केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 73 वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूँज
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने 73 वें गणतंत्र दिवस को भौतिक एवं आभासी माध्यम से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा देश के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम-प्रभारी व मंच-संचालिका प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती युक्ता राठी द्वारा बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया।
शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं के छात्र अक्षत भट्ट एवं छात्रा अनुष्का भट्ट द्वारा सूर्य नमस्कार तथा योग का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया । विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने गूगल मीट के माध्यम से घर पर तथा शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने विद्यालय में बड़े मनोयोग के साथ सूर्य-नमस्कार किया। कक्षा 12वीं के छात्र अमित फर्स्वान तथा कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नेहा सेंजवाल ने अपनी मधुर वाणी में देशभक्ति- गीत के माध्यम से शहीदों की यश गाथा का गुणगान किया। कक्षा नौवीं की छात्रा सान्वी तथा कक्षा सातवीं की छात्रा सांची ने अपने भाषण के माध्यम से संविधान की विशेषताएँ तथा गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती प्रिया की देख-रेख में ‘वेस्ट टू बेस्ट या वेस्ट टू वेल्थ’ कार्यक्रम को पीपीटी के माध्यम से गूगल मीट पर दर्शाया गया, जिसमें बच्चों द्वारा व्यर्थ चीजों का उपयोग कर विभिन्न वस्तुएं एवं उनकी पेंटिंग्स दिखाई गईं और बच्चों ने न केवल सब ध्यान से देखा बल्कि स्वयं भी ऐसे ही रचनात्मक कार्य करने की उत्सुकता दिखाई । कक्षा आठवीं के छात्र ध्रुव पंत ने विज्ञान-अध्यापक श्री आज़ाद सिंह के मार्गदर्शन में ‘वीरगाथा गैलंट्री पुरस्कार’ के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने परमवीर चक्र ,महावीर चक्र ,वीर चक्र ,अशोक चक्र ,कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से समझाया। हिंदी-शिक्षक श्री घनश्याम शर्मा ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में बताया कि हम सब मिलकर प्रयास करें तो देश फिर से जगत में विश्व गुरु कहलाएगा ।
विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर की ओजस्वी वाणी में देशभक्ति की भावना ही मुखर रही । उन्होंने ‘करो याद, है उनकी बारी’ कविता के माध्यम से सम्पूर्ण वातावरण में शहीद देशभक्तों की कभी न भूलने वाली यादों को फिर से ताज़ा कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार प्रगतिशील रहने और अपनी उपलब्धियों में निरंतर इज़ाफ़ा करने की प्रेरणा दी।
प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती प्रिया के निर्देशन में छोटे-छोटे बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने गीत तथा कविता बड़े हर्ष व उल्लास के साथ प्रस्तुत किए। छात्राएँ मानसी , पविका, सांची, खुशी ने गीत और कविताओं के माध्यम से छोटे-बड़े सभी में देशभक्ति की भावना का संचार किया । इन नन्हें-नन्हें बच्चों ने हिंदुस्तान की धरती की गरिमा को बनाए रखने की प्रेरणा के साथ माहौल को देशभक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण तकनीकी योगदान श्री आशीष नेगी, श्री प्रदीप, श्री सचिन सनवाल, श्री रवि ,श्री नितिन का रहा और सम्पूर्ण कार्यक्रम में लुभावनी साज-सज्जा कला शिक्षक श्री सुज़ीत कुमार द्वारा की गई।
श्री पराग, श्री सुमित अंतिल, श्रीमती हेमलता , श्री हरभगवान, श्रीमती रेखा, सुश्री श्रद्धा , सुश्री मधु, श्रीमती किरण सहित समस्त शिक्षकगण का कार्यक्रम की कामयाबी में काफ़ी योगदान रहा।
प्राथमिक शिक्षक श्री अजय कुमार ने कार्यक्रम के सफल संचालन में जिन-जिन का योगदान था, उनके लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।