पाँच अभ्यास प्रश्न-पत्र :: टर्म-२ : हिंदी कोर : बारहवीं
श्रद्धा मैम द्वारा निर्मित। उन्होंने अपनी मेहनत हम सभी के साथ साझा की। सभी अध्यापकगण और विद्यार्थी , अभिभावक सभी उनके बहुत आभारी हैं। कहते हैं भले लोग संसार में कम हैं, उसी समय यदि हम स्वयं को परोपकारी बना लें तो यह संख्या शीघ्र ही बढ़ने लगेगी । भगवान का बहुत बहुत धन्यवाद कि श्रद्धा मैम का आशीर्वाद सदा मुझे मिलता रहता है।
आभार सहित स्वीकार मैम...
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 6, पोखरीपुट भुवनेश्वर
अभ्यास प्रश्न पत्र- term -2
कक्षा बारहवीं
समय-2 घंटे विषय- हिंदी (केन्द्रिक) पूर्णांक-40
------------------------------------------------------------------------------------------------
सामान्य निर्देश-
● प्रश्न पत्र में 2 खंड है अ और ब
● खंड अ में रचनात्मक लेखन संबंधी प्रश्न दिए गए हैं।
● खंड ब में पाठ्यपुस्तक संबंधित प्रश्न दिए गए हैं।
● सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
(खंड -अ)
प्रश्न1- निम्नलिखित दिए गए 3 प्रश्नों में से किसी एक विषय पर 200 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए|( 5×1=5)
1.एक अविस्मरणीय यात्रा
2. बरसात की वह रात
3.योग का महत्व
प्रश्न2- किसी एक विषय पर पत्र लिखिए(5×1=5)
1.दूरदर्शन केंद्र निदेशक को प्रायोजित कार्यक्रमों की अधिकता एवं उनके गिरते हुए स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए ।
अथवा
2. किसी प्रमुख समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर गांवों में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव का उल्लेख कीजिए और कुछ गांवों के बीच विशेष चिकित्सा सुविधाओं वाले अस्पताल खोलने का सुझाव दीजिए।
प्रश्न 3 (i)-नाटक को दृश्य काव्य क्यों कहा जाता है इसके प्रमुख तत्व कौन -कौन से हैं? (3×1=3)
अथवा
कहानी की परिभाषा लिखिए और कहानी के कौन-कौन से तत्व है बताइए?
प्रश्न 3-(ii) नाटक में समय का बंधन क्यों आवश्यक है?(2×1=2अंक)
अथवा
कहानी लेखन में देश काल स्थान और परिवेश का क्या महत्व है?
प्रश्न 4 (i)-फ़ीचर की आवश्यकता क्यों होती है? फ़ीचर कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिए।(3×1=3)
अथवा
फ़ीचर के महत्व को बताते हुए उसकी विशेषताएं लिखिए।
प्रश्न4(ii) आलेख के विषय में बताते हुए सार्थक आलेख के गुण बताइए।(2×1=2)
अथवा
(घ) समाचार लेखन के छह कंकार क्या है और क्यों आवश्यक है?
(खंड-ब)
प्रश्न 5 निम्नलिखित 3प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर 50 से 60 शब्दों में दीजिए- (2×3=6)
(क) तुलसीदास के कविता के आधार पर तत्कालीन समाज की आर्थिक विषमता पर प्रकाश डालिए।
(ख) रुवाइयां और गज़ल का शायर राखी के लच्छे को बिजली की चमक की तरह कहकर क्या भाव व्यंजित करना चाहता है?
(ग)उषा कविता के किन उपमानों के आधार पर आप इस कविता को गांव की सुबह का गतिशील चित्र कह सकते हैं?
प्रश्न 6- निम्नलिखित 4 प्रश्नों में से किन्ही 3 प्रश्नों के उत्तर 50 से 60 शब्दों में दीजिए-(3×3=9)
(क) गांव में महामारी फैलने और अपने बेटों के देहांत के बावजूद लुट्टन पहलवान के ढोल बजाते रहने का मर्म स्पष्ट कीजिए।
(ख)" लाहौर अभी तक उनका वतन है" और "देहली मेरा" या "मेरा वतन ढाका है" जैसे उद्गार के सामाजिक यथार्थ की ओर संकेत करते हैं?
(ग) डॉक्टर आंबेडकर ने जाति प्रथा के भीतर पेशे के मामले में लचीलापन ना होने की जो बात कही है उसे अपने शब्दों में समझाइए।
(घ) मोहब्बत तो कस्टम से इस तरह गुजर जाती है कि कानून हैरान रह जाता। इस वाक्य से लेखिका का क्या अभिप्राय है?
प्रश्न 7 - निर्देशानुसार नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(I) ऐन फ्रेंक ने अपनी डायरी में स्त्रियों की तत्कालीन पारिवारिक सामाजिक स्थितियों की चर्चा की है उनका उल्लेख करते हुए बताइए आज उन स्थितियों में क्या परिवर्तन आए हैं?(3×1=3)
अथवा
सिंधु घाटी की सभ्यता केवल अवशेषों के आधार पर बनाई गई एक धारणा है इस विचार के पक्ष या विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
(ii) सिंधु सभ्यता के सबसे बड़े शहर मोहनजोदड़ो की किन्ही तीन उल्लेखनीय विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।(2×1=2)
अथवा
ऐन को ऐसा क्यों लगता है कि युद्ध में घायल हुए सैनिक गर्व का अनुभव करते हैं?
२.
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 6, पोखरीपुट भुवनेश्वर
अभ्यास प्रश्न पत्र- term -2
कक्षा बारहवीं
समय-2 घंटे विषय- हिंदी (केन्द्रिक) पूर्णांक-40
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सामान्य निर्देश-
● प्रश्न पत्र में 2 खंड है अ और ब
● खंड अ में रचनात्मक लेखन संबंधी प्रश्न दिए गए हैं।
● खंड ब में पाठ्यपुस्तक संबंधित प्रश्न दिए गए हैं।
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(खंड -अ)
प्रश्न-1- निम्नलिखित अप्रत्याशित विषयों में से किसी एक पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेखन करिए। 1 X 5 =5
क. कोरोना महामारी : समस्या और समाधान
ख. स्वदेश-प्रेम
ग. शिक्षा से मुँह मोड़ता आज का विद्यार्थी
प्रश्न-2- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर औपचारिक पत्र लिखिए । 1 X 5 =5
क-दूरदर्शन के प्रसारित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दूरदर्शन के निदेशकों को पत्र लिखिए और अपने सुझाव भी लिखिए | 5
अथवा
ख-आपके मोहल्ले के आस-पास के धार्मिक संस्थान अपने कार्यक्रमों को उँचे स्वर में लाउडस्पीकर लगाकर देर रात तक प्रसारित करते हैं | इससे उत्पन्न होनेवाली कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए नगर निगम के संबंधित अधिकारी को शिकायती पत्र लिखिए |
प्रश्न-3- निम्न प्रश्नों में से कसे एक व खसे एक प्रश्न का उत्तर लिखिए l 3 +2 = 5
क - कहानी के तत्व लिखकर रचना-प्रक्रिया लिखिए l 3
अथवा
कहानी के नायक का निर्धारण किस प्रकार किया जाता है ?
ख- कहानी का नाट्य रूपान्तरण किस प्रकार किया जाता हैं ? 2
अथवा
कहानी तथा नाटक में क्या समानता और अंतर हैl लिखिए l
प्रश्न-4 निम्न में प्रश्नों में क से एक व ख से एक प्रश्न का उत्तर लिखिए l 3 +2 = 5
क – पत्रकार किसे कहते हैं ? पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं ?
अथवा
जनसंचार किसे कहते हैं ? जनसंचार के प्रमुख माध्यमों का उल्लेख कीजिए |
ख- उल्टा पिरामिड शैली क्या है ?‘
अथवा
समाचार लेखन के ककारों का उल्लेख करें |
खंड – ख पाठ्य पुस्तक आरोह व वितान
प्रश्न-5-निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 3X2=6
क.-उषा कविता के आधार पर बताइए सूर्योदय से पहले आकाश में क्या-क्या परिवर्तन होते है ?
ख-कविता के किन उपमानो को देखकर यह कहा जा सकता है कि उषा कविता गाँव की सुबह का गतिशील शब्दचित्र है ?
ग-तुलसीदास को अपने युग की आर्थिक स्थिति की अच्छी पहचान थी कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए|
घ-–तुलसीदास जी ने राम का शोक सच्ची मानवीय अनुभूति के रूप में रचा हैl सिद्ध करिए प्रश्न-6 निम्नलिखित गद्य खंड से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 3x3=9
क. – कहानी के किस-किस मोड़ पर लुट्टन के जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आए?
ख.‘पहलवान की ढोलक कहानी के आधार पर बताइए कि महामारी फैलने के बाद सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य में क्या अंतर था?
ग.-साफिया ने नमक को बिना छुपाए ले जाने का निर्णय क्यों किया ?
घ.- डॉ० भीमराव की कल्पना के आदर्श समाज की आधारभूत बातें संक्षेप में समझाइए। आदर्श सामाज की स्थापना में डॉ० आंबेडकर के विचारों की सार्थकता पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
प्रश्न-7 -वितान पर आधारित तीन अंक का एक व दो अंक से एक प्र्शन का उत्तर लिखिए 3+2 = 5
क – सिंधु सभ्यता साधन- सम्पन्न थीं , अपर उसमें भव्यता का आडंबर नहीं था l कैसे ?
अथवा
ऐन फ्रैंक की दारी साठ लाख लोगों की तरफ़ से बोलने वाली एक आवाज़ है l सिद्ध करिए l
ख-सिंधु घाटी सभ्यता आज की भवन- निर्माण कल में किस प्रकार सहायक हो सकती है ?
अथवा
ऐन ने अपनी डायरी ‘किट्टी ‘ के रूप में किसे संबोधित किया है और क्यों ?
३.
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 6, पोखरीपुट भुवनेश्वर
अभ्यास प्रश्न पत्र- term -2
कक्षा बारहवीं
समय-2 घंटे विषय- हिंदी (केन्द्रिक) पूर्णांक-40
--------------------------------------------------------------------------------------------
सामान्य निर्देश-
● प्रश्न पत्र में 2 खंड है अ और ब
● खंड अ में रचनात्मक लेखन संबंधी प्रश्न दिए गए हैं।
● खंड ब में पाठ्यपुस्तक संबंधित प्रश्न दिए गए हैं।
● सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
(खंड -अ)
प्रश्न1- निम्नलिखित दिए गए 3 प्रश्नों में से किसी एक विषय पर 200 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए|( 5×1=5)
1. सावन की पहली झड़ी
2. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मनोदशा
3.-दीवार घड़ी
प्रश्न2- किसी एक विषय पर पत्र लिखिए(5×1=5)
1.दूरदर्शन केंद्र निदेशक को प्रायोजित कार्यक्रमों की अधिकता एवं उनके गिरते हुए स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए ।
अथवा
2. महिलाओं असुरक्षा की बढती घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए तथा इसके समाधान हेतु उपाय बताते हुए किसी प्रमुख समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए |
प्रश्न 3 (क) रेडियो-नाटक की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें | (3×1=3)
अथवा
कहानी से नाट्य रूपांतरण करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
- (ख) नाटक में समय का बंधन क्यों आवश्यक है? (2×1=2अंक)
अथवा
कहानी और नाटक में प्रमुख अन्तर लिखिए |
प्रश्न 4 (क)-फ़ीचर और समाचार में क्या अंतर होता है ? (3×1=3)
अथवा
फ़ीचर के महत्व को बताते हुए उसकी विशेषताएं लिखिए।
(ख)- आलेख के विषय में बताते हुए सार्थक आलेख के गुण बताइए। (2×1=2)
अथवा
एक अच्छे समाचार में कौन कौन से गुण होने चाहिए ?
(खंड-ब)
प्रश्न 5 निम्नलिखित 3प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर 50 से 60 शब्दों में दीजिए- (2×3=6)
(क) शोकग्रस्त माहौल में हनुमान के अवतरण को करुण रस के बीच वीर रस का आविर्भाव क्यों कहा गया हैं?
(ख) फिराक गोरखपुरी की रूबाइयों से उभरने वाले वात्सल्य के किन्ही दो चित्रों को अपने शब्दों में चित्रित कीजिये
(ग) स्पष्ट करें की ‘उषा’ कविता गाँव की सुबह का गतिशील शब्दचित्र है |
प्रश्न 6- निम्नलिखित 4 प्रश्नों में से किन्ही 3 प्रश्नों के उत्तर 50 से 60 शब्दों में दीजिए-(3×3=9)
(क) ‘पहलवान की ढोलक’ पाठ के आधार बताइए कि लुट्टन सिंह ढोल को अपना गुरु क्यों मानता था?।
(ख)" लाहौर अभी तक उनका वतन है" और "देहली मेरा" या "मेरा वतन ढाका है" जैसे उद्गार के सामाजिक यथार्थ की ओर संकेत करते हैं?
(ग) जाति प्रथा को श्रम विभाजन का ही एक रूप न मानने के पीछे अम्बेडकरजी ने क्या तर्क दिए हैं ?
(घ) नमक ले जाने के बारे में सफ़िया के मन में उठे द्वंद्वों के आधार पर उसकी चारित्रिक विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 7 - निर्देशानुसार नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(I) ‘डायरी के पन्ने’ के आधार पर औरतों की शिक्षा और उनके मानवाधिकारों के बारे में ऐन के विचारों को अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए। (3×1=3)
अथवा
सिंधु सभ्यता साधन-संपन्न थी, पर उसमें भव्यता का आडंबर नहीं था, कैसे?
(ii) सिंधु सभ्यता के सबसे बड़े शहर मोहनजोदड़ो की किन्ही तीन उल्लेखनीय विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। (2×1=2)
अथवा
ऐन फ्रैंक कौन थी।’ उसकी डायरी क्यों प्रसिद्ध है ?
४.
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 6, पोखरीपुट भुवनेश्वर
अभ्यास प्रश्न पत्र- term -2
कक्षा बारहवीं
समय-2 घंटे विषय- हिंदी (केन्द्रिक) पूर्णांक-40
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सामान्य निर्देश-
● प्रश्न पत्र में 2 खंड है अ और ब
● खंड अ में रचनात्मक लेखन संबंधी प्रश्न दिए गए हैं।
● खंड ब में पाठ्यपुस्तक संबंधित प्रश्न दिए गए हैं।
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(खंड -अ)
प्रश्न-1- निम्नलिखित अप्रत्याशित विषयों में से किसी एक पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेखन करिए। 1 X 5 =5
क-लॉकडाउन का समय
ख-स्कूल के पुराने दिन
ग- मेरी अपेक्षाएँ 2022 में
प्रश्न-2- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर औपचारिक पत्र लिखिए । 1 X 5 =5
क- प्लास्टिक थैलियों के प्रयोग पर कानूनी पाबंदी लगाए जाने पर भी उनके बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार-पत्र के संपादक को एक सुझाव देते हुए पत्र लिखिए |
अथवा
ख- निकट के शहर से आपके गांव तक की सड़क का रखरखाव संतोषजनक नहीं है। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को एक पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही का अनुरोध कीजिए |
प्रश्न-3- निम्न प्रश्नों में से कसे एक व खसे एक प्रश्न का उत्तर लिखिए l 3 +2 = 5
क - विशेष लेखन को उदाहरण देकर समझाइए ?
अथवा
फीचर क्या है इसके भेदों के बारे में बताओ ?
ख- नाटक साहित्य की अन्य विधाओं से अलग कैसे है ?
अथवा
कहानी में संवादों का कितना महत्व है ?
प्रश्न-4 निम्न में प्रश्नों में क से एक व ख से एक प्रश्न का उत्तर लिखिए l 3 +2 = 5
क – उल्टा पिरामिड शैली किसे कहते है ? 3
अथवा
संपादकीय लेखन क्या है ?
ख- कार्टून कोना किसे कहते है ? अथवा
ब्रेकिंग न्यूज़ का क्या आशय है ?
खंड – ख पाठ्य पुस्तक आरोह व वितान
प्रश्न-5-निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 3X2=6
क.- उषा कविता में गौर झिलमिल देह किसकी है ? आशय स्पष्ट कीजिए |
ख- बालक द्वारा चाँद मांगने की ज़िद पर माँ क्या करती है ? रुबाइयाँ के आधार पर अपने शब्दों में उत्तर दीजिए |?
ग-तुलसीदास को अपने युग की आर्थिक स्थिति की अच्छी पहचान थी कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए|
प्रश्न-6 निम्नलिखित गद्य खंड से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 3x3=9
क.जाति प्रथा भारतीय समाज में बेरोजगारी व भुखमरी का भी एक कारण कैसे बनती रही है ख.‘पहलवान की ढोलक कहानी के आधार पर बताइए कि महामारी फैलने के बाद सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य में क्या अंतर था?
ग नमक कहानी में भारत पाकिस्तान की जनता के आरोपित भेदभावों के बीच मुहब्बत का नमकीन स्वाद घुला हुआ है कैसे ?
घ.- लुट्टन पहलवान ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मेरा गुरु कोई पहलवान नहीं , यही ढोल है |
प्रश्न-7 -वितान पर आधारित तीन अंक का एक व दो अंक से एक प्र्शन का उत्तर लिखिए 3+2 = 5
क पुरातत्व के किन चिह्नों के आधार पर आप यह कह सकते हैं कि-“सिंधु सभ्यता ताकत से शासित होने की अपेक्षा समझ से अनुशासित सभ्यता थी।”
अथवा
ऐन की डायरी उसकी निजी भावनात्मक उथल-पुथल का दस्तावेज भी है।’-इस कथन की विवेचना कीजिए।
ख- सिंधु घाटी सभ्यता को जल-संस्कृति कह सकते हैं ? कैसे ?
अथवा
अज्ञातवास पर जाने के लिए ऐन कपड़ों की व्यवस्था कैसे करती है?
५.
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 6, पोखरीपुट भुवनेश्वर
अभ्यास प्रश्न पत्र- term -2
कक्षा बारहवीं
समय-2 घंटे विषय- हिंदी (केन्द्रिक) पूर्णांक-40
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सामान्य निर्देश-
● प्रश्न पत्र में 2 खंड है अ और ब
● खंड अ में रचनात्मक लेखन संबंधी प्रश्न दिए गए हैं।
● खंड ब में पाठ्यपुस्तक संबंधित प्रश्न दिए गए हैं।
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(खंड -अ)
प्रश्न-1- निम्नलिखित अप्रत्याशित विषयों में से किसी एक पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेखन करिए। 1 X 5 =5
क-. अचानक जब हमारी मेट्रो रूक गई
ख- भारत का अन्नदाता दुख से घिरा हुआ है
ग-मेरी पहली हवाई यात्रा |
प्रश्न-2- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर औपचारिक पत्र लिखिए । 1 X 5 =5
क कुछ लोगों के मत में मनोरंजन चैनलों से प्रसारित होने वाले पारिवारिक सीरियलों की कहानियाँ वास्तविकता से दूर होती हैं। इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए |
अथवा
ख- आपके क्षेत्र की सड़के टूट-फूट गई हैं जिससे आने-जाने वालो को बहुत कठिनाई हो रही है। सड़कों की दुर्दशा पर चिंता व खेद प्रकट करते हुए नगरपालिका के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
प्रश्न-3- निम्न प्रश्नों में से कसे एक व खसे एक प्रश्न का उत्तर लिखिए l 3 +2 = 5
क-कहानी में कथानक क्या है? उदाहरण देकर समझाइए।
अथवा
रंगमंच प्रतिरोध का सबसे सशक्त माध्यम है ,क्यों कहा गया है ?
ख- नाटक साहित्य की अन्य विधाओं से अलग कैसे है?2
अथवा
कहानी रचना की विशेषताएं स्पष्ट कीजिये|
प्रश्न-4 निम्न में प्रश्नों में क से एक व ख से एक प्रश्न का उत्तर लिखिए l 3 +2 = 5
क – विशेष लेखन को उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिये?3
अथवा
फीचर को आत्मनिष्ठ लेखन कहने के कारणों को स्पष्ट कीजिये
ख- संपादकीय लेखन क्या है?
अथवा
समाचार कैसे लिखा जाता है?
खंड – ख पाठ्य पुस्तक आरोह व वितान
प्रश्न-5-निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 3X2=6
क.- 'कवितावली'- के पठित कवित्तों के आधार पर सिद्ध कीजिए कि तुलसीदास को अपने युग की आर्थिक विषमताओं की अच्छी समझ थी|
ख- फिराक की रुबाईयों में आए बिंबों को स्पष्ट कीजिए ।
ग- कविता के किन उपमानो को देखकर यह कहा जा सकता है की ‘उषा; कविता गाँव की सुबह का गतिशील शब्दचित्र है ?
प्रश्न-6 निम्नलिखित गद्य खंड से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 3x3=9
क. लेखक के मत से दासता की व्यापक परिभाषा क्या है ? श्रम विभाजन और जाति प्रथा के आधार पर लिखिए |
ख.‘पहलवान की ढोलक कहानी के आधार पर बताइए कि महामारी फैलने के बाद सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य में क्या अंतर था?
ग-‘नमक’ कहानी भारत – पाक के विभाजन के बावजूद मानवीय भावनाओं की समानता की कथा है | टिप्पणी कीजिए |
घ.- डॉ आंबेडकर के आदर्श समाज की दो विशेषताओं को लिखिए |
प्रश्न-7 -वितान पर आधारित तीन अंक का एक व दो अंक से एक प्र्शन का उत्तर लिखिए 3+2 = 5
क ऐन की डायरी अगर एक ऐतिहासिक दौर का जीवंत दस्तावेज़ है, तो साथ ही उसके निजी सुख-दुख और भावनात्मक उथल-पुथल का भी। इन पृष्ठों में दोनों का फ़र्क मिट गया है।” विवेचना करें |
अथवा
टूटे-फूटे खंडहर, सभ्यता और संस्कृति के इतिहास के साथ-साथ धड़कती जिंदगियों के अनछुए समयों के भी दस्तावेज़ होते हैं-इस कथन का भाव स्पष्ट कीजिए।
ख-किन आधारों पर कहा जा सकता है कि सिंधु सभ्यता में राजतंत्र नहीं था ?
अथवा
ऐन फ्रैंक की डायरी को एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज क्यों माना जाता है?