ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Saturday, 22 February 2020

केविएस में प्रातःक़ालीन सभा

CHAPTER X
प्रातः कालीन सभा
MORNING ASSEMBLY
अनुच्छेद 92
Article 92.
सभी केंद्रीय विद्यालयों में समान प्रार्थना और वर्दी होगी ।
All KendriyaVidyalayas shall have a common prayer and a common uniform.
(A) प्रातः कालीन सभा / Morning Assembly –विद्यालय के दिन का आरंभ प्रातः कालीन सभा से होना चाहिए । सभी विद्यार्थी ,शिक्षक और प्राचार्य इसमें शामिल हों ।
The school day shall begin with the Morning Assembly. All students, teachers and the Principal shall attend the Assembly.
(i) प्रातः कालीन सभा का आरंभ समान प्रार्थना से हो जिसमें एक संस्कृत श्लोक होगा ।
The morning Assembly shall begin with the common prayer which shall include a Sanskrit Shloka
‘असतोमासदगमय, तमसोमाज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय’
इसके बाद प्रार्थना और उसके बाद एक और संस्कृत श्लोक का उच्चारण होगा followed by the prayer in Hindi and shall end with another shloka

‘ओ३म् सहनाववतु सहनौभुनक्तु, सहवीर्यं करवावहै, तेजस्विनावधीतमस्तु माविद्विषावहै।ओ३म् शांतिः! शांतिः! शांतिः!।।

(ii) प्रार्थना के बाद निम्नलिखित गतिविधियाँ होंगी ।
The prayer shall be followed by
(1)  छात्र प्रतिज्ञा Students pledge
(2) आज का विचार Thought for the day
(3) अन्य गतिविधियाँ जैसे दैनिक / साप्ताहिक समाचार,शिक्षक व विद्यार्थी द्वारा वार्ता Other activities like daily/weekly news, talks by students and teachers

(4)  लघु प्रश्नोत्तरी / नैतिक वार्ता Quiz/moral talk

(5)  मौन प्रार्थना Silent prayer for two minutes

(6) राष्ट्रगान The National Anthem

(7) प्रयाण गीत द्वारा सभा विसर्जन / marching song on dispersal
(iii) प्राचार्य निश्चित करेंगे कि संबंधित शिक्षकों की निगरानी में सम्पूर्ण प्रार्थना सभा विद्यार्थियों द्वारा सम्पन्न की जाएगी। विभिन्न सदनों को प्रार्थना सभा को सम्पन्न करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। समान प्रार्थना अनुलग्नक XXX में दी गई है।
The principal shall ensure that the Morning Assembly is managed and organized by students themselves under the overall guidance and supervision of the concerned teachers. Various Houses shall be given the responsibility of organizing the Assembly on a rotation basis. The common prayer shall be as given in Appendix-XXX
प्रार्थना
ओ३म्
 असतो  मा सदगमय
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मा अमृतम गमय

दयाकर दान विद्या का हमें परमात्मा देना
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना
हमारे ध्यान में आओ प्रभु आँखों में बस जाओ,
अंधेरे दिल में आकर के परम ज्योति जगा देना ।
बहा दो ज्ञान की गंगा दिलों में प्रेम का सागर,
हमें आपस में मिलजुल कर प्रभु! रहना सिखा देना ।
हमारा धर्म हो सेवा हमारा कर्म हो सेवा ,
सदा ईमान हो सेवा व सेवकजन बना देना ।
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना ,
वतन पर जान फिदा करना प्रभु!  हमको सिखा देना

   ‘ओ३म् सहनाववतुसहनौभुनक्तु ,सहवीर्यं करवावहै , तेजस्विनावधीतमस्तु ।
माविद्विषावहै ।ओ३म् शांतिः! शांतिः! शांतिः!।।
(iv)  विद्यार्थी प्रार्थना के बाद निम्नलिखित प्रतिज्ञा लेंगे:
The students shall take the following pledge after the prayer:
“भारत हमारा देश है! हम सब भारतवासी  भाई- बहन है ! हमें अपना देश प्राणों से भी प्यारा है ! इसकी समृद्धि और विवध संस्कृति पर हमें गर्व है ! हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न सदा करते रहेंगे! हम अपने माता-पिता शिक्षकों और गुरुजनों का सदा आदर करेंगे और सबके साथ शिष्टता का व्यवहार करेंगे! हम अपने देश और देशवासियों के प्रति वफादार रहने की प्रतिज्ञा करते हैं! उनके कल्याण और समृद्धि में ही हमारा सुख निहित है !
जय हिंद
“India is my country and all Indians are my brothers and sisters. I love my country and I am proud of its rich and varied heritage. I shall always strive to be worthy of it. I shall give respect to my parents, teachers, class-mates and elders and treat everyone with courtesy. To my country and my people, I pledge my devotion. In their well-being and prosperity alone, lies my happiness.
-Jai Hind.
(B) के वि सं प्रतिज्ञा KVS Pledge
के वि सं (मुख्यालय) , क्षेत्रीय कार्यालय , ज़ीट और केंद्रीय विद्यालय संगठन के सभी कर्मचारी के वि सं  के स्थापना दिवस 15 दिसंबर के अवसर पर हर वर्ष के वि सं की प्रतिज्ञा लेंगे । प्रतिज्ञा अनुलग्नक  XXXVII  में दी गई है ।
All the staff members of the KVS(Hq.) ROs, ZIETs and Kendriya Vidyalayas, irrespective of their scale & grade shall take the Pledge on the KVS Foundation Day, 15th Dec. every year. The text of the Pledge is given in Appendix XXXVII
APPENDIX –XXXVII
संकल्प
हम केंद्रीय विद्यालय संगठन के सदस्य, भारत को एक सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र बनाने हेतु निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ लेते हैं। देश को उन्नित के चरम शिखर पर प्रतिष्ठित करने के लिए हम सत्यिनष्ठा से अपने कतर्व्यों का पालन करेंगे। अपने कार्यों एवं सेवाभाव द्वारा देशवासियों के हृदय में देश भक्त तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के प्रति श्रद्धा भाव उत्पन्न करने की शपथ लेते हैं।आज केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर हम देश और देशवासियों के विकास और उत्थान हेतु सम्पूर्ण निष्ठा एवं समपर्ण भाव से कार्य करने का दृढ़ संकल्प करते हैं।

THE PLEDGE

We, the members of Kendriya Vidyalaya Sangathan, solemnly pledge to work selflessly toward making India a strong and prosperous Nation. We shall discharge our duties conscientiously to take our county to greater heights of sparkling achievements. We pledge to inculcate patriotism as well as cultural and ethical values among our countrymen through our services and actions. On KVS foundation day, today we commit ourselves with dedication and devotion towards the betterment and development of our country and countrymen.
(C) समान वर्दी Common Uniform
   केंद्रीय विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों की वर्दी एक समान होगी । लड़कों और लड़कियों के लिए वर्दी का पैटर्न अनुलग्नक XXXI में दिया गया है । सभी विद्यार्थी विद्यालय वर्णित वर्दी पहन कर ही आएँगे जो विद्यार्थी वर्दी में न आएँ उन्हे बातचीत द्वारा समझाकर प्रेरित करें । यदि आवश्यकता पड़े तो अभिभावकों को विद्यार्थियों को वर्दी में भेजने की जिम्मेदारी से अवगत करवाएँ ।
All students of Kendriya Vidyalayas shall have a common uniform. The pattern of the uniform for boys and girls shall be as specified in Appendix- XXXI.
All students shall come to school invariably in the prescribed uniform. Cases of default, if any, observed in a Vidyalaya, shall be dealt with a personal and persuasive manner. The parents, if necessary, shall be reminded of their responsibility to send their wards in proper uniform.
(D) समान बैज़ Common Badge
सभी विद्यार्थी वर्दी हिंदी और अंग्रेज़ी में लिखा हुआ एक समान बैज पहनेंगे । यह या तो कढ़ाई किया हुआ हो या छपा हुआ हो । All students shall wear a common badge either embroidered on the uniform or printed with the words written in Hindi and English
KendriyaVidyalaya_____________________________( name of station)
केंद्रीय विद्यालय ________________________________( स्टेशन कानाम )

Crest of the Sangathan(Refer 94PthP BOG)



Description of the logo
Elements- Rising Sun, Books, Flying Birds
Composition- Symmetrical, radiating, dynamic, concentric, united Symbolism- Sun is energy, source of life, It symbolized wisdom, clarity, discipline, authority. Books stand for literacy, education, knowledge, information, accessibility, collection, independence etc. Flying birds are suggestive of freedom, migration, imagination, space, high altitude, lightness, fluency, mastery. Colours of national flag are symbolic of unity in diversity.

हिरणमयेनपात्रेण सत्यस्यापिहितं मुखम!
तत् त्वं पूषन्नपावृणु सत्यधर्माय दृष्टये!!
(ईशावास्योपनिषद्)
हे प्रभु ! सांसारिक चमक-दमक व सांसारिक सुखद आकषर्णों से सत्य का मुख ढका हुआ है।हे प्रकाशमान सवर्पोषक! उस भौतिक आकषर्ण के पर्दे को हटाओ ताकि मुझे सत्य धर्म का ज्ञान प्राप्त हो सके और मैं परमसत्य को देख सकूँ ! 

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...