरण किया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों के चित्र एवं उनके ध्येय-वाक्यों को प्रदर्शित किया गया हैं I विद्यार्थियों में मानवीय गुणों एवं नैतिक गुणों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में एक संस्कार-कक्ष स्थापित करने की योजना बनाई गई है I के.वि.एस. द्वारा उच्च तकनीकी आधारित भाषा प्रयोगशाला के लिए विद्यालय का चयन हुआ है, जो प्रक्रियागत है I के.वि.एस. के नियमानुसार प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में विद्यालय के तीन निरीक्षण होते हैं, जिसमें के.वि. लामडिंग को सत्र 2016-17 के लिए “बहुत अच्छा” श्रेणी से पुरस्कृत किया गया है I  

           मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस विद्यालय को गुवाहाटी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त केन्द्रीय विद्यालयों में एक विशेष विद्यालय होने का गौरव प्राप्त है I विद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों का बहुत ध्यान रखता है एवं उनके सम्पूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है I शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी जीवन की ऊँचाइयों को छुए इसके लिए सभी माता-पिता से आग्रह है कि वे स्कूल में नियमित उपस्थिति दर्ज कराते रहें I आप सब के सहयोग, हमारे अभिकल्पित प्रयासों से यह विद्यालय निश्चित ही, आपकी संभावनाओं और हमारी उपलब्धियों का उद्घोष होगा I विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों, यहाँ कार्यरत राज्य एवं केन्द्रीय विभागों के द्वारा दिये गये प्रोत्साहन, सहयोग एवं समर्थन के लिए सभी का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित है I 

                   अपनी रिपोर्ट के अंत में, मैं एक बार फिर हमारे मुख्य अतिथि और उपस्थित अतिथियों का, अभिभावकों का स्वागत करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप सभी इस सुबह की सुखद यादें लेकर जाएँगे I साथ ही विश्वास है कि यह संबल आप सभी के सहयोग से बना रहेगा I  

सभी आगंतुकों को साधुवाद/धन्यवाद I इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ I                       

                         धन्यवाद I जय हिन्द I    

तैयार की गई – राजेश कुमार महावर 

              स्ना०शि० (हिन्दी)

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...